panjiyakpredeled in Result 2023 OUT: राजस्थान डीएलएड परीक्षा के परिणाम जारी, जल्द शुरू होगी काउंसलिंग

panjiyakpredeled in Result 2023 OUT: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैंI इस परीक्षा में भीलवाडा के संतरा जाट ने पहला स्थान प्राप्त किया है तो वहीं संस्कृत वर्ग में हिमांशी जैन रहीं टॉपरI  इस परीक्षा के जरिये दो साल के कोर्स में मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलेगा। राज्य में फिलहाल 372 कॉलेजों में 26 हजार सीटों पर ही एडमिशन दिया जाना है।  

 

जारी हुआ बीएसटीसी परीक्षा का परिणाम, डाउनलोड PDF
जारी हुआ बीएसटीसी परीक्षा का परिणाम, डाउनलोड PDF

panjiyakpredeled in Result 2023: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा परिणाम 2023 राजस्थान शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://panjiyakpredeled.in/ पर जारी कर दिए गए हैंI उम्मीदवार अपना परिणाम ऑफिसियल वेबसाइट पर कल 29 सितम्बर 2023  को जारी किया गया हैI दो साल के इस कोर्स में मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलेगा। राज्य में फिलहाल 372 कॉलेजों में 26 हजार सीटों पर ही एडमिशन दिया जाना है। हाल ही में कुछ और कॉलेजों को मान्यता मिली है, जिसके बाद सीटों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 

भीलवाड़ा की संतरा जाट ने इस परीक्षा में टॉप किया है। संतरा ने 600 में से 525 प्राप्त किये हैं। संस्कृत में हिंमाशी जैन ने 600 में से 489 मार्क्स हासिल कर टॉप किया। सामान्य वर्ग में दूसरे नंबर पर टोंक के विनोद बैरागी और तीसरे नंबर पर नागौर का रामनारायण रहा।
संस्कृत वर्ग  में हिंमाशी जैन ने 600 में 489 प्राप्त कर टॉप किया। संस्कृत में दूसरे नंबर पर टोंक के  सत्यनारायण जांगिड़ और तीसरे स्थान पर दो उम्मीदवार हैं जिनमें एक  बूंदी के गिरध कुमार चिथौड़ा और  दूसरी भीलवाड़ा की प्रतिमा खटीक हैं I 

Shiv Khera

Also Check;

panjiyakpredeled in result 2023 Download Link: 

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये अपना परिणाम चेक कर सकते हैं -

Rajasthan BSTC Result 2023

यहां क्लिक करें 

कैसे डाउनलोड करें panjiyakpredeled in result 2023? 

प्री डीएलएड परीक्षा 2023 परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दी गई प्रक्रिया से गुजरना होगा।


  • प्री डीएलएड परीक्षा 2023 की आधिकारिक वेबसाइट https://panjiakpredeled.in/ पर जाएं।
  • 'प्री डीएलएड 2023 परिणाम' लिंक पर क्लिक करें 
  • मांगे गए विवरण को दर्ज करें 
  • अंत में, आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा, लॉगिन क्रेडेंशियल भरना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने प्री डीएलएड परीक्षा 2023 परिणाम पीडीएफ ओपन हो जाएगी I 

BSTC काउंसलिंग शेड्यूल 

जल्द ही काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसमें स्टूडेंट्स की ओर से भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा। काउंसलिंग के द्वारा अभ्यर्थियों को अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का आवंटन होगा।   

BSTC Toppers 2023 

  • परीक्षा में भीलवाड़ा की संतरा जाट ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। संतरा ने 600 में से 525 अंक प्हैराप्त किये हैं। वही संस्कृत में बूंदी की हिमांशी जैन ने पहला स्थान प्राप्त किया। हिमांशी ने 600 में से 489 अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे स्थान  टोंक के विनोद बैरागी और तीसरा नागौर के रामनारायण ने प्राप्त किया हैI  
  • संस्कृत वर्ग  में हिंमाशी जैन ने 600 में 489 प्राप्त कर टॉप किया। संस्कृत में दूसरे नंबर पर टोंक के  सत्यनारायण जांगिड़ और तीसरे स्थान पर दो उम्मीदवार हैं जिनमें एक  बूंदी के गिरध कुमार चिथौड़ा और  दूसरी भीलवाड़ा की प्रतिमा खटीक हैं I 

panjiyakpredeled in result 2023 official link

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं -

 https://panjiyakpredeled.in/

2022 के टॉपर्स 

 पिछले वर्ष का सामान्य वर्ग टॉपर
- सामान्य वर्ग में 89 फीसदी अंक हासिल कर शीर्ष पर है।
- सामान्य वर्ग में दूसरे स्थान पर सचिन कुमार रह रहे हैं।
- सामान्य वर्ग में तीसरी रैंक पर देवेश शर्मा और खपते आते हैं।

panjiyakpredeled in result 2023 Score Card

राजस्थान बीएसटीसी स्कोरकार्ड 2023 पर निम्नलिखित विवरण उल्लेखित विवरण -:

  • उम्मीदवार का नाम
  •  रोल नंबर
  • पिता का नाम
  • लिंग
  • श्रेणी
  • अवधि
  • अंक
  • प्रतिशत
  • अनुभाग ए, बी, सी, और डी में अंक
  • कुल मार्क
  • अधिकतम अंक
  • काउंसलिंग क्रमांक

panjiyakpredeled in result 2023 ओवरव्यू

परीक्षा का नाम 

प्री डीएलएड परीक्षा 2023

परीक्षा की तारीख 

28 अगस्त 2023  

रिजल्ट जारी होने की तिथि 

29 सितम्बर 2023 

ऑफिसियल वेबसाइट 

https://panjiyakpredeled.in/

 

Also Read,

BSTC College Details
BSTC Result in English
BSTC Result OUT
RAS Admit Card OUT

FAQ

BSTC 2023 में किसने टॉप किया है ?

भीलवाड़ा की संतरा जाट ने प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। संस्कृत में बूंदी की हिमांशी जैन ने पहला स्थान प्राप्त किया। हिमांशी ने 600 में से 489 अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे स्थान टोंक के विनोद बैरागी और तीसरा नागौर के रामनारायण ने प्राप्त किया हैI  

राजस्थान बीएसटीसी डीएलएड परिणाम कैसे देखें ?

राजस्थान बीएसटीसी डीएलएड परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट https://panjiyakpredeled.in/ से अपना परिणाम चेक कर सकते हैंI

राजस्थान बीएसटीसी परिणाम कहाँ चेक करें ?

राजस्थान बीएसटीसी डीएलएड परिणाम https://panjiyakpredeled.in/ पर चेक किया जा सकता है I
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories