सरकारी टीचर भर्ती: 28000 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज हो रहे हैं समाप्त

डायरेक्टर, प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर ने टीएसपी एरिया और नॉन टीएसपी एरिया के लिए विभिन्न विषयों में टीचर सामान्य शिक्षा और विशेष शिक्षा के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 03 अगस्त 2018 से 23 अगस्त 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Jagran Josh
Aug 23, 2018, 12:03 IST
Rajasthan Teacher Recruitment 2018
Rajasthan Teacher Recruitment 2018

डायरेक्टर, प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर ने टीएसपी एरिया और नॉन टीएसपी एरिया के लिए विभिन्न विषयों में टीचर सामान्य शिक्षा और विशेष शिक्षा के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 03 अगस्त 2018 से 23 अगस्त 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन आवेदन करना आरम्भ होने की तिथि: 03 अगस्त 2018

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 23 अगस्त 2018

पद रिक्ति विवरण:

पद नाम व संख्या

अध्यापक - 28000

नॉन टीएसपी एरिया

अंग्रेजी-

तृतीय श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा- लेवल -II - 9178 पद

तृतीय श्रेणी अध्यापक विशेष शिक्षा- लेवल -II - 268 पद

हिंदी-

तृतीय श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा- लेवल -II - 4762 पद

तृतीय श्रेणी अध्यापक विशेष शिक्षा- लेवल -II -138 पद

विज्ञान और गणित-

तृतीय श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा- लेवल -II - 5728 पद

तृतीय श्रेणी अध्यापक विशेष शिक्षा- लेवल -II -172 पद

सामाजिक अध्ययन-

तृतीय श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा- लेवल -II- 2800 पद

तृतीय श्रेणी अध्यापक विशेष शिक्षा- लेवल -II- 100 पद

संस्कृत-

तृतीय श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा- लेवल -II- 623 पद

सिन्धी-

तृतीय श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा- लेवल -II- 55 पद

उर्दू-

तृतीय श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा- लेवल -II- 125 पद

टीएसपी एरिया-

विज्ञान और गणित-

तृतीय श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा- लेवल -II - 1361 पद

तृतीय श्रेणी अध्यापक विशेष शिक्षा- लेवल -II -18 पद

संस्कृत-

तृतीय श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा- लेवल -II- 184 पद

हिंदी-

तृतीय श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा- लेवल -II - 586 पद

तृतीय श्रेणी अध्यापक विशेष शिक्षा- लेवल -II -18 पद

सामाजिक अध्ययन-

तृतीय श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा- लेवल -II- 331 पद

तृतीय श्रेणी अध्यापक विशेष शिक्षा- लेवल -II- 18 पद

उर्दू-

तृतीय श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा- लेवल -II- 25

अंग्रेजी-

तृतीय श्रेणी अध्यापक सामान्य शिक्षा- लेवल -II - 1492 पद

तृतीय श्रेणी अध्यापक विशेष शिक्षा- लेवल -II - 18 पद

पात्रता मानदंड:

शैक्षिक योग्यता:

पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

आयु सीमा: न्यूनतम 18 से 40 वर्ष (40 वर्ष पूर्ण न हुए हों.)

वेतनमान: सातवें वेतन आयोग पे मैट्रिक्स लेवल10 के अनुसार परिवीक्षा ट्रेनी के रूप में रु. 23,700/- नियत.

आवेदन शुल्क

सामान्य और बाहर के उम्मीदवारों के लिए- 100 रुपए

अति पिछड़ा वर्ग के लिए- 70 रुपए

अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए- 60 रुपए

 

आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार निर्धारित अवधि में विभागीय वेबसाईट www.education.rajasthan.gov.in/elementary & http://recruitment.rajasthan.gov.in पर SSO ID के माध्यम से 03 अगस्त 2018 से 23 अगस्त 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत विज्ञप्ति एवं जिले वार पदों का विवरण भी वेबसाईट पर उपलब्ध है.

अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

नॉन टीएसपी एरिया विस्तृत अधिसूचना

टीएसपी एरिया विस्तृत अधिसूचना

ऑनलाइन आवेदन लिंक

---

अगस्त 2018 में करें इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Related Stories

Trending Categories

Latest Education News

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept