MP Board 10th,12th Result 2023 Live Updates: एमपी बोर्ड 12वीं में मौली ने तो 10वीं में मृदुल ने किया टॉप, ये रहा Result Link

MPBSE 10th,12th Result Live Updates: एम पी बोर्ड का रिजल्ट आज दोपहर 12;30 बजे घोषित कर दिया है . ये रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresult.nic.in  पर घोषित हुआ आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपन रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड 12वीं में मौली ने तो 10वीं में मृदुल ने किया टॉप ये रहा पूरा डेटा  

MP Board 10th,12th Result 2023 Today: MPBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज  आएगा
MP Board 10th,12th Result 2023 Today: MPBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज आएगा

MP Board 10th,12th Result Latest News: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( MPBSE) आज दोपहर 2 बजे 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए है. इस संबंध में बोर्ड ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. ये नतीजे बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresult.nic.in  साथ ही जागरण जोश पर भी चेक किये जा सकेंगे.  नतीजे एक कांफ्रेंस के माध्यम से घोषित किये जायेंगे. जिसके बाद ये परिणाम ऑनलाइन चेक किये जा सकेंगे.  

 

Check MP Board (MPBSE) 10th Result 2023 – Declared (Result Available Here)

Check MP Board (MPBSE) 12th Result 2023 – Declared (Result Available Here)

01:50 -------------------MP Board 12th Toppers List 2023

टॉपर्स के नाम 

स्ट्रीम 

मार्क्स प्राप्त 

मौली नेमा 

आर्ट्स 

489

सोनाक्षी परमार 

आर्ट्स

487

समीका वर्मा 

आर्ट्स

487

आर्या झिरा 

आर्ट्स

486

नारायण शर्मा 

साइंस -मैथ्स 

488

गौरव मौर्या 

साइंस -मैथ्स

486

01:30 -------------------MP Board 10th Toppers List 2023

टॉपर्स के नाम 

प्राप्त अंक 

मृदुल पाल 

494

प्राची गडवाल 

493

कीर्ति प्रभा मिश्रा 

493

स्नेहा लोधी 

493

अनुभव गुप्ता 

492

अभिषेक परमार 

492

उन्नति अग्रवाल 

492

आस्था सिंह 

492

राधा साहू 

492

सुधिक्षा कटारे 

492

प्रिया ठाकरे

492

01:05-------------------MP Board class 12th Data 2023 

  • कक्षा 12 – 55.28 प्रतिशत
  • लड़के पास प्रतिशत: 52 प्रतिशत
  • लड़कियां पास प्रतिशत: 58.75 प्रतिशत
  • कक्षा 12वीं पंजीकृत: 729426
  • कक्षा 12वीं की परीक्षा: 727044
  • कक्षा 12वीं पास: 401366
  • कक्षा 12वीं पास प्रतिशत: 55.28%

01:00-------------------MP Board class 10th Data 2023

  • कक्षा 10 पास प्रतिशत- 63.29 प्रतिशत
  • लड़के : 60.26 प्रतिशत
  • लड़कियां : 66.47 फीसदी
  • इस वर्ष एमपी बोर्ड परीक्षा 2023 में 63.29% नियमित छात्र और 17.11% स्वाध्याय छात्र पास हुए हैं।

12:30-------------------MP Board Data 2023 

  • MP Board 12th Result 2023: 8.42 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, एमपीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 2023 में कुल 55.28% छात्रों ने सफलता हासिल की है।

    लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने 58.75% पास प्रतिशत हासिल किया है, जबकि लड़कों को केवल 52% अंक मिले हैं।
  • एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल कुल 9.46 लाख छात्र शामिल हुए। कुल पास प्रतिशत 63.29% है। लड़कों ने 60.26% पास प्रतिशत हासिल किया, जबकि लड़कियों ने 66.47% के उल्लेखनीय पास प्रतिशत के साथ बेहतर प्रदर्शन किया।
  • एमपी रिजल्ट 2023 में इस साल कक्षा 10 की टॉपर मृदुल पाल हैं
  • एमपी बोर्ड 10वीं के नतीजे में इंदौर की प्राची गढ़वाल, सोनी की कृति प्रभा, नरसिंहपुर की स्नेहा लोधी दूसरे नंबर पर
  • एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल कुल 9.46 लाख छात्र शामिल हुए। कुल पास प्रतिशत 63.29% है। लड़कों ने 60.26% पास प्रतिशत हासिल किया, जबकि लड़कियों ने 66.47% के उल्लेखनीय पास प्रतिशत के साथ बेहतर प्रदर्शन किया

25 मई 2023, 12:00 बजे---------mp board 10th result 2023 link check online

  • एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं
  • मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2023 10वीं/12वीं पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • एमपी बोर्ड परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए, एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 का स्क्रीनशॉट लें।

25 मई 2023, 11:30 बजे---------शिक्षा मंत्री के पहुँचते ही शुरू होगी board of secondary education madhya pradesh प्रेस कांफ्रेंस

एम पी बोर्ड की प्रेस कांफ्रेंस शिक्षा मंत्री के पहुँचने के बाद किसी भी समय शुरू हो सकती है. जिसके बाद रिजल्ट घोषित किये जायेंगे.  

Career Counseling

25 मई 2023, 11:30 बजे---------12 बजे शुरू होगी प्रेस कांफ्रेंस 

MP Board result के लिए कुछ ही देर में प्रेस कांफ्रेंस शुरू होने वाली है. छात्र अपने रिजल्ट से जुड़े डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड आदि अपने पास सुरक्षित रख लें क्योंकि  रिजल्ट देखने के लिए इसकी जरूरत हो सकती है  

25 मई 2023, 11:00 बजे---------- website से कैसे देखें रिजल्ट 

  • एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं
  • मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2023 10वीं/12वीं पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • एमपी बोर्ड परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए, एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 का स्क्रीनशॉट लें।

25 मई 2023, 09:00 बजे-------------- कब शुरू होगी प्रेस कांफ्रेंस 

एमपी बोर्ड की प्रेस कांफ्रेंस 12 बजे शुरू हो सकती है इस बार रिजल्ट को स्कूल शिक्षा मंत्री इन्द्रसिंह परमार के द्वारा जारी किया जायेगा. रिजल्ट लिंक प्रेस कांफ्रेंस  के बाद एक्टिव होगा. रिजल्ट लिंक एक्टिव होते ही इसकी सूचना हम  यहाँ आपको सबसे पहले देंगे. 

25 मई 2023, 08:30 बजे---------- mp board 12th result 2023 link

mpbse.nic.in

mpresult.nic.in  

mpbse.mponline.gov.in

www.jagranjosh.com    

25 मई 2023, 07:30 बजे----------- आज आयेंगे एम पी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे 

आज दोपहर 12:30 बजे एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किये जायेंगे, ये नतीजे mpbse.nic.in और mpresult.nic.in    

24 मई 2023, 07:00 बजे----------- ऑफिसियल सर्वर डाउन होने की संभावना 

कल एमपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होगा ये रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर घोषित होगा लेकिन इस बार एमपी बोर्ड में 19 लाख  अधिक  बच्चों का रिजल्ट एक साथ घोषित होगा जिससे ये संभावना है कि बोर्ड का सर्वर कल डाउन हो सकता है जिसके कारण छात्रों को ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने में समस्या हो सकती है ऐसी स्थिति में आप जागरण जोश पर दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर के अपना रिजल्ट देख सकते हैं.  यहाँ आप बिना किसी समस्या के अपना रिजल्ट देख पाएंगे. रिजल्ट लिंक कल सुबह उपलब्ध होगा तब तक के लिए आप इस पेज को सेव कर सकते हैं.      

24 मई 2023, 06:00 बजे------------ स्कूली शिक्षा मंत्री घोषित करेंगे रिजल्ट 

मध्‍य प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवी कक्षा का परिणाम 25 मई को दोपहर 12.30 बजे माध्‍यम‍िक शिक्षा मंडल मुख्‍यालय के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित आडिटोरियम में स्‍कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार जारीघोषित किया जायेगा जिसके बाद रिजल्ट लिंक एक्टिव होगा ।

24 मई 2023, 05:00 बजे-------------पिछले वर्षों में 12वीं परीक्षा का ये था आंकड़ा 

वर्ष

कुल उपस्थित छात्र

पास होने वाली लड़कियों का प्रतिशत 

पास होने वाले लड़कों का प्रतिशत 

2021

6,60,682

100

100

2020

6,64,504

-

-

2019

7.5 lakh

76.31

68.94

2018

7,65,358

72.33

64.39

2017

7,13,262

69.47

70.07

2016

7,70,884

73.78

65.81

2015

7,24,592

69.42

63.3

24 मई 2023, 04:00 बजे--------पिछले वर्ष 10वीं में पास में ये था आंकड़ा 

वर्ष

परीक्षा में उपस्थित छात्रों की संख्या 

लड़कों के पास होने का प्रतिशत 

लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 

2021

9,14,079

100

100

2020

8,93,336

60.09

66

2019

7,32,319

59.15

63.69

2018

8,19,929

64.09

69.34

2017

10,19,224

50.71

51.02

2016

11,24,000

56.33

51.78

2015

11,24,592

47.56

48

24 मई 2023, 03:00 बजे ------- SMS से कैसे देखें एमपी बोर्ड का रिजल्ट?

छात्र SMS से भी अपना एमपी बोर्ड का रिजल्ट चेक कर सकते हैं , इसके लिए छात्रों को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा 

 स्टेप-1 : छात्र 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए MPBSE10 (स्पेस) रोल नंबर टाइप करें।

 स्टेप-2 : 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए MPBSE12 (स्पेस) रोल नंबर।

स्टेप-3 :  इस मैसेज को 56263 पर भेजें।

अब इसी मोबाइल नंबर पर बोर्ड द्वारा  रिजल्ट एक संदेश के रूप में भेजा जाएगा।

24 मई 2023, 01:35 बजे--------डिजीलॉकर से कैसे देखें एमपी बोर्ड का रिजल्ट?

छात्र एमपी बोर्ड का अपना रिजल्ट डिजीलॉकर  के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं . इसके लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं -

स्टेप-1 : एप स्टोर से डिजिलॉकर डाउनलोड करें या अपने वेब ब्राउजर पर digilocker.gov.in को एक्सेस करें।
स्टेप-2 : अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें।
स्टेप-3 : एमपी बोर्ड रिजल्ट टैब पर जाएं।
स्टेप-4 : पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें, यदि कोई हो।
स्टेप-5 : अपनी एमपी बोर्ड मार्कशीट और सर्टिफिकेट एक्सेस करें।
स्टेप-6 : इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें। 

24 मई 2023, 12:15 बजे -------- एमपी बोर्ड का रिजल्ट कहाँ चेक किया जा सकता है ?

 बोर्ड द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बोर्ड 10वीं और 12वीं  परीक्षाओं के रिजल्ट एक साथ 25 मई को दोपहर 12:30 बजे बोर्ड के मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से घोषित करेगा जिसके बाद रिजल्ट को ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकेगा इसके साथ ही रिजल्ट को  जागरण जोश की वेबसाइट पर भी देखा जा सकेगा. रिजल्ट को उम्मीदवार बिना इन्टरनेट के भी sms के माध्यम से देख सकेंगे इसके साथ ही डिजीलॉकर भी उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने और मार्कशीट देखने की सुविधा भी देगा.  हम यहाँ आपको रिजल्ट लिंक के साथ है अलग-अलग तरीकों से रिजल्ट चेक कर ने का तरीका भी बतायेंगे.      

mpbse.nic.in

mpresult.nic.in  

mpbse.mponline.gov.in

www.jagranjosh.com    

24 मई 2023, 10.30 बजे----------नतीजे केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी होंगे.

नतीजे केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी होंगे अर्थात छात्र अपने परिणाम बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर या जागरण जोश की वेबसाइट पर देख सकेंगे इसके अतिरिक्त SMS और डिजीलॉकर की सुविधा के माध्यम से भी नतीजे देखे जा सकेंगे. कोई भी नतीजा किसी पेपर या मैगजीन में प्रकाशित नहीं होगा    . 

24 मई 2023, 9.30बजे----------प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जारी होंगे नतीजे

एम पी बोर्ड के नतीजे प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जारी किये जायेंगे. प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन बोर्ड के ऑफिस में 25 मई 2023 को दोपहर 12.30 बजे किया जाएगा.  नतीजों को स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री द्वारा जारी किया जाएगा.

23 मई 2023, 8.30बजे---------- जागरण जोश पर भी देख सकेंगे परिणाम 

बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ये रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट के अतिरिक्त जागरण जोश पर भी चेक किया जा सकेगा 

23 मई 2023, 8.15बजे------------ 25 मई को दोपहर 12:30 पर आएगा रिजल्ट.

एमपी बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने की तारीखें घोषित कर दी हैं एम पी बोर्ड का रिजल्ट 25 मई को दोपहर 12:30 पर घोषित किया जायेगा. बोर्ड की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुख्यालय में स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा जारी किया जाएगा        

23 मई 2023, 5.00बजे---------- पिछले 5 वर्षों के आंकडें, कैसा रहा है 10वीं का रिजल्ट?

साल 2022 - 59.54 फीसदी
साल 2021 - 100 फीसदी (कोरोना के कारण परीक्षा कैंसिल रही)
साल 2020 - 62.84 फीसदी
साल 2019 - 61 फीसदी
साल 2018 - 66.54 फीसदी   

23 मई 2023, 4.00बजे ---------- एक साथ जारी होंगे नतीजे 

इस बार भी एमपी बोर्ड 10वीं और 12वी के नतीजे एक साथ जारी करेगा. नतीजे एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जारी होंगे जिसमें राज्य के टॉपर्स के नाम भी घोषित किये जायेंगे.        

23 मई 2023, 11:00 बजे--------- 25 को आयेंगे नतीजे 

इस बार एमपी बोर्ड के नतीजे 25 मई को जारी किये जा सकते हैं, इस बार भी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे एक साथ जारी होंगे रिजल्ट को राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जारी किया जायेगा.         

8.30:---------------------पास होने के लिए लाने होंगे 33 प्रतिशत अंक 

एमपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे और जिन परीक्षार्थियों के इससे कम अंक आते हैं या जो परीक्षा में सफल नहीं होते हैं उनके पास पुनर्मूल्यांकन और कम्पार्टमेंट परीक्षा का ऑप्शन होगा.

6.30:---------------------- कौन से वेबसाइट से चेक कर सकते हैं रिजल्ट ?

  • mpbse.nic.in 
  • mpresult.nic.in

6.00:----------------------   आज घोषित हो सकती हैं रिजल्ट की तारीखें 

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख आज घोषित हो सकती हैं। सूत्रों के अनुसार, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के आफिस में आज शाम इसको लेकर एक बैठक होने जा रही है। बैठक के तुरंत बाद रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा। 

5.30:--------------- इस बार बोर्ड में परीक्षार्थियों को मिलेंगे बोनस नंबर?

जी हाँ इस बार एमपी बोर्ड में 12वीं के परीक्षार्थियों को बोनस अंक दिए जायेंगे. 12वीं के संस्कृत में चार अंक और हिंदी में एक अंक दिया जाएगा। इसी तरह भौतिकी में चार अंक व गणित में चार अंक मिलेंगे।    

5.00:--------------- 19 लाख परीक्षार्थियों का इन्तजार जल्द होगा खत्म 

इस बार की एमपी बोर्ड परीक्षा में 19 लाख से अधिक छात्र सम्मिलित हुए हैं और रिजल्ट जारी होने के बाद 19 लाख से अधिक छात्रों का इन्तजार खत्म हो जायेगा. रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. इस बार भी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा.      

4.30:---------------- कैसे देखें बिना इन्टरनेट के अपना रिजल्ट ?

छात्र बिना इन्टरनेट के भी अपना एमपी बोर्ड का रिजल्ट चेक कर सकते हैं , इसके लिए छात्रों को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा -

 स्टेप-1 : छात्र 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए MPBSE10 (स्पेस) रोल नंबर टाइप करें।

 स्टेप-2 : 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए MPBSE12 (स्पेस) रोल नंबर।

स्टेप-3 :  इस मैसेज को 56263 पर भेजें।

अब इसी मोबाइल नंबर पर बोर्ड द्वारा  रिजल्ट एक संदेश के रूप में भेजा जाएगा।

4.15:-----------------कब आ सकता है बोर्ड का रिजल्ट ?

 

एम पी बोर्ड का रिजल्ट अगले दो दिनों में कभी भी जारी किया जा सकता है. ये रिजल्ट 23 मई से 25 मई के बीच कभी भी आ सकता है. हालांकि विगत वर्षों में बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने से पूर्व रिजल्ट की तारीखों का ऐलान किया है, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी बोर्ड रिजल्ट जारी करने से पूर्व रिजल्ट की तारीखे घोषित करेगा.

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play