अपनी 12वीं क्लास पास करने के बाद जो स्टूडेंट्स भारत में लॉ की विभिन्न फ़ील्ड्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें आजकल BA LLB या BBA LLB में से अपने लिए एक कोर्स चुनते वक्त थोड़ा कंफ्यूजन अक्सर हो जाता है. दरअसल, ये दोनों ही कोर्सेज अर्थात BA LLB और BBA LLB ड्यूल डिग्री कोर्सेज या इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्सेज हैं जो रेगुलर डिग्री कोर्स से बेहतर होते हैं और इन कोर्सेज को कम समय पर पूरा करने के बावजूद स्टूडेंट्स को 2 डिग्रियां एक साथ मिलती हैं. अगर आप भी BA LLB या BBA LLB में से कोई एक कोर्स ज्वाइन करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पहले ध्यान से पढ़ें ताकि आप सटीक जानकारी हासिल करने के बाद ही अपने लिए सूटेबल कोर्स चुन सकें. आइये आगे पढें यह आर्टिकल:
BA LLB क्या है?
BA LLB अर्थात बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (LLB) एक 5 वर्ष का डिग्री कोर्से है जिसमें स्टूडेंट्स को आर्ट्स स्ट्रीम के विभिन्न सब्जेक्ट्स जैसेकि, इकोनॉमिक्स, पोलिटिकल साइंस, हिस्ट्री और सोशियोलॉजी के साथ विभिन्न लीगल सब्जेक्ट्स जैसेकि, लॉ ऑफ़ प्रॉपर्टी, इंटरनेशनल लॉ, लीगल मेथड्स, इकोनॉमिक्स एंड लॉ, टैक्सेशन लॉ, फैमिली लॉ और एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ आदि पढ़ने होते हैं.
BBA LLB क्या है?
BBA LLB अर्थात बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (BCom LLB) कोर्स भी कुल 5 वर्ष का इंटीग्रेटेड कोर्स है जिसके तहत स्टूडेंट्स कॉमर्स के विभिन्न विषयों - फाइनेंस, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग, कॉर्पोरेट एकाउंटिंग और बिजनेस इकोनॉमिक्स के साथ विभिन्न लीगल सब्जेक्ट्स जैसेकि, कंपनी लॉ, लेबर लॉ, फैमिली लॉ और कॉम्पीटीशन लॉ आदि पढ़ने होते हैं. अगर आपको बिजनेस के साथ-साथ लॉ की विभिन्न फ़ील्ड्स में भी बहुत इंटरेस्ट है तो यह कोर्स आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.
BA LLB या BBA LLB कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- BA LLB
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स ने किसी एजुकेशनल बोर्ड से अपनी 12वीं क्लास कम से कम 50% मार्क्स के साथ पास की हो और इंग्लिश कोर/ इलेक्टिव सब्जेक्ट में भी पास हुए हों.
- BBA LLB(H)
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स ने किसी एजुकेशनल बोर्ड से अपनी 12वीं क्लास कम से कम 55% मार्क्स के साथ पास की हो और इंग्लिश कोर/ इलेक्टिव सब्जेक्ट में भी पास हुए हों.
भारत में BA LLB कोर्स ऑफर करने वाले टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़
भारत में BA LLB कोर्स ऑफर करने वाले कुछ प्रमुख कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ के नाम निम्नलिखित हैं:
- जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जयपुर
- एमिटी यूनिवर्सिटी, जयपुर
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, नॉएडा
- CT यूनिवर्सिटी, लुधियाना
- NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ, हैदराबाद
- नेशनल लॉ स्कूल ऑफ़ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
भारत में BBA LLB कोर्स ऑफर करने वाले टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़
भारत में BBA LLB कोर्स ऑफर करने वाले कुछ प्रमुख कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ के नाम निम्नलिखित हैं:
- OP जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सोनीपत
- कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, कोची
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर
- गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
- गीता इंस्टीट्यूट ऑफ़ लॉ, पानीपत
- महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नॉएडा
- ब्रेनवेयर यूनिवर्सिटी, कलकत्ता
BA LLB या BBA LLB कोर्सेज करने के बाद आपके लिए उपलब्ध होंगे ये करियर ऑप्शन्स
आप BA LLB या BBA LLB कोर्सेज करने के बाद आप निम्नलिखित करियर ऑप्शन्स ज्वाइन कर सकते हैं:
- जज
- डिस्ट्रिक जज
- सेशन जज
- सरकारी वकील
- क्रिमिनल लॉयर
- सिविल लिटिगेशन लॉयर
- कॉर्पोरेट लॉयर
- कंपनी सेक्रेटरी
- लेबर लॉयर
- एनवायर्नमेंटल लॉयर
- डॉक्यूमेंट ड्राफ्टिंग लॉयर
- इंटरनेशनल लॉयर
- एटोर्नी जनरल
- सॉलिसिटर
- नोटरी
- लीगल एडवाइजर
- लीगल एनालिस्ट
- लीगल जर्नलिस्ट
- साइबर लॉ एक्सपर्ट
- लॉ ऑफिसर
- प्रोफेसर/ लेक्चरर – लॉ
- लॉ रिपोर्टर
BA LLB या BBA LLB कोर्सेज करने के बाद लॉ प्रोफेशनल्स को मिलने वाला सैलरी पैकेज
अगर स्टूडेंट्स BA LLB या BBA LLB कोर्सेज करने के बाद भारत में लॉ की विभिन्न फ़ील्ड्स में अपना करियर शुरू करते हैं तो उन्हें एक फ्रेश पेशेवर के तौर पर शुरू में लगभग 20-30 हजार मासिक सैलरी ऑफर की जाती है. लेकिन भारत में लॉ की विभिन्न फ़ील्ड्स में कुछ वर्षों के कार्य-अनुभव के बाद, ये पेशेवर लगभग 8-10 लाख सालाना वेतन कमाने लगते हैं.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
लॉ एक्सपर्ट्स के लिए टॉप फ्री ऑनलाइन लॉ कोर्सेज
जानिए लॉ में करियर बनाने के विशेष टिप्स यहां
भारत में लॉ की पढ़ाई करने के लिए करें ये कोर्सेज