अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिक्ख, क्रिस्चियन, बुद्धिस्ट, जैन व पारसी) में आने वाले कक्षा पहली से 10वीं तक के विद्यार्थी जो मिनिस्ट्री ऑफ माइनॉरिटी अफेयर्स, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान की जा रही स्कॉलरशिप प्राप्त कर शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता पाना चाहते हों, वे “प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर माइनॉरिटीज 2018-19” के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे बच्चे जो आर्थिक परेशानियों के चलते स्कूल जाने से वंचित हैं, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करना है. इस स्कॉलरशिप में 30 प्रतिशत सीट छात्राओं के लिए आरक्षित हैं. अगली कक्षा में इस स्कॉलरशिप को जारी रखने के लिए विद्यार्थी को प्रत्येक कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा.
मानदंड
- पहली से 10वीं तक के विद्यार्थी जिन्होंने पिछली कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों.
- विद्यार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम हो.
- विद्यार्थी अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिक्ख, क्रिस्चियन, बुद्धिस्ट, जैन व पारसी) से हो.
लाभ/ईनाम
कक्षा 6 से 10 के हॉस्टलर व डे स्कॉलर विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस हेतु 350 रुपए व एडमिशन फीस हेतु 500 रुपए प्रतिमाह प्राप्त होंगे व सभी विद्यार्थियों को हॉस्टलर व डे स्कॉलर के आधार पर 100 से 600 रुपए तक का रख-रखाव भत्ता हर शैक्षिक सत्र में 10 माह के लिए मिलेगा.
अन्य जानकारी
इस स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
- बैंक अकाउंट की जानकारी
- आय प्रमाण-पत्र
- पहचान पत्र (आधार कार्ड)
अंतिम तिथि
30 सितंबर, 2018 तक आवेदन किया जा सकता है.
आवेदन कैसे करें
इच्छुक विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.