अलर्ट: पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर ने गेटमैन के 954 पदों हेतु आवेदन 20 अगस्त तक, ऑनलाइन आवेदन

पूर्वोत्तर रेलवे भर्ती (NER) गोरखपुर ने गेटमैन के पदों पर भर्ती के लिए संविदा के आधार पर भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

North Eastern Railway Gorakhpur recruitment 2018
North Eastern Railway Gorakhpur recruitment 2018

पूर्वोत्तर रेलवे भर्ती (NER) गोरखपुर ने गेटमैन के पदों पर भर्ती के लिए संविदा के आधार पर भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2018 हैं. उम्मीदवार आवेदन पत्र  ऑफ लाइन यानि डाक द्वारा भी भेज सकते हैं.

अधिसूचना क्रमांक:

विज्ञापन संख्या: एनईआर / आरआरसी / ईएसएम / संविदा / 2018 

दिनांक- 27 जुलाई 2018

महत्वपूर्ण तिथि:

प्रथम चरण में ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 05 अगस्त 2018

प्रथम चरण में रिक्तियां शेष रह जाने पर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 20 अगस्त 2018

आवेदन जमा करने के अंतिम चरण की तिथि: 30 अगस्त 2018

पद नाम: गेटमैन

रिक्त स्थान की संख्या: 954 पद

लखनऊ मंडल- 230  पद 

वाराणसी मंडल- 724 पद

पात्रता मानदंड:

शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल पास होना चाहिए.

Shiv Khera

पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार रेलवे द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

आयु सीमा: 01.01.2019 को 65 वर्ष

नियुक्ति स्थान: लखनऊ और वाराणसी: (उत्तर प्रदेश)

वेतनमान: ग्रेड पे 1800 (लेवल-1) के समतुल्य यानि 25,000 / (प्रति माह)

आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नहीं.

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा / इंटरव्यू आधारित होगा.

 

आवेदन कैसे करें:

इच्छुक उम्मीदवार पूर्वोत्तर रेलवे की वेबसाइट  http://www.ner.indianrailways.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार सादे कागज पर अपने प्रासंगिक दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ President of Railway Vacancy Cell, North Eastern Railway, CCS Building, Railway Road No.- 14, Gorakhpur- 273012 के पते पर आवेदन भेज सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना:

---

अगस्त 2018 में करें इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories