शैक्षिक सत्र 2018 में 55 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास विद्यार्थी जिन्होंने भिंड के मालनपुर में, हिमाचल के बद्दी में, पुणे के इन्दुरी व कोयम्बटूर के पोलाची के किसी भी सरकारी कॉलेज में ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम या वोकेशनल कोर्स हेतु शैक्षिक वर्ष 18-19 में दाखिला लिया हो, वे शुभ आरंभ स्कॉलरशिप 2018 के लिए आवेदन कर सकते हैं। ग्रेजुएशन डिग्री के तहत बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीई, बीटेक, एलएलबी शामिल है। यह स्कॉलरशिप मांडलेज़ अतंर्राष्ट्रीय व मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन द्वारा प्रदान की जा रही हैं।
मानदंड
इस स्कॉलरशिप हेतु मानदंड इस प्रकार हैः-
- विद्यार्थी की आयु 17-20 वर्ष के मध्य हो
- आवेदक ने न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास की हो।
- पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम हो।
- शैक्षिक सत्र 2018-19 में ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम हेतु दाखिला लिया हो।
- विद्यार्थी कोई अन्य स्कॉलरशिप का लाभ नहीं ले रहा हो।
लाभ/ईनाम
इस स्कॉलरशिप के तहत चयनित विद्यार्थियों को 40,000 रुपये की राशि या फिर उनके पूरे डिग्री प्रोग्राम की ट्यूशन फीस में से जो भी कम होगा वो प्रदान किया जाएगा।
अन्य जानकारी
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं।
- विद्यार्थी को कॉलेज से दाखिला प्रमाणपत्र के साथ कॉलेज का विद्यार्थी होने का प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाना होगा।
- विद्यार्थी को अपने अभिभावक का आय प्रमाणपत्र उपलब्ध करवाना होगा।
अंतिम तिथि
15 जुलाई , 2018 तक आवेदन किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक
Courtesy: www.buddy4study.com
Comments