ये क्वालिटीज जरुर बना सकती हैं आपको एक कामयाब इंडियन CEO

अगर आप एक कामयाब इंडियन चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) बनना चाहते हैं तो आपको कुछ खास क्वालिटीज के बारे में जरुर पता होना चाहिए और इस आर्टिकल में ऐसी ही कुछ महत्त्वपूर्ण क्वालिटज़ की जानकारी हम आपको दे रहे हैं जिन्हें फ़ॉलो करके आप अवश्य ही एक कामयाब इंडियन CEO बन सकते हैं.

Few Important Qualities of a Successful CEO
Few Important Qualities of a Successful CEO

इस ग्लोबल विलेज में, जब देश-दुनिया के तकरीबन सारे कारोबार एक-दूसरे पर काफी हद तक निर्भर करते हैं, तो किसी भी कंपनी या दफ्तर में एक चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के तौर पर काम करने का विशेष महत्व होता है. दरअसल, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अपनी कपनी या संस्थान का टॉप लेवल का ऐसा प्रमुख (महिला या पुरुष) होता है जो अपनी कंपनी या संस्थान के सभी मैनेजरियल निर्णय लेता है. हरेक संगठन का CEO ही मुख्य रूप से जिम्मेदार उस संगठन के समस्त कामकाज और परफॉरमेंस के लिए होता है. 

अगर हम अब देश-दुनिया के कुछ अति प्रसिद्ध CEOs की चर्चा करें तो कुछ प्रमुख नाम हैं - जेफ़ बेज़ोस – अमेज़न.कॉम, शांतनु नारायण – एडोब सिस्टम्स, सुंदर पिचाई – गूगल, मार्क ज़ुकेरबर्ग – फेसबुक कुमार बिड़ला – आदित्य बिड़ला ग्रुप, और इंदिरा नूयी – पेप्सीको. ये कुछ ऐसे अति प्रसिद्ध CEOs हैं जो अपने काम, मेहनत, निष्ठा और चमत्कारी व्यक्तित्व के दम पर पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं और  अब करोड़ो लोगों और यंग प्रोफेशनल्स की प्रेरणा बनने के साथ-साथ इन लोगों ने अपने कारोबार में भी जबरदस्त कामयाबी हासिल की है. अब इस आर्टिकल में आप एक कामयाब इंडियन CEO बनने के लिए जरुरी कुछ महत्त्वपूर्ण क्वालिटीज़ के बारे में पढ़ सकते हैं.

Career Counseling

·         चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा रहें तत्पर

जब कोई सफल CEO अपने रोजमर्रा के काम को अंजाम देते हैं तो अपने कारोबार के सिलसिले में वे बिना किसी असफलता के डर के, अपने सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करते हैं. अगर वे कभी असफल भी हो जाते हैं तो भी बिना रुके, बिना डरे वे अपनी वर्क स्ट्रेटेजी में जरुरी बदलाव करके तब तक आगे बढ़ते रहते हैं जब तक वे अपने कारोबार में कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं कर लेते हैं.

·         एक्सीलेंट टाइम मैनेजमेंट स्किल्स

दुनिया के हरेक काम के लिए सबसे ज्यादा जरुरी कदम तो सूटेबल टाइम मैनेजमेंट है. CEO की पोस्ट भी इसका अपवाद नहीं है. ‘समय ही असली धन है’ फ्रेज को भला किसी CEO से ज्यादा अच्छी तरह कौन समझ सकता है जो सुबह जागने के साथ ही रात को सोने तक अपने कारोबार के समुचित संचालन के लिए 24x7 टाइम मैनेज करते रहते हैं. दैनिक स्तर पर उनके दिन का हरेक मिनट किसी न किसी काम के लिए नियत होता है.

·         हमेशा अलग और नया सोचने और करने की क्षमता 

आज का जमाना साइंस, टेक्नोलॉजी और रिसर्च का जमाना है इसलिए अपने पेशे में सफल होने के लिए हरेक संगठन के CEO के पास अपनी फील्ड के अन्य सभी लोगों से थोड़ा अलग और कुछ नया सोचने की क्षमता होनी चाहिए. एक अच्छा CEO वही हो सकता है जो नए ट्रेंड्स और नई टेक्नोलॉजीज के इस्तेमाल को अपनी कंपनी में लगातार बढ़ावा दे ताकि उनकी कंपनी तरक्की कर सके. एक सफल CEO अपनी काबिलियत से अपनी कंपनी को समृद्ध बनाने के साथ ही अपने देश को भी समृद्ध बनाता है.

·         बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल्स से मिलेगी जल्दी कामयाबी

वास्तव में बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल्स किसी भी टीम के काम करने के जोश और परफॉरमेंस को लगातार बढ़ाने के लिए निहायत जरुरी हैं. इसलिए अच्छे और सफल CEO अक्सर अच्छे कम्यूनिकेटर्स होते हैं. वे अपने विचारों को प्रकट करने में सक्षम होने के साथ ही अन्य लोगों के साथ भी प्रभावी कम्युनिकेशन कायम करते हैं. कई अच्छे CEO अपने संगठन में समय-समय पर मोटिवेशनल स्पीचेज भी ऑर्गनाइज़ करते रहते हैं. बेहतर कम्युनिकेशन स्किल्स के लिए यह जरुरी नहीं है कि केवल आपकी इंग्लिश स्पीकिंग ही काफी स्ट्रोंग हो लेकिन हमारे देश के मामले में आपकी हिंदी भाषा या/ और स्थानीय भाषा पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए ताकि आप अपनी टीम के साथ बेहतरीन तरीके से अपने विचार शेयर कर सकें.

·         आत्मविश्वास और संयम से निरंतर बढ़ेंगे आगे ही आगे

किसी कंपनी या संगठन में एक CEO की पोस्ट पर काम करने के लिए आत्मविश्वास और संयम ऐसी खास क्वालिटीज हैं जो किसी भी CEO को अपने कारोबार में सफल बनाती हैं. CEO अपने कारोबार के सिलसिले में रिस्क लेने को पूरे आत्मविश्वास से तैयार रहें और प्रॉब्लम्स को संयम से सॉल्व करें. वे हरेक काम को पूरी सावधानी के साथ पूरा करें ताकि कंपनी के धन और ह्यूमन रिसोर्सेज का सदुपयोग होता रहे.

·         क्लीन कॉर्पोरेट विज़न भी है जरुरी

कॉर्पोरेट वर्ल्ड में कॉर्पोरेट विज़न की खास अहमियत है. वे अपनी कंपनी के हरेक कर्मचारी को यह महसूस करवा सकते हैं कि हरके कर्मचारी अपनी कंपनी का एक खास हिस्सा है जिसके योगदान से कंपनी लगातार तरक्की कर रही है. इसके लिए सफल CEO अपने सभी कर्मचारियों को पूरी रिस्पेक्ट देते हैं. अब क्योंकि एक CEO का अपनी कंपनी पर पूरा कंट्रोल होता है इसलिए, उन्हें अपने कर्मचारियों को काम का खुशनुमा माहौल और क्लीन कॉर्पोरेट कल्चर मुहैया करवाना चाहिए. 

·         इनोवेशन एंड मोटिवेशनल स्किल्स

यह सच है कि ‘आवश्यकता अविष्कार की जननी है’. इसलिए अपने पेशे में सफल CEO भी अपनी कंपनी और कारोबार की जरूरतों के मुताबिक इनोवेटिव होते हैं और अपने कर्मचारियों तथा टीम्स को अपने उदाहरण के जरिये लगातार मोटीवेट करते रहते हैं. उनके काम करने के अंदाज़ में एक ह्यूमन टच तो जरुर होता है जो उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को तुरंत प्रभावित करता है. सफल CEO अपने आस-पास हमेशा पॉजिटिविटी का माहौल बना देते हैं जिससे उनके सभी कर्मचारी पूरे जोश के साथ अपना काम करते हुए कंपनी की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाते रहते हैं.

कामयाब इंडियन CEO के लिए अन्य महत्त्वपूर्ण क्वालिटीज

आइये एक कामयाब इंडियन CEO बनने के लिए अब एक नजर कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण जरूरी क्वालिटीज़ पर भी डालें जोकि निम्नलिखित हैं:

•    अपने कार्य-अनुभव से सीख लेने वाला रवैया होना चाहिए.  
•    वे अच्छे प्रोफेशनल रिलेशनशिप्स कायम रखने में सक्षम हों.
•    एक लॉन्ग-टर्म स्ट्रेटेजिस्ट के तौर पर काम करने वाले हों.
•    हमेशा अपने प्रोफेशनल स्किल्स डेवलप करते रहें और लेटेस्ट ट्रेंड्स से अपडेटेड रहें.  
•    एक CEO बनने के लिए जरुरी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के तौर पर आपके पास बैचलर डिग्री जरुर होनी चाहिए.
•    वे अपने काम के प्रति फोकस्ड और एम्बिशियस हों तथा तनावपूर्ण स्थितियों में भी शांत रहकर अपना काम करते रहें.   

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

अपने सुनहरे करियर के लिए भारत के इन टॉप एग्जाम्स में पायें शानदार कामयाबी

इंडियन स्टूडेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स के लिए टॉप 05 मैनेजमेंट कोर्सेज

कंप्यूटर इंजीनियरिंग के बाद आपके लिए टॉप करियर ऑप्शन्स

 

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories