MP Board 12th Toppers List 2023 (OUT): मौली नेमा ने किया टॉप, क्लास 12 टॉपर्स के नाम, पास परसेंटेज, डिस्ट्रिक्ट वाइज लिस्ट यहां देखें

MP Board 12th Toppers List 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) 10वीं और 12वीं के परिणाम 25 मई को दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिया गया है. छात्र मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास 12 टॉपर्स का नाम, पास परसेंटेज, डिस्ट्रिक्ट वाइज लिस्ट यहां देख सकते है.

मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास 12 टॉपर्स का नाम, पास परसेंटेज, डिस्ट्रिक्ट वाइज लिस्ट यहां देखें
मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास 12 टॉपर्स का नाम, पास परसेंटेज, डिस्ट्रिक्ट वाइज लिस्ट यहां देखें

MP Board 12th Toppers List 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) 10वीं और 12वीं के परिणाम 25 मई को दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिया गया है. इसके संदर्भ में बोर्ड की ओर से एक प्रेस रिलीज़ जारी कर जानकारी दी गयी है. 

Also Check;

Check MP Board (MPBSE) 10th Result 2023 – Declared (Result Available Here)

Check MP Board (MPBSE) 12th Result 2023 – Declared (Result Available Here)

MP Board Class 12 Results 2023: मौली नेमा ने किया टॉप:

2022 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 634350 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 629381 परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 457066 छात्रों ने 72.72 प्रतिशत के कुल औसत परिणाम के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की.

Career Counseling

मध्य प्रदेश बोर्ड ने एमपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के लिए तारीख और समय की पुष्टि करते हुए एक ऑफिसियल प्रेस नोट जारी किया है. रिजल्ट 25 मई को दोपहर 12:30 बजे एमपी बोर्ड रिजल्ट लिंक mpresult.nic.in पर एक्टिवेट कर दिए जायेगे. 

लड़कियों का पास प्रतिशत 58.75 और लड़कों का पास प्रतिशत 52 रहा है. मौली नेमा ने 12वीं कक्षा में टॉप रैंक हासिल की है, उसके बाद सोनाक्षी परमार और समिता वर्मा ने दूसरी रैंक और आर्या ने तीसरी रैंक हासिल की है.

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल, की कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा मे उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

जिन छात्रों को अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं मिला है, वे छात्र निराश न होकर पुनः प्रयास करें, सफलता अवश्य मिलेगी।

आप… pic.twitter.com/w4c0pXjjJM

— इन्दरसिंह परमार (@Indersinghsjp) May 25, 2023

Also Check;

एमपी बोर्ड 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2023:

MP Board 12th Result 2023: 8.42 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. एमपीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 2023 में कुल 55.28% छात्रों ने सफलता हासिल की है. लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने 58.75% पास प्रतिशत हासिल किया है, जबकि लड़कों को केवल 52% अंक मिले हैं.

मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2023 में 55.28% स्टूडेंट्स पास हुए है.

रैंक 

स्टूडेंट्स के नाम 

अंक

1

मौली नेमा

489

2

 सोनाक्षी परमार और समिका वर्मा

487

3

 आर्या झिरा

486

4

 श्रुति श्रीवास्तव और हुसैन खान

484

5

 दीक्षिता जैन

483

Also Check;

एमपी बोर्ड 12th रिजल्ट 2023 स्टैट्स:

एमपी बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. छात्र नीचे दी गयी टेबल के माध्यम से उपस्थित, उत्तीर्ण, अनुत्तीर्ण और कुल पास परसेंटेज देख सकते है. 

इवेंट्स 

स्टैट्स 

परीक्षा में शामिल कुल छात्र 

727044

कुल पास स्टूडेंट्स 

401366

फेल स्टूडेंट्स 

 

कुल पास परसेंटेज 

55.28% 

लडकों का पास %

52 %

लड़कियों का पास %

58.75 %

एमपी बोर्ड 12th आर्ट्स टॉपर्स लिस्ट 2022:

वर्ष 2022 में, इशिता दुबे ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं रोशिता सिंह और अनुज दीक्षित ने दूसरी रैंक हासिल की. पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते है. 

रैंक 

छात्र का नाम 

1

इशिता दुबे

2

रोशिता सिंह

2

अनुज दीक्षित

3

सजल सिंह 

एमपी बोर्ड 12th साइंस टॉपर्स लिस्ट 2022:

पिछले वर्ष, प्रगति मित्तल ने प्रथम रैंक हासिल करके एमपी बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2023 में टॉप किया था. उनके बाद लक्ष्यदीप धाकड़ और आयुष तिवारी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया था.

रैंक 

छात्र का नाम 

1

प्रगति मित्तल

2

लक्षदीप धाकड़

3

आयुष तिवारी

एमपी बोर्ड 12th टॉपर्स लिस्ट 2022:

वर्ष 2022 में खुशबू शिवहरे और हर्षिता पांडे ने पहली रैंक हासिल की. आप टॉपर्स की पूरी लिस्ट यहां देख सकते है.

रैंक 

स्टूडेंट्स का नाम 

1

खुशबू शिवहरे

1

हर्षिता पाण्डेय

2

रितु उपाध्याय

2

कशिश बलेजा

3

नीलम थडानी

एमपी बोर्ड कक्षा 12 टॉपर्स की सूची 2020:

नीचे दी गई लिस्ट में उन छात्रों के नाम शामिल किये गए है जिन्होंने गणित, विज्ञान, वाणिज्य, मानविकी, कृषि और ललित कला में प्रथम रैंक हासिल की. टॉपर का नाम उनके द्वारा प्राप्त अंक आप यहां देख सकते है.

रैंक

टॉपर्स के नाम 

अंक 

स्ट्रीम 

1

प्रिया आत्माजा

495

मैथ 

1

अनुष्का गुप्ता

490

साइंस-बायोलॉजी 

1

मुफ्चल अरवीवाला

487

कॉमर्स 

1

ख़ुशी सिंह 

486

मानविकी (Humanities) 

1

गौरव ओझा

483

एग्रीकल्चर

1

शुभांशी मिश्रा

444

फाइन आर्ट और होम साइंस 

इसे भी पढ़ें:

MPBSE 10th, 12th Board Result 2023: देखें एमपी बोर्ड रिजल्ट Digilockers, Umang App, IVRS और SMS के जरिये

MP Board Result 2023 Date and Time Confirmed: 25 मई को 12:30 बजे जारी होगा MP Board रिजल्ट, इन आसान स्टेप्स से देखें अपना स्कोर कार्ड

JAC 10th Toppers List 2023: 490 अंको के साथ श्रेया सोनगिरी ने किया दसवीं टॉप, टॉपर्स के नाम, पास परसेंटेज, सिटी और स्कूल-वाइज डिटेल्स सहित सब कुछ

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play