कई बार ऐसा होता है कि काम करते करते समय निकलता चला जाता है और हमें यह एहसास होने लगता है कि हम काम तो कर रहे हैं लेकिन अपने काम के अनुरूप हमें प्रोमोशन नहीं मिल रहा है. करियर को आगे बढ़ाने की रेस में हम कई बार समय से काफी पीछे छूटते चले जाते हैं. ऐसा लगने लगता है कि सब कुछ होते हुए कुछ न कुछ कमी जरुर है जिसके कारण आज मुझे जिस मुकाम पर होना चाहिए वहां नहीं हूँ. अगर वाकई आप भी कुछ ऐसा ही महसूस करते हैं,तो आपको जीवन में निरंतर प्रोमोशन पाने की उम्मीद से कुछ विशेष बातों पर ध्यान देना चाहिए. उन विशेष बातों का वर्णन नीचे किया गया है –
काम में योग्यता सबसे बड़ी शर्त है
कभी कभी ऐसा होता है कि ज्यादा क्वालीफाईड और एकेडमिकली बेहद स्ट्रॉन्ग होने के बावजूद भी अपने काम में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. इसका मुख्य कारण जिस काम को आप कर रहे हैं,उसमें आपकी योग्यता में कमी होना है. जब तक आप अपने काम में परफेक्टनेस तथा एक्सीलेंस नहीं लाने की कोशिश करेंगे तब तक आपकी ये सारी क्वालिटी बेकार है. आपको अब अपने किताबी और सैद्धांतिक ज्ञान से ऊपर उठकर खुद को अपनी प्रोफाइल तथा तत्कालीन मांग के अनुरूप अपने आप को और अधिक दक्ष बनाने की कोशिश करनी चाहिए. इससे आप बिना शर्त अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ते चले जायेंगे.

कोई भी काम ईमानदारी पूर्वक करें
आपने काम और करियर को लेकर हमेशा ईमानदार रहने की कोशिश करना चाहिए. याद रखिये आप दूसरों को धोखा में रख सकते हैं लेकिन आपने आप को नहीं. आपका अंतर्मन सब जानता है कि आपकी कमी क्या है और आपकी विशेष क्वालिटी क्या है ? अपने काम या योग्यता को लेकर बड़े बड़े डिंग हांकने तथा अपनी झूठी शेखियां बघारने से जितना अधिक से अधिक आप बच सकते हैं, बचने की कोशिश करें. हो सकता है कि ऐसा करने से आपके सीनियर्स या फिर आपके सहकर्मी आपसे कुछ ज्यादा उम्मीद करने लगें.साथ ही आप जब उनके उम्मीदों पर खरे नहीं उतरेंगे तो इससे आपकी नकारात्मक छवि बनेगी और यह भविष्य में आपके प्रोमोशन के मार्ग में एक बाधा बन सकता है. इसलिए बेहतर यही है कि आप आपना काम ही कुछ इस तरह करें कि आपका काम ही सबकुछ बोल दे और आपको कुछ बोलने की आवश्यक्ता ही न पड़े.
महत्वाकांक्षी बनें अति महत्वाकांक्षी नहीं
जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए महत्वाकांक्षी होना जरुरी है लेकिन याद रखिये अति महत्वाकांक्षा आपके जीवन की राह को कठिन बना सकती है. महत्वाकांक्षी होने में कोई बुराई नहीं है लेकिन अपने किसी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए दूसरों की भावनाओं, इच्छाओं तथा नैतिकता को अगर आप ताक पर रखने की कोशिश करते हैं,तो इससे हो सकता है कि आपको थोड़ी देर के लिए राहत की साँस लेते हुए कुछ पल के लिए सुकून या संतोष की अनुभूति हो सकती है लेकिन करियर में प्रगति के लिए यह सही नहीं है. निःसंदेह महत्वकांक्षी होना अच्छा है, लेकिन इसके लिए पॉलिटिक्स अपना कर दूसरों की टांग खींच कर आगे बढ़ना कत्तई सही नहीं है. हर कार्य को पूरा करने का हर किसी का अपना एक अलग तरीका होता है तथा इसके लिए हर कोई अपने अपने तरीके से काम करता है. याद रखिये सही तरीके से किया गाय कार्य हमेशा सकारात्मक परिणाम देता है. इसलिए अगर आप अपनी किसी महत्वकांक्षा को पूरा करना चाहते हैं, तो इसके लिए जी तोड़ मेहनत करें और सही रीजल्ट पाएं.
समय और काम के अनुरूप अपने आप को बदलने की कोशिश करें
अक्सर ऐसा होता है कि एक ही जगह पर कई वर्षों तक लगातार काम करते रहने से हम कम्फर्ट जोन में आ जाते हैं और जो कार्य करते रहते हैं उसी में संतोष और आनन्द तलाशने लगते हैं. लेकिन ध्यान रखिये करियर में ग्रोथ के हिसाब से यह सही नहीं है. यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. एक ही कंपनी में बने रहने में कोई बुराई नहीं है लेकिन नित्य प्रति कुछ नया सीखने और करने से बचना भविष्य में आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. आपने आप को हमेशा टेक्नो सेवी तथा अप टू डेट रखें. इसलिए जब भी जरुरत पड़े तो टेक्नोलॉजी में हुए बदलाव के अनुरूप खुद को भी बदलने की कोशिश करते रहिये.
आत्मविश्वास बनाये रखें
मान लीजिये कि आप बहुत ज्यादा क्वालीफाईड हैं, इतना ही नहीं आप अपने काम में मास्टर हैं तथा कई मायनों में बहुत लोगों से आप बहुत ज्यादा अच्छे हैं लेकिन अगर आपमें आत्म विश्वास की कमी है,तो ये सारे गुण आपके धरे के धरे रह जायेंगे. इसलिए हर परिस्थिति में अपना आत्मविश्वास बनाएं रखें तथा अपने सयंम और विवेक से काम करते हुए अपने इर्द गिर्द रहने वाले लोगों तथा कार्यालय में अपने सीनियर्स तथा सहकर्मियों को प्रभावित करने का सफल प्रयास करते रहें.
अतः जीवन में निरंतर प्रगति तथा करियर में प्रोमोशन के लिए इन बताये गए युक्तियों का पालन कर आप अवश्य ही अपने मकसद को पूरा करने में कामयाब हो सकते हैं.