RBSE 12th Arts Result 2023 Live Updates: घोषित हुआ राजस्थान 12वीं का परिणाम, लड़कियों ने फिर मारी बाज़ी

RBSE 12th Arts Result 2023 Today : राजस्थान बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन यानी RBSE ने आज दोपहर 3.15 बजे  12वीं  आर्ट्स के नतीजे जारी कर दिए हैं. ये रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in.  पर जारी हुआ है . रिजल्ट लिंक यहाँ चेक करें . इस बार भी RBSE में  लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से अधिक रहा है.  लड़कों का पास प्रतिशत 90.65 %, जबकि  लड़कियों का पास प्रतिशत  94.06 % रहा. 

RBSE 12th Result 2023 Live Updates: घोषित हुआ  राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के नतीजे, ये रहा रिजल्ट लिंक
RBSE 12th Result 2023 Live Updates: घोषित हुआ राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के नतीजे, ये रहा रिजल्ट लिंक

RBSE 12th Result 2023 Today : राजस्थान बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन यानी RBSE ने आज दोपहर 3.15 बजे  12वीं आर्ट्स के नतीजे जारी कर दिए हैं. ये रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in.  पर जारी होगा.  इसके साथ ही ये रिजल्ट जागरण जोश पर भी देखा जा सकेगा .इस बार भी RBSE में  लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से अधिक रहा है.  लड़कों का पास प्रतिशत 90.65 %, जबकि  लड़कियों का पास प्रतिशत  94.06 % रहा. 

RBSE 12th Result Link

Check RBSE 12th Arts Result 2023 – Declared (Result Available Here)

Check RBSE Varishtha Upadhyay Result 2023 – Declared (Result Available Here)

 

25 मई, 9 बजे --------------------- बिना इन्टरनेट के कैसे देखें अपना रिजल्ट ?

छात्र बिना इन्टरनेट के भी अपना RBSE बोर्ड का रिजल्ट चेक कर सकते हैं , इसके लिए छात्रों को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा -

Career Counseling

 स्टेप-1 : RESULT (Space) RAJ12 (स्पेस) रोल नंबर" टाइप करें 

 स्टेप-2 : इसे 56263 पर भेजें

25 मई, 8 बजे ---------------------आज आएगा RBSE 12th Arts और वरिष्ठ उपाध्याय का Result 2023 

राजस्थान बोर्ड आज दोपहर 3:15 बजे 12वीं आर्ट्स और वरिष्ठ उपाध्याय का रिजल्ट जारी करेगा. परिणामों की घोषणा शिक्षा मंत्री बी.डी कल्ला द्वारा की जायेगी.इस बार 12वीं आर्ट्स में 7.19 हजार छात्र हैं, जबकि और वरिष्ठ उपाध्याय में 56 हजार 14 परीक्षार्थी हैं.    

24 मई, 8 बजे -----------------------कल दोपहर 3:15 पर आएगा RBSE 12th आर्ट्स का रिजल्ट, जारी हुई प्रेस विज्ञप्ति 

राजस्थान बोर्ड ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के बताया है कि RBSE 12th बोर्ड का रिजल्ट कल दोपहर 3:15 बजे घोषित होगा. ये रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in. और rajshaladarpan.nic.in पर जारी होगा.  इसके साथ ही ये रिजल्ट जागरण जोश पर भी देखा जा सकेगा .

प्रेस विज्ञप्ति देखने के लिए यहाँ क्लिक करे    

 

RBSE वरिष्ठ उपाध्याय रिजल्ट 

24 मई, 5 बजे --------------- Digilocker से कैसे देखें अपना रिजल्ट ?

छात्र राजस्थान बोर्ड का अपना रिजल्ट डिजीलॉकर  के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं . इसके लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं -

स्टेप-1 : एप स्टोर से डिजिलॉकर डाउनलोड करें या अपने वेब ब्राउजर पर digilocker.gov.in को एक्सेस करें।
स्टेप-2 : अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें।
स्टेप-3 : RBSE बोर्ड रिजल्ट टैब पर जाएं।
स्टेप-4 : पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें, यदि कोई हो।
स्टेप-5 : अपनी RBSE बोर्ड मार्कशीट और सर्टिफिकेट एक्सेस करें।
स्टेप-6 : इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें।

24 मई, 9 बजे -----------------नतीजे कौन कौन सी वेबसाइट पर चेक किये जा सकेंगे?   

बोर्ड के नतीजे राजस्थान बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी होंगे. ये नतीजे बोर्ड एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जारी करेगा जिसके बाद स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट्स को नीचे दी गई वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे इसके साथ ही छात्र SMS और डिजीलॉकर के माध्यम से भी देख सकेंगे.   

rajeduboard.rajasthan.gov.in. 

www.jagranjosh.com

7.00 बजे—-----------------  बारहवीं आर्ट्स के परिणाम पहले आएंगे

 राजस्थान बोर्ड से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में सम्मिलित लाखों छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि आरबीएसई द्वारा कक्षा 12 आर्ट्स के परिणाम पहले घोषित किया जाएगा। जिसके बाद हाईस्कूल और 5वीं के परिणाम आयेंगे.   

6.30 बजे—----------------- SMS से कैसे देखें परिणाम ?

 

छात्र बिना इन्टरनेट के भी अपना RBSE बोर्ड का रिजल्ट चेक कर सकते हैं , इसके लिए छात्रों को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा -

 स्टेप-1 : RESULT (Space) RAJ12 (स्पेस) रोल नंबर" टाइप करें 

 स्टेप-2 : इसे 56263 पर भेजें

 

6.00 बजे —------------------कौन-सी वेबसाइट से चेक करें अपना रिजल्ट?   

  • rajeduboard.rajasthan.gov.in. 
  • rajshaladarpan.nic.in

5: 00 बजे —------------------कैसे देखें अपना रिजल्ट ? 

स्टूडेंट्स और उनके परिजन उनका रिजल्ट विभिन्न प्रकार से चेक कर सकते हैं, ये रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट के साथ ही sms पर भी एक सन्देश भेज कर चेक किया जा सकता है. यहाँ हम ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के पूरे स्टेप्स दे रहें हैं जिससे आप रिजल्ट जारी होने के बाद सरलता से चेक कर सकते हैं-

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट यानी rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajshaladarpan.nic.in पर जाएं

चरण 2: होमपेज पर राजस्थान 5वीं/10वीं/12वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें

चरण 4: परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा 

चरण 5: उन्हें चेक और डाउनलोड करें

चरण 6: भविष्य के संदर्भ में रिजल्ट का प्रिंटआउट ले लें

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play