कुछ सर्वेक्षणों से पता चलता है कि वर्क प्लेस पर दोस्ताना माहौल होने से कर्मचारियों की कम अनुपस्थिति के कारण कंपनी पर अतिरिक्त लागत का बोझ नहीं पड़ता है. गैलप द्वारा जारी एक अन्य सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार यदि कर्मचारी एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं तथा उनका अपने मैनेजर के साथ अच्छे संबंध हैं तो उनके नौकरी से संतुष्ट होने की संभावना 2.5 गुना अधिक होती है. यह बात वर्कप्लेस पर हुई वास्तविक दोस्ती की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालती है. इससे जॉब के प्रति संतुष्टि होने के साथ साथ स्वेच्छा से काम करने की भावना का विकास होता है. अतः आइये इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानने की कोशिश करते हैं कि वर्कप्लेस की दोस्ती कहाँ तक फायदेमंद है ?
वर्कप्लेस पर दोस्ताना संबंध से कंपनी के प्रोडक्शन में बढ़ोत्तरी हो सकती है
किसी कंपनी के ब्रेन स्टोरमिंग सेशन में 5 सदस्यों वाली तीन टीमों को मार्केट में लॉन्च करने के लिए एक नए प्रोडक्ट का आइडिया देने को कहा गया. तीनो टीम में से टीम 2 ने एक दिन बाद ही बहुत बेहतर आइडिया मैनेजमेंट को बताया और आगे चलकर वह आइडिया कंपनी के लिए बहुत फायदेमंद रही. इस आइडिया के पीछे टीम 2 के दो सदस्यों के साझा विचार थे जबकि उन दोनों के आपसी विचार एक दूसरे से बिलकुल नहीं मिलते थे. लेकिन अपने वर्कप्लेस की दोस्ती और दायित्व को समझते हुए उन दोनों सदस्यों ने अपने टीम के साथ अपने विचार शेयर किये और टीम ने भी उसे माना जो आगे चलकर कंपनी के लिए लाभदायक सिद्ध हुआ. वस्तुतः जब भी हम अनौपचारिक संबंध विकसित करते हैं, तो एक दूसरों के विचारों और भावनाओं का सम्मान करना शुरू कर देते हैं. इससे वर्क प्लेस पर सौहार्द का माहौल बनता है.

दोस्ती की वजह से किसी भी टास्क को प्रभावी तरीके से किया जा सकता है
अगर आप किसी काम को शुरू करना चाहते हैं और उस काम में मदद के लिए आपके बहुत सारे दोस्त हों तो स्वाभविक है कि वह कार्य आपके लिए बहुत सहज हो जायेगा. अब आप किसी भी तरह की चुनौती का सामना बड़ी आसानी से कर पाएंगे. आपके लिए कार्य से सम्बंधित किसी भी टारगेट को पूरा करना मुश्किल नहीं होगा.
वर्कप्लेस पर सामाजिकता का विकास सहज ही हो जाता है
अगर ऑफिस में कोई पार्टी होती है तो उसका आनंद उठाने के लिए आपके पास दोस्तों का एक बहुत बड़ा ग्रुप होता है. आपको पार्टी में अपनी प्लेट लेकर किसी कोने में बैठना नहीं पड़ता. आप पार्टी में अपने दोस्तों के साथ मजे करते हुए पूरी पार्टी का भरपूर आनंद ले सकते हैं. कुछ खास त्योहारों के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में आप अपने दोस्तों की मदद से जीत हासिल कर पार्टी या समारोह का मुख्य आकर्षण बन सकते हैं.
दोस्त प्रतिकूल परिस्थितियों में भी काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं
कभी कभी ऑफिस में काम करने का मूड नहीं होने तथा कुछ विपरीत परिस्थितियों की वजह से उदास होने पर दोस्त आपका मनोरंजन करने के साथ साथ आपको पुनः काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. उस समय आप नहीं चाहते हुए भी अपना काम ख़ुशी ख़ुशी पूरा कर लेते हैं. चूँकि कार्यालय के दोस्तों के साथ आप अक्सर लंच, ब्रेकफास्ट आदि साथ ही करते हैं और उस दौरान हुई वार्ता कहीं न कहीं एक दूसरे के अन्दर एक संवेदनशीलता उत्पन्न करती है जिससे वे हर परिस्थिति में आपकी मदद को तैयार रहते हैं.
दोस्त वर्क प्लेस पर सपोर्ट मेकेनिज्म का काम करते हैं
वर्क प्लेस के दोस्त अक्सर सपोर्ट मेकेनिज्म की तरह कार्य करते हैं. आप जब कभी भी उलझन में होते हैं आप अपनी परेशानी उनसे शेयर कर उसका समाधान भी पाते हैं. वर्क प्लेस पर अगर आपके साथ कुछ भी अप्रत्याशित होता है तो आपके दोस्त हमेशा आपके साथ होते हैं तथा कभी कभी तो वे आपके लिए मैनेजमेंट के विरुद्ध भी जाने को तैयार होते हैं. दोस्त हमेशा आपके टेंशन को कम करते हैं तथा बुरे दिन को भूलाकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं
यदि आपके भी वर्कप्लेस पर बहुत सारे दोस्त हैं तथा वे भी भिन्न भिन्न तरीकों से आपके स्ट्रेस और परेशानी को दूर करने में मदद कर आपके जीवन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं तो आप अपने दोस्तों के बीच इस आर्टिकल को शेयर कर वर्कप्लेस की दोस्ती के फायदे को उन्हें बताना न भूलें.