खेलना हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है. रोज़ाना खेलने से न केवल हमारा शरीर हेल्दी और स्ट्रॉन्ग बनता है बल्कि हमारा मन भी चिंतामुक्त रहता है. गर्मियों की छुट्टियों में तो बच्चे अक्सर सुबह ही अपने दोस्तों के साथ पार्कों में खेलने के लिए चले जाते हैं. रोज़ाना खेलने से ही स्टूडेंट्स के भीतर ‘खेल भावना’ और ‘टीम-स्पिरिट’ का विकास होता है. एक-साथ मिलकर रोज़ाना खेलने से आपकी दोस्ती भी काफी मजबूत हो जाती है. बहुत बार हम अपने दोस्तों के साथ मिलकर कुछ खेलना चाहते हैं पर हमारे पास स्पोर्ट्स आइटम्स नहीं होते हैं. इसलिए, कम कीमत पर खरीद लें ये खास उपयोगी स्पोर्ट्स आइटम्स और इन गर्मी की छुट्टियों में अपने दोस्तों के साथ मिलकर खूब खेलें.
कॉस्को ड्रिबल बास्केट बॉल (ऑरेंज)
यह बॉल ट्रेनिंग के लिए भी काफी अच्छी है. इस रबड़ से बनी हाई क्वालिटी बास्केटबॉल का वेट 580 – 650 ग्राम है और इसके साथ इन्फ्लेटिंग नीडल भी है. इस बॉल का साइज़ 5 – 7 तक है जो आप अपनी जरूरत के मुताबिक सेलेक्ट कर सकते हैं. इस बॉल को आप लंबे समय तक धूप में न रखें. आप इस बॉल से सीमेंटेड या ग्रास प्लेग्राउंड में खेल सकते हैं जहां पत्थर या नुकीली जमीन न हो. इस बॉल का लुक और प्रोडक्ट दोनों ही बढ़िया हैं. इसलिये, इस बॉल को खरीद कर आप इन गर्मियों की छुट्टियों में अपने दोस्तों के साथ बास्केटबॉल खेलने का आनंद ले सकते हैं.

जल्दी करें और यह कॉस्को ड्रिबल बास्केट बॉल (ऑरेंज) केवल 424 रुपये में ऑनलाइन खरीद लें.
नाइक स्पोर्ट्स वाटर बॉटल – ब्लैक
गर्मियों में हमें काफी पसीना आता है और गर्मी के दिनों में खेलते हुए या फिर एक्सरसाइज करते समय हमें अक्सर प्यास लग जाती है. यह नाइक स्पोर्ट्स वाटर बॉटल गर्मी के दिनों में खेलते या एक्सरसाइज करते समय आपकी पानी की जरूरत को पूरा करेगी. इस बॉटल का कैप स्पिल प्रूफ है. इस बॉटल की कैपेसिटी 591 एमएल है. यह एक सिप्पर बॉटल है. इसलिए, फटाफट पानी पीने की आदत दूर करने की इच्छा रखने वाले लोग भी इस सिप्पर बॉटल को खरीद सकते हैं.
आप यह नाइक स्पोर्ट्स वाटर बॉटल – ब्लैक सिर्फ 725 रुपये में ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
क्लासिक जम्प रोप, स्किपिंग रोप फॉर वर्कआउट
यह प्रीमियम क्वालिटी की ड्यूरेबल जम्प रोप है जो स्पोर्ट्स पर्सन्स और फिटनेस के लिए एक्सरसाइज करने वाले लोगों के लिए खास-तौर पर डिजाइन की गई है. आप अपना बॉडी वेट कम करने के लिए भी इस जम्पिंग रोप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस जम्पिंग रोप के हैंडल काफी मजबूत हैं और इस रोप को रखना और इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस रोप में आप अपनी जम्प्स को गिन भी सकते हैं. आप यह रोप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. किड्स के लिए यह रोप एक बढ़िया फिटनेस गिफ्ट है.
इसलिए, देर न करें और यह क्लासिक जम्प रोप, स्किपिंग रोप फॉर वर्कआउट मात्र 299 रुपये में खरीद लें.
हीरो स्प्रिंट 26टी विनर सिंगल स्पीड एडल्ट साइकिल
साइकिलिंग बेहतरीन एक्सरसाइजेज में से एक है जो हमारा बॉडी वेट ठीक रखने के साथ ही हमें हेल्दी रहने में काफी हेल्प करती है. हर एज-ग्रुप के लोग साइकिलिंग कर सकते हैं. साइकिलिंग करने के शौक़ीन लोगों के लिए यह एक परफेक्ट बाइंग आइटम है. हमारे देश में हीरो साइकिल एक जाना-माना ब्रांड है. यह साइकिल एक मजबूत स्टील फ्रेम की साइकिल है जिसमें सिंगल स्पीड गियर लगा है. इस साइकिल में लगे फ्रंट और रियर ब्रेक्स कैलिपर ब्रेक्स हैं. इस साइकिल में स्टैंड और कैरीयर भी है और इस साइकिल के साथ आपको एलन की एंड स्पैनर भी मिल रहे हैं.
आप हीरो स्प्रिंट 26टी विनर सिंगल स्पीड एडल्ट साइकिल केवल 6990 रूपये में खरीद सकते हैं.
आप ऐसे अनेक इंटरेस्टिंग और लेटेस्ट आर्टिकल्स हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर देख सकते हैं.