RBSE 12th Arts Result 2023 Announced : राजस्थान बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन आज दोपहर 3.15 बजे 12वीं आर्ट्स के नतीजे जारी कर दिए हैं. ये रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in. पर जारी होगा. रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट के साथ ही जागरण जोश पर भी चेक किया जा सकेगा.
Also Check;
- BSE Odisha Result 2023
- Odisha Board Plus Two Result 2023
- Odisha Board Arts Result 2023
- CHSE Odisha 12th Arts Result 2023
- CHSE Odisha Board 12th Arts Result 2023
- CHSE Odisha Result 2023 Live Update
- chseodisha.nic.in, orissaresults.nic.in 12th Arts 2023 Direct Link
- CHSE 12th Result 2023 Arts Marksheets
Check RBSE 12th Arts Result 2023 – Declared (Result Available Here) |
Check RBSE Varishtha Upadhyay Result 2023 – Declared (Result Available Here) |
RBSE 12th Result Link 2023
RBSE 12th science result link 2023 | यहाँ क्लिक करें |
RBSE 12th commerce result link 2023 | यहाँ क्लिक करें |
RBSE 12th Arts result link 2023 | यहाँ क्लिक करें |
25 मई, 8:30 बजे----------------Digilocker से कैसे चेक करें RBSE 12th रिजल्ट ?
छात्र राजस्थान बोर्ड का अपना रिजल्ट डिजीलॉकर के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं . इसके लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं -

स्टेप-1 : एप स्टोर से डिजिलॉकर डाउनलोड करें या अपने वेब ब्राउजर पर digilocker.gov.in को एक्सेस करें।
स्टेप-2 : अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें।
स्टेप-3 : RBSE बोर्ड रिजल्ट टैब पर जाएं।
स्टेप-4 : पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें, यदि कोई हो।
स्टेप-5 : अपनी RBSE बोर्ड मार्कशीट और सर्टिफिकेट एक्सेस करें।
स्टेप-6 : इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें।
25 मई, 8:00 बजे--------------- आज आयेंगे 12वीं आर्ट्स के नतीजे
आज बोर्ड ऑफिस में दोपहर 3:15 बजे राजस्थान बोर्ड के नतीजे जारी किए जायेंगे. ऑफिसियल वेबसाइट के साथ साथ जागरण जोश पर भी चेक किये जा सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद हम यहाँ आपको रिजल्ट लिंक प्रदान करेंगे.
Also Check;
- Maharashtra Board Result 2023
- Maharashtra Board 10th Result 2023
- Maharashtra SSC Result 2023 Live Update
- Official Maharashtra SSC Result 2023 Date
- 10th SSC Result 2023 Maharashtra Board
- mahresult.nic.in Result 2023
- Maharashtra Board 10th Result 2023 Document Required
- RBSE 10th, Maha SSC Result 2023 Live Update
- mahresult.nic.in, hscresult.mkcl.org, mahresults.org.in SSC Direct Link 2023
24 मई, 8:00 बजे -----------------कौन-कौन सी वेबसाइट पर चेक किये जा सकेंगे RBSE 12th के नतीजे ?
बोर्ड के नतीजे राजस्थान बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी होंगे. ये नतीजे बोर्ड एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जारी करेगा जिसके बाद स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट्स को नीचे दी गई वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे इसके साथ ही छात्र SMS और डिजीलॉकर के माध्यम से भी देख सकेंगे.
rajeduboard.rajasthan.gov.in.
rajshaladarpan.nic.in
www.jagranjosh.com
19 मई , 01: 30 बजे- आज घोषित हो सकते हैं राजस्थान 10वीं और 12वीं आर्ट्स के नतीजे?
राजस्थान बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे जारी करने वाला है मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये नतीजे आज से कल तक जारी किये जा सकते हैं. रिजल्ट के जारी होते ही हम यहाँ आपको सबसे पहले सूचित करेंगे
18 मई , 09: 30 बजे - ये रहा पूरा डेटा
साइंस स्ट्रीम के रेगुलर स्टूडेन्ट का रिजल्ट 97.19% रहा है तो वहीं प्राइवेट विद्यार्थियों का रिजल्ट 51.73% रहा है. जबकि कामर्स स्ट्रीम के रेगुलर विद्यार्थियों का रिजल्ट 96.94% और प्राइवेट स्टूडेंट्स का रिजल्ट 46.07 फीसदी रहा है.
18 मई , 09:15 बजे- लड़कियों ने मारी बाज़ी
12वीं साइंस में छात्राओं का सफलता प्रतिशत 97.39 फीसदी रहा जबकि छात्रों का सफलता प्रतिशत 94.72 फीसदी रहा. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कियों का सफलता प्रतिशत 98.01 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का सफलता प्रतिशत 95.85 प्रतिशत रहा है.
18 मई , 08:30 बजे, यहाँ देखें RBSE कक्षा-12वीं का रिजल्ट
- साइंस स्ट्रीम में 95.65% परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 96.60 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. रिजल्ट की घोषणा राज्य शिक्षामंत्री बुलाकी दास कल्ला ने की है.
- बारहवीं विज्ञान में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत रहा 97.39 फीसदी है. बारहवीं विज्ञान में छात्रों की सफलता का प्रतिशत 94.72 फीसदी रहा. बारहवीं विज्ञान में सकल परिणाम 95.65% रहा.
- 12th science Girls - 97.39%
- 12th science boys - 94.71%
- बारहवीं वाणिज्य में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 98.01 फीसदी रहा. 12वीं वाणिज्य में छात्रों की सफलता का प्रतिशत 95 .85% रहा. बारहवीं वाणिज्य का सकल परिणाम 96.60% रहा.
- 12 commerce girls - 98.01%
- 12th commerce boys - 95.85%
RBSE 10th,12th Board Result 2023 कैसे चेक करें? (How to check RBSE Class 10th, 12th Board Result)
रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद, परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो कर सकते हैं -
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट यानी rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
चरण 2: होमपेज पर राजस्थान 10वीं /12वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें
चरण 4: परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
चरण 5: उन्हें चेक और डाउनलोड करें
चरण 6: भविष्य के संदर्भ में रिजल्ट का प्रिंटआउट ले लें
RBSE 10th,12th Board Result 2023 SMS से कैसे चेक करें? ( How to Check RBSE Class 10th, 12th Board Result 2023 via SMS)
परीक्षार्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट के न चलने या स्लो चलने की स्थित में या इन्टरनेट न होने की स्थित में sms के माध्यम से भी देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- आर्ट्स स्ट्रीम के परीक्षार्थी टाइप करें RJ12A(स्पेस)रोल नंबर- इसे 5676750/56263 पर भेजें
- साइंस स्ट्रीम के परीक्षार्थी टाइप करें RJ12S(स्पेस)रोल नंबर- इसे 5676750/56263 पर भेजें
- कॉमर्स स्ट्रीम के परीक्षार्थी टाइप करें RJ12C(स्पेस)रोल नंबर- इसे 5676750/56263 पर भेजें
थोड़ी ही देर में आपका रिजल्ट आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएग
RBSE 8th Result 2023 OUT,- कौन से डाक्यूमेंट्स हैं रिजल्ट के जरुरी
RBSE 8वीं का रिजल्ट जारी हो गया है छात्र अपना रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट और शाला दर्पण की वेबसाइट से देख सकते हैं, रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपनी जन्मतिथि और रोल नंबर का प्रयोग करना होगा.
17 मई , 01:40 बजे, 9 हजार से अधिक को मिला ग्रेड A (RBSE Class-8th Grade System)
इस बार 8वीं में 95226 छात्रों को ग्रेड A जबकि, 474824 हजार छात्रों को ग्रेड- B तो वहीं 576782 छात्रों को ग्रेड- C मिला है, 86777 को पूरक घोषित किया गया है.
17 मई , 01:30 बजे - सबसे अधिक छात्र जयपुर से हुए पास
इस बार 8वीं बोर्ड के रिजल्ट में सबसे अधिक छात्र जयपुर से पास हुए हैं जबकि सबसे कम जैसलमेर का गया है. वहीं 95226 छात्रों को ग्रेड A मिला है.
17 मई , 01:15 बजे- 1233702 हुए पास
परीक्षा में 13 लाख परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें से 1233702 छात्र पास हुए हैं. जबकि परीक्षा में 1305355 छात्र सम्मिलित हुए थे.
17 मई , 01:05 बजे, जारी हुआ राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट
उम्मीदवार ऊपर दिए गये लिक के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं- https://rajshaladarpan.nic.in/Class5th_8thExam/Home/Result23_Class5th8th.aspx
17 मई , 11:50 बजे - हैवी डेटा अपलोड के कारण हो रही है देरी
रिजल्ट में देरी का करना हैवी डेटा माना जा रहा है उल्लेखनीय है कि इस बार 8वीं बोर्ड में 13 लाख से अधिक छात्र और छात्राएं शामिल हैं.
17 मई , 11:40 बजे - क्या है 8वीं बोर्ड का ग्रेडिंग सिस्टम ?
- 86 फीसदी मार्क्स होने पर मिलेगा ए ग्रेड
- 71 से 85 फीसदी मार्क्स होने पर बी ग्रेड
- 51 से 70 फीसदी मार्क्स होने पर सी ग्रेड
- 33 से 50 फीसदी मार्क्स होने पर डी ग्रेड
- 32 फीसदी तक मार्क्स होने पर ई ग्रेड
17 मई , 11:00 बजे - कोई स्टूडेंट फेल नहीं होगा ?
राजस्थान शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार 8वीं के रिजल्ट में किसी को फेल नहीं किया जायेगा. यदि किसी स्टूडेंट के अंक 0 से 32 के बीच आते हैं तो उसे E ग्रेड दिया जायेगा लेकिन किसी को भी अनुतीर्ण नही किया जायेगा.
17 मई , 10 : 30 बजे - राजस्थान 8वीं का रिजल्ट कहाँ -कहाँ देख सकते हैं ?
राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट आज 12 बजे जारी होगा. छात्र ये रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट यानी rajeduboard.rajasthan.gov.in. और rajshaladarpan.nic.in पर क्लिक कर के देख सकते हैं इसके साथ ही उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर के अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
17 मई, 9: 30 बजे - मोबाइल से कैसे देखें राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट
छात्र अपना रिजल्ट फ़ोन में इन्टरनेट न होने पर भी चेक कर सकते हैं. इसके छात्र नीचे दिए गए नंबर पर एक एसएमएस भेजना होगा और उन्हें रिजल्ट मिल जाएगा-
"परिणाम (Space) RAJ8 (स्पेस) रोल नंबर" टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें
रिजल्ट आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा
17 मई : 9 बजे कैसे देखें राजस्थान बोर्ड 8 वीं का रिजल्ट
एक बार लिंक एक्टिव होने के बाद, परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो कर सकते हैं -
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट यानी rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajshaladarpan.nic.in पर जाएं
चरण 2: होमपेज पर राजस्थान 8वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें
चरण 4: परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
चरण 5: उन्हें चेक और डाउनलोड करें
चरण 6: भविष्य के संदर्भ में रिजल्ट का प्रिंटआउट ले लें
17 मई : 8 बजे - आज आएगा राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट
RBSE आज दोपहर 12 बजे राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट जारी करेगा. ये रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी होगा, इसके साथ ही आप ये रिजल्ट जागरण जोश पर भी देख सकते हैं.
16 मई 2023 : आ गया नोटिस
राजस्थान बोर्ड के ट्वीटर हैंडल से दी गई जानकारी के अनुसार, 17 मई 2023 को दोपहर 12 बजे राजस्थान बोर्ड कक्षा 8 का रिजल्ट जारी किया जायेगा. ये रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट से जारी किया जायेगा.
आठवीं बोर्ड परीक्षा, 2023 का परीक्षा परिणाम दिनांक 17 मई 2023 को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन जारी किया जाएगा।
— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) May 16, 2023
आठवीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 13 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया है।
RBSE 8वीं रिजल्ट 2023 महत्वपूर्ण विवरण :
बोर्ड का नाम |
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSC) |
रिजल्ट का नाम |
कक्षा 8 |
परीक्षा की समाप्त होने की तारीख |
11 अप्रैल |
रिजल्ट जारी होने की तारीख |
17 मई 2023 |
रिजल्ट जारी होने का समय |
दोपहर 12 बजे |
ऑफिसियल वेबसाइट |
Rajeduboard.rajasthan.gov.in. और rajshaladarpan.nic.in |
Also Check;