RRB bharti 2023: रेलवे में 2 लाख से अधिक पद रिक्त, रेल मंत्री ने संसद को दी जानकारी

रेल मंत्री अश्विनी चौबे ने संसद में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया है कि, रेलवे में करीब 298973 लाख पद खालीं हैं. यहाँ देखें पूरी डिटेल

रेलवे में 2 लाख से अधिक पद खाली
रेलवे में 2 लाख से अधिक पद खाली

RRB bharti 2023: संसद का सत्र शुरू होते ही देश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों की स्थिति भी स्पष्ट होने लगी है. राज्य सभा में सांसद प्रमोद तिवारी के द्वारा पूछें गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए रेल मंत्री अश्विनी चौबे से सदन को बताया है कि देश में रेलवे में लगभग 298973 पद रिक्त हैं. सबसे अधिक रिक्तियां ग्रुप-सी और डी के पदों पर हैं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे ने जानकारी दी है कि वर्ष 2019 में ग्रुप सी के 1 लाख 30 हजार पदों पर भर्तियाँ की गईं थी जबकि पैरा मेडिकल और ग्रेजुएट एनटीपीसी के 1 लाख 39 हजार पदों पर अभी रिक्ति की प्रक्रिया जारी है. 

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे ने अपने आरआरबी से रिक्त पदों का विवरण माँगा है. जिससे उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष 2023 में रेलवे में बंपर भर्तियाँ होने की सम्भावना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य रेलवे इस वर्ष 2 लाख से अधिक पदों पर भर्तियाँ करेगा. जिसमें सबसे अधिक भर्तियाँ ग्रुप- सी और डी के पदों पर की जाएंगी. जबकि ग्रुप-ए और बी के पदों को भरने के लिए भी जल्द ही प्रक्रिया शुरू होने की सम्भावना है. उल्लेखनीय है कि ग्रुप-ए और बी के पदों पर वर्ष 2020 के बाद से भर्तियाँ नहीं की गईं हैं. वहीं रेलवे के मैनेजमेंट ऑफिसर के पदों पर अब भर्तियाँ संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएंगी. यदि पूर्व, दक्षिण पूर्व और दक्षिण पश्चिम जोन को छोड़ दिया जाए तो सभी जोनो में 10 हजार से अधिक रिक्तियां हैं.

उल्लेखनीय है कि जनवरी में भी रेल मंत्री ने बताया था कि 1 दिसंबर, 2022 तक, देश भर में भारतीय रेलवे के 18 जोनों में लगभग 3.12 लाख नॉन गैजेटेड पदों के साथ रेलवे ग्रुप-सी और डी के पदों पर कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है।                              

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories