PWD में हो रही है इंजीनियर के पदों पर भर्ती, 463 पदों के लिए आज आवेदन का अंतिम दिन

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), असम ने असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर के 463 रिक्तियों के लिए  आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 07 सितंबर 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.

PWD, Assam Assistant & Junior Engineer Posts
PWD, Assam Assistant & Junior Engineer Posts

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), असम ने असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर के 463 रिक्तियों के लिए  आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 07 सितंबर 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां:

• आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 24 अगस्त 2018

• आवेदन की अंतिम तिथि: 07 सितंबर 2018

पदों का विवरण

असिस्टेंट इंजीनियर-156 पद

जूनियर इंजीनियर-307 पद

पात्रता मानदंड:

शैक्षणिक योग्यता:

पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, उम्र सीमा सहित अन्य जानकारी के लिए www.apwd.in को देखें.

वेतनमान:

असिस्टेंट इंजीनियर-रुपया 30000/-से 1,10,000 पीबी-4 साथ ही ग्रेड पे रुपया 12,700

जूनियर इंजीनियर-रुपया 14,000-49000 पी बी2 साथ ही ग्रेड पे 8700/-

 

आवेदन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवार पीडब्ल्यूडी, असम की आधिकारिक वेबसाइट www.apwd.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 07 सितंबर 2018 तक कर सकते हैं.

Shiv Khera

विस्तृत अधिसूचना

----

 

सितंबर 2018 में निकली सभी महत्वपूर्ण सरकारी नौकरियां

 

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories