Punjab Patwari Bharti 2023: पंजाब में 700 से अधिक पटवारी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, 20 मार्च तक करें आवेदन

पंजाब कर्मचारी चयन आयोग PSSSB ने 710 पटवारी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी 2023 से शुरू हो रही है जो 20 मार्च 2023 तक जारी रहेगी. पदों की विस्तृत जानकारी, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया के लिए डिटेल्स यहाँ पढ़ें.

पंजाब पटवारी भर्ती 2023
पंजाब पटवारी भर्ती 2023

Punjab Patwari Bharti 2023: पंजाब कर्मचारी चयन आयोग यानी PSSSB ने 710 पटवारी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी 2023 से शुरू हो चुकी है इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 मार्च 2023 तक PSSSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी भी विषय में स्नातक होना और उनकी आयु 18 वर्ष से 37 वर्ष होनी अनिवार्य है.    
पदों की विस्तृत जानकारी, महत्वपूर्ण तिथियाँ, पात्रता और  अन्य जानकारी के लिए डिटेल्स यहाँ पढ़ें.

Punjab Patwari Bharti 2023 महत्वपूर्ण जानकारी :

संस्था का नाम PSSSB 
पद का नाम  रिवेन्यू पटवारी 
पदों की संख्या  710  
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि  23 फरवरी 2023  
आवेदन की अंतिम तिथि  20 मार्च 2023  
सैलरी  रु.  9900- 63200/- (लेवल -2)
जॉब लोकेशन  पंजाब 
आवेदन का माध्यम  ऑनलाइन 
ऑफिसियल वेबसाइट  sssb.punjab.gov.in

Punjab Patwari Bharti 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ :

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 23 फरवरी 2023  
आवेदन की अंतिम तिथि   -  20 मार्च 2023  

Punjab Patwari Bharti 2023 पदों की जानकारी :
कुल पद - 710 पटवारी पद 

Punjab Patwari Bharti 2023 शैक्षिक योग्यता :

पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या एक प्रतिष्ठित संस्थान से कम से कम 120 घंटे का कोर्स, जो कि 9001 प्रमाणित है; या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम 120 घंटे का कार्य अनुभव या कंप्यूटर कोर्स के इलेक्ट्रॉनिक प्रत्यायन विभाग से '0' स्तर का प्रमाण पत्र (संक्षेप में डीओईएसीसी)।
आवेदक को अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों में से एक के रूप में पंजाबी के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए या पंजाब सरकार द्वारा समय-समय पर निर्दिष्ट पंजाबी भाषा में कोई अन्य समकक्ष परीक्षा।

Punjab Patwari Bharti 2023 आवेदन शुल्क :

सामान्य वर्ग  1000/- रु 
SC/ BC/ EWS    250/- रु  
एक्स-सर्विस मैन   200/-रु  
PH/ PWD   500/-रु  
पेमेंट का माध्यम  ऑनलाइन 

Punjab Patwari Bharti 2023 आवेदन प्रक्रिया :

इच्छुक उम्मीदवार PSSSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से अपनी श्रेणी के अनुसार, आवेदन शुल्क देना होगा.
   

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories