इन प्रेरक किताबों से स्टूडेंट्स जरुर बदल सकते हैं जीवन जीने का अपना अंदाज़

हमें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए अक्सर मोटिवेशन अर्थात प्रेरणा की जरूरत होती है और अगर हमें यह मोटिवेशन अपनी किताबों से मिल जाए तो हमें इसके अनेक लाभ मिलते हैं. इसलिए, इस आर्टिकल में स्टूडेंट्स के लिए कुछ ऐसी प्रेरक किताबों के बारे में जानकारी दी जा रही है जिन्हें पढ़कर स्टूडेंट्स अपना जीवन जीने का अंदाज़ बदल सकते हैं.

Best Motivational Books for Students to change their Life Style
Best Motivational Books for Students to change their Life Style

उपयुक्त प्रेरणा या मोटिवेशन हमारे जीवन को सही दिशा देने के लिए अमृत बूटी के समान फायदेमंद है. कई बार जब हम बहुत निराश और परेशान होते हैं तो हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए किसी विशेष प्रेरणा अर्थात मोटिवेशन की जरूरत होती है और अगर हमें यह प्रेरणा अपनी किताबों से मिल जाए तो फिर हमारे लिए प्रेरित होना काफी आसान हो जाता है.

दुनिया के सभी महान दार्शनिकों और स्कॉलर्स ने अपने जीवन के खास अनुभव और प्रेरक प्रसंग हमारे लाभ के लिए अनेक प्रेरक किताबों में लिख दिये हैं ताकि उन किताबों से प्रेरणा लेकर हम भी अपना जीवन जीने का अंदाज़ बदल सकें और ज्यादा पॉजिटिव रवैया अपनाकर लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर रहें. स्टूडेंट्स के लिए भी ये प्रेरक किताबें खरा सोना साबित हो सकती हैं क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति के सुनहरे भविष्य का निर्माण केवल उसकी स्टूडेंट लाइफ में ही हो सकता है. इसलिए, इस आर्टिकल में हमने स्टूडेंट्स के लिए कुछ खास प्रेरक किताबों के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की है. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल:   

Career Counseling

विनर्स फैक्ट्री: हरेक स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल गाइड

यह स्टूडेंट्स के लिए एक मोटिवेशनल गाइड है. यह किताब स्टूडेंट्स के स्किल डेवलपमेंट, करैक्टर और वैल्यू सिस्टम के साथ ही उनके कम्पलीट पर्सनैलिटी डेवलपमेंट में अपना कीमती योगदान देती है. यह किताब स्टूडेंट्स को उनके स्कूल के दिनों से ही एक सफल करियर के लिए प्लान बनाने में अपना सहयोग देती है. इस किताब में लर्नर्स के साइकोलॉजिकल आस्पेक्ट्स पर खास ध्यान दिया गया है. इस किताब में स्टूडेंट्स के लिए इनोवेटिव स्टडी मैथड्स, मेमरी रिटेंशन टेक्नीक्स, एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स के साथ एकेडेमिक इयर को अच्छी तरह प्लान करने के उपयोगी तरीके बताये गए हैं. 

थिंक एंड ग्रो रिच

इस प्रेरक किताब में ऑथर ने सफलता प्राप्त करने का बेसिक नियम दिया है. यह किताब आपको कई सफल और महान व्यक्तियों के जीने का तरीका बताती है. यह किताब केवल आपको यही नहीं बताती कि क्या करना चाहिए बल्कि यह भी बताती है कि वह काम कैसे करना चाहिए? अगर आप इस किताब में बताये गए आसान टिप्स को अपने जीवन में लागू कर लेंगे तो फिर, आप सच्ची और स्थाई सफलता हासिल करने का राज़ जान जायेंगे.

माइंडसेट – अपडेटेड एडिशन

इस किताब में आपको हमारे माइंडसेट की असीम पावर्स के बारे में जानकारी दी गई है. इस किताब में बताया गया है कि कैसे सही माइंडसेट वाले स्टूडेंट्स काफी अच्छे मार्क्स लेकर पास हो सकते हैं?. यह किताब स्टूडेंट्स और पेशेवरों को उनके पर्सनल और प्रोफेशनल गोल्स हासिल करने के लिए भी प्रेरित करती है. इस किताब में बताया गया है कि कैसे हमारे सोचने का तरीका हमारी सफलता की कहानी लिखता है? यह एक प्रैक्टिकल एप्रोच वाली किताब है.

एटीट्यूड इज़ एवरीथिंग: चेंज योर एटीट्यूड...चेंज योर लाइफ!

अगर आप अपने जीवन के किसी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और आपका किसी भी काम में मन नहीं लगता है. आप काफी परेशान और दुखी रहते हैं और आपने अपने सुनहरे भविष्य के सपने देखना छोड़ दिया है तो फिर, बिलकुल देर न करें और अपने जीवन में ख़ुशी और सफलता पाने के लिए यह किताब तुरंत खरीद लें. इस किताब को पढ़कर आप अपना पॉजिटिव एटीट्यूड बना लेंगे और फिर, जीवन की हरेक चुनौती का सामना बड़ी कुशलता और दिलेरी से करके जीवन के हरेक क्षेत्र में सफल होने के टिप्स सीख लेंगे.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

कोविड 19 लॉकडाउन: लेटेस्ट जानकारी और एंटरटेनमेंट के लिए पढ़ें फ्री इ-बुक्स

भारत में प्रमुख सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए आप पढ़ सकते हैं ये खास किताबें

इंडियन यंग एंटरप्रेन्योर्स के लिए कुछ खास किताबें

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories