SBI PO Recruitment 2021: 2056 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी, sbi.co.in पर आवेदन शुरू

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने विज्ञापन संख्या CRPD / PO / 2021-22/18 के अंतर्गत प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. 

SBI PO Notifiction 2021
SBI PO Notifiction 2021

SBI PO Recruitment 2021: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने विज्ञापन संख्या CRPD / PO / 2021-22/18 के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. 5 अक्टूबर 2021 से संबंधित क्षेत्र में आवश्यक योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2021 है.

योग्य उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है जो तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। (i) चरण- I; (ii) चरण- II; और (iii) चरण- III। चरण- I के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को चरण- II के लिए उपस्थित होना होगा. चरण- II के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बाद में चरण- III के लिए बुलाया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2182 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. रिक्ति का विवरण नीचे दिया गया है. 

उल्लेखनीय है कि हर साल, बैंक विभिन्न विभागों में विभिन्न रिक्तियों की भर्ती के लिए प्रोबेशनरी ऑफिसर परीक्षा अधिसूचना जारी करता है. उपरोक्त परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं. जो उम्मीदवार इस साल SBI PO2021 परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आज से अपना पंजीकरण करा सकते हैं. उम्मीदवार नीचे स्क्रॉल करके ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे इस आर्टिकल में योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड, परीक्षा पैटर्न सहित SBI PO2021 के विवरण देख सकते हैं.

Career Counseling

SBI PO Recruitment 2021-महत्वपूर्ण तिथियाँ:
SBI PO Recruitment Notification 2021 जारी होने की तिथि: 4 अक्टूबर 2021
SBI PO Recruitment Notification 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 5 अक्टूबर 2021
SBI PO Recruitment Notification 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2021
SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2021 एडमिट कार्ड: पहला / दूसरा सप्ताह नवंबर 2021 के बाद
SBI PO प्रारंभिक परीक्षा तिथि 2021: नवंबर/दिसंबर 2021
SBI PO प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2021: दिसंबर 2021
SBI PO मेन्स एडमिट कार्ड 2021 जारी होने की तिथि: दूसरा/तीसरा सप्ताह दिसंबर 2021 के बाद
SBI PO मेन्स परीक्षा तिथि 2021: दिसंबर 2021
SBI PO इंटरव्यू की तिथि 2021: फरवरी 2022 का दूसरा / तीसरा सप्ताह
SBI PO2021 परिणाम घोषणा तिथि: फरवरी / मार्च 2022
पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण के लिए कॉल लेटर डाउनलोड किये जाने की तिथि: नवंबर 2021 के पहले सप्ताह से
पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण का आयोजन: नवंबर 2021 का दूसरा सप्ताह

SBI PO Recruitment 2021- रिक्ति विवरण:
प्रोबेशनरी ऑफिसर - 2182 पद
नियमित रिक्ति - 2000 पद
बैकलॉग रिक्ति - 2056

SBI PO Recruitment 2021-पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष होना चाहिए.
SBI PO भर्ती 2021 आयु सीमा - 21 से 30 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

SBI PO Recruitment 2021- चयन मानदंड:
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. प्रीलिम्स में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.

SBI PO 2021 परीक्षा में उपस्थित होने के अवसरों की संख्या:
सामान्य/ईडब्ल्यूएस – 4
सामान्य / ईडब्ल्यूएस (पीडब्ल्यूडी) – 7
ओबीसी/ओबीसी (पीडब्ल्यूडी) – 7
एससी / एससी (पीडब्ल्यूडी) / एसटी / एसटी (पीडब्ल्यूडी) - कोई प्रतिबंध नहीं

SBI PO 2021 वेतन:
उम्मीदवारों को 23700-980/7- 30560-1145/2-32850-1310/7-42020 के पे बैंड में वेतन मिलेगा. सभी लाभ बोर्ड के मानदंडों के अनुसार दिए जाएंगे.

Download SBI PO Recruitment 2021 Notification PDF Here

Official Website

SBI PO भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं.  उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें.

SBI PO आवेदन शुल्क 2021:
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी- शून्य
सामान्य और अन्य - शून्य 

Take Free Online SBI PO 2022 Mock Test

Start Now
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play