RBSE 10th Result 2023 Announced: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in ,rajresults.nic.in, www.rajresults.nic.in पर है. 10 वीं में कुल 90.49 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. झुंझुनू जिले का पास प्रतिशत सबसे अधिक 95.70 प्रतिशत रहा है। सीकर जिले का पास प्रतिशत 95.63% के साथ दूसरा है। सबसे अधिक पास प्रतिशत 95.04% वाला तीसरा जिला नागौर है.
Check RBSE 10th Result 2023 - Declared (Result Available Here) |
Check RBSE 10th Praveshika Result 2023 - Declared (Result Available Here) |
ये रहा RBSE का जिलेवार कट-ऑफअजमेर-87.58 राजसमंद- 90.08 बीकानेर- 89.90 उदयपुर- 85.73 जालौर-92.70 पाली- 88.31
|

श्रेणी वार आंकडें : प्रथम श्रेणी: 421748 उम्मीदवार द्वितीय श्रेणी: 377345 उम्मीदवार थर्ड डिवीजन : 142924 अभ्यर्थी |
Subject Wise Pass Percentage
HINDI |
97.58 |
ENGLISH |
96.66 |
SCIENCE |
93.95 |
SOC.SCIENCE |
96.27 |
MATHEMATICS |
95.00 |
SANSKRIT |
97.67 |
URDU |
97.25 |
राज्य भर में पंजीकृत कुल छात्र: 1066270 कुल उत्तीर्ण प्रतिशत - 90.49 झुंझुनू जिले का पास प्रतिशत सबसे अधिक 95.70 प्रतिशत रहा है। सीकर जिले का पास प्रतिशत 95.63% के साथ दूसरा है। सबसे अधिक पास प्रतिशत 95.04% वाला तीसरा जिला नागौर है. कोटा जिले का पास प्रतिशत सबसे कम 79.48% रहा है. |
कुल पंजीकृत छात्र: 1066270 कुल छात्र जो उपस्थित हुए: 1041373 |
RBSE 10th Result Marksheet कैसे देखें ?
|
राजस्थान आरबीएसई 10 वीं का परिणाम: पिछले 5 वर्षों का उत्तीर्ण प्रतिशत2022: 82.8% 2021: 99.56% 2020: 80.64% 2019: 79.85% 2018: 79.86% |
रिजल्ट के साथ ही होगी टॉपर्स लिस्ट की घोषणा (RBSE 10th Toppers List )बोर्ड अधिकारी रिजल्ट जारी करने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट की घोषणा भी करेगें. साथ ही जिलेवार रिजल्ट भी जारी किये जायेंगे. देखने की बात ये है कि इस बार टॉपर कोई लड़की होती है या कोई लड़का. वर्ष 2022 में लड़कियां लड़कों से अव्वल रहीं थी. |
Jagran Josh पर भी चेक कर सकेंगे रिजल्टछात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. इसके साथ ही छात्र अपना रिजल्ट जागरण जोश पर भी चेक कर सकते हैं. ऐसी संभावना है कि बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट रिजल्ट जारी होने के बाद क्रेश हो जाएगी इसलिए आप जागरण जोश पर बिना किसी व्यवधान के देख पाएंगे. |
RBSE 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्सरिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर याद रखना चाहिए . रिजल्ट पेज पर अपना रोल नंबर जन्म तिथि दर्ज कर के छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं. |
12 :45 पर शुरू होगी प्रेस कांफ्रेंसबोर्ड की प्रेस कांफ्रेंस 12:45 पर जयपुर स्थित शिक्षा संकुल में आयोजित होगी जिसमें शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला रिजल्ट की घोषणा करेंगे. घोषणा होते ही ऊपर दिया गया लिंक एक्टिव हो जायेगा जिससे आप वहां क्लिक कर के अपन रिजल्ट चेक कर सकते हैं. |
RBSE 10th Result Marksheet कैसे देखें ?
|
2021 में कैंसिल हो गई थी परीक्षा - 2021 में, आरबीएसई कक्षा 10 वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी, परिणाम मूल्यांकन मानदंड 45:25:10 के फार्मूले पर आधारित था। 8वीं बोर्ड परीक्षा 2019 को 45 प्रतिशत, कक्षा 9 में प्राप्त अंकों को 25 प्रतिशत और 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों को 10 प्रतिशत वेटेज दिया गया था। |
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट rajresults.nic.in पर भी उपलब्ध होगा। यदि आरबीएसई की वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in परिणाम समय के दौरान ठीक से काम नहीं करती है, तो छात्र मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। |
इस बार राज्य भर में आरबीएसई राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 16 मार्च 2023 से 11 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थी। इस साल 10 लाख 66 हजार 300 उम्मीदवारों ने माध्यमिक और व्यावसायिक परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। |
कैसे चेक करें अपना RBSE 10th रिजल्ट ? (How to Check RBSE 10th Result 2023?)RBSE 10वीं का रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जायेगा. ये रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in, www.rajresults.nic.in पर दोपहर 1:00 बजे के बाद चेक किया जा सकेगा. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड को नजदीक रखना चाहिए ताकि बिना किसी समस्या के आप जल्द से जल्द अपना रिजल्ट देख सकें. स्टूडेंट्स और उनके परिजन उनका रिजल्ट विभिन्न प्रकार से चेक कर सकते हैं, ये रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट के साथ ही SMS पर भी एक सन्देश भेज कर चेक किया जा सकता है. यहाँ हम ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के पूरे स्टेप्स दे रहें हैं जिससे आप रिजल्ट जारी होने के बाद सरलता से चेक कर सकते हैं-
|
RBSE 10वीं का रिजल्ट मोबाइल से कैसे देखें ?राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट मोबाइल पर भी चेक किया जा सकता है. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को RJ10 टाइप करके 5676750 या 56263 पर भेजना होगा। अब रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा। इसके अलावा नतीजे डिजीलॉकर पर भी चेक किया जा सकता है। |
RBSE 10th Result scorecard कैसे देखें ?
|
RBSE 10th Result ऑफिसियल वेबसाइट:राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2023 किन वेबसाइट पर चेक करें? RBSE का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दी गई वेबसाइट को देखें
|