अपने जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए जरुर फ़ॉलो करें ये टिप्स

हम सभी अपने जीवन में कामयाबी हासिल करना चाहते हैं. इसलिए, इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स पेश हैं जिन्हें फ़ॉलो करके आप अवश्य ही अपने जीवन के हरेक क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर  सकते हैं.                    

Know about some Special Tips for Success in Life
Know about some Special Tips for Success in Life

अगर आप अपने जीवन में निरंतर कामयाबी हासिल करना चाहते हैं तो यह केवल आप पर ही निर्भर करेगा कि आप अपना व्यक्तित्व सुधार कर अवश्य ही कामयाबी हासिल कर लें. इसके लिए सबसे पहले तो आप अपनी डेली लाइफ की सभी एक्टिविटीज पर ध्यान देना शुरू करें और फिर, अपनी कमियों को  सुधारने का सतत प्रयास जरुर करें क्योंकि, ऐसा करने पर आप खुद में पॉजिटिव बदलाव लाने के साथ ही अपने जीवन में कामयाबी जरुर हासिल कर सकेंगे.

हम लोग अपने जीवन में कामयाबी का स्वाद जरुर चखना चाहते हैं लेकिन, कई बार अच्छी एजुकेशन और अथक प्रयास करने के बावजूद भी यह नहीं मिलती. अक्सर हम में से अधिकतर लोग अपने लिए गलत एकेडमिक कोर्स या करियर लाइन चुन लेते हैं और फिर, काफी देर के बाद हमें अपनी गलती का एहसास होता है. इसलिए, सबसे पहले तो आप अपना एकेडमिक और/ या करियर गोल जरुर डिसाइड कर लें. फिर, इस गोल को हासिल करने के लिए हरेक कदम पर अपने विवेक और समय का सटीक इस्तेमाल करें. यूं तो अपने जीवन में कामयाबी हासिल करने के प्रत्येक व्यक्ति के अलग-अलग तरीके होते हैं लेकिन, कुछ आधारभूत नियम या टिप्स ऐसे हैं जिन्हें फ़ॉलो करके अक्सर लोग अपने जीवन के हरेक क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर लेते हैं. आइये इस आर्टिकल को आगे पढ़कर जानें वे खास टिप्स:

Career Counseling

·         जमाने के साथ चलना और समय के मुताबिक बदलना जरुर सीखें

बदलाव इस विश्व और जीवन का अटल नियम है. इसलिए आपकी सोच ऐसी होनी चाहिए, जो वक्त के साथ-साथ बदल जाये. टाइम भी उसी व्यक्ति का साथ देता है जो उसके मुताबिक चलता है. ऐसे में सफलता हासिल करने के बाद खुद पर कंट्रोल रखने के लिए आपको समय के साथ खुद में भी बदलाव लाना होगा.

·         निरंतर अपने काम पर रखें अपना फोकस

हम जब अपने लिए कोई मार्ग/ करियर या पेशा चुनते हैं तो उसमें कई बार काफी रुकावटें आती हैं. उन मुश्किलों से घबराएं नहीं, बल्कि अपने काम पर अपना पूरा फोकस बनाए रखें. आपका जो लक्ष्य है, केवल उस पर अपना सारा ध्यान लगाएं. पूरे फोकस के साथ अपने हरेक काम को अंजाम देने से आपको जरूर सफलता मिलेगी. अगर हम या आप अपने फोकस से भटक गए, तो हमारी सारी मेहनत बेकार हो जायेगी और हमारा जीवन लक्ष्यहीन तथा निरर्थक हो जाएगा.

·         आपका टैलेंट भी है कामयाबी हासिल करने के लिए जरुरी

आप सफलता पाने की कोशिश न करें लेकिन अपनी काबिलियत बढ़ाएं. कुछ समय तक ऐसा करने पर आप अपने आप एक सफल व्यक्ति बन जायेंगे. सफलता के पीछे तो सभी लोग भागते हैं. आप अपनी आवश्यकताएं समझने की कोशिश करें. थॉमस एडिसन, सुकरात, गैलिलियो, न्यूटन, पाइथागोरस आदि सभी स्कॉलर्स पूरी जिंदगी बस अपने काम और काबिलियत को ही बढ़ाते रहे. आप भी अपने सपने पूरे करने की खातिर अपनी काबिलियत को लगातार निखार कर अपनी फील्ड में नई ऊंचाइयां छू सकते हैं.

·         अपनी ऑब्जर्बेशन पॉवर का करें इस्तेमाल

आप हरेक काम के प्रति अपनी ऑब्जर्बेशन पॉवर बढ़ाने की पूरी कोशिश करें क्योंकि अपनी फील्ड से संबद्ध विभिन्न फैक्ट्स को समझने में आपकी ऑब्जरवेशन पॉवर आपकी पूरी मदद करती है और फिर आप हरेक काम को सफलतापूर्वक पूरा कर सकते हैं.

·         जोखिम उठाने पर जरुर मिलेगी कामयाबी

आजकल के नए जमाने में अपना स्टार्टअप शुरू करने वाले कर्मयोगी उक्त फैक्ट को सच साबित कर रहे हैं. इसलिए स्टूडेंट्स को अपने भविष्य को लेकर रिस्क लेना सीखना चाहिए. लेकिन काफी सोच-विचार करने के बाद ही आप अपने करियर या पेशे के संबंध में जोखिम उठायें क्योंकि किसी भी काम में जल्दबाजी ठीक नहीं.

·         करें स्वयं से प्रतियोगिता

अपनी फील्ड में अन्य लोगों के साथ कॉम्पीटीशन करने से पहले आपको अपनी वास्तविक स्थिति  हमेशा परख लेनी चाहिए जैसेकि, आपकी क्षमता क्या है? आपकी पारीवारिक, सामाजिक, आर्थिक और अन्य परिस्थितियां कैसी हैं? अगर आप अन्य लोगों के बजाए खुद अपने कॉम्पीटीटर पहले बनें तो फिर एक नए भरोसे के साथ आप आगे बढ़ सकेंगे. हमेशा अपनी परफॉरमेंस में सुधार लाने और अपने स्किल-सेट को बढ़ाने की कोशिश जारी रखें.

·         मेडिटेशन से मिलेगा आत्मबल

ध्यान या मेडिटेशन उन लोगों के लिए एक रामबाण के रूप में कार्य करता है जो टाइम मैनेजमेंट करके अपने  कार्य और जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं. यह एक प्रमाणिक सत्य है कि रोजाना ध्यान के कुछ मिनट यकीनन आपको आत्मकेंद्रित और शांत रहने में मदद करते हैं. इसलिए हर रोज़ थोड़े समय के लिए मेडिटेशन करके आप अपने सभी कार्य कुशलतापूर्वक और निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे कर सकते हैं.

·         अपना वर्क प्लान बनाकर निर्धारित समय में करें अपने सभी काम पूरे  

अपने जीवन के हरेक क्षेत्र में सफल होने के लिए आप अपने लिए खुद ही निश्चित समय सीमा के भीतर अपना वर्क प्लान करना शुरू करें. इससे आपको अपना हरेक काम देर से करने की आदत से छुटकारा मिलेगा और आप अपने हरेक काम को कल पर नहीं टालेंगे. निजी जीवन के साथ-साथ पेशेवर जीवन में निश्चित समय सीमा के भीतर अपने सभी काम पूरे करना सफलता के अचूक पैमानों में से एक है.

·         हमेशा कुछ नया सीखते रहें

जीवन के किसी क्षेत्र में सफलता हासिल के लिए विभिन्न स्किल-सेट्स, जानकारी और अनुभव की आवश्यक्ता होती है जिसे लगातार सीखते रहने से ही हासिल किया जा सकता है. जीवन में बहुत बार जल्दी सफलता न मिलने पर लोग निराश हो जाते हैं. यह निराशा उनमें कुछ नया सीखने की चाहत को खत्म कर देती है जो उनकी संभावित सफलता में बाधा का काम काम करती है. इसलिए यदि आपको अपने जीवन या संबद्ध फील्ड में जल्दी सफलता न भी मिले तबभी आप यही समझें कि वास्तव में आपको अभी और सीखने की जरुरत है. यह जीवन के हरेक क्षेत्र में सफलता पाने के लिए बेहद जरुरी है.

·         अपनी हरेक असफलता से सीख लेकर पायें कामयाबी

श्रीमद् भागवत गीता में यह कहा गया है कि, जो हुआ अच्छा हुआ, जो हो रहा अच्छा हो रहा है और जो होगा वह भी अच्छा ही होगा. इसका मतलब है कि अगर आपको फिलहाल असफलता मिली है तो इसके पीछे भी कहीं न कहीं आपकी भलाई ही है. बस आवश्यकता इस बात की है कि आप उस भलाई को जानने या समझने की कोशिश करें. आप जैसे ही अपनी असफलता का कारण समझ  लेते हैं और उससे सबक सीख कर, असफलता के उस कारण को दूर करने का कोई उपाय करते हैं तो आपको अनायास ही सफलता मिल जाती है. इसलिए किसी भी परिस्थिति में घबराएं नहीं और हमेशा संतुष्ट और सकारात्मक रहें.

·         निरंतर पूरे करें अपने सभी कर्तव्य

अक्सर किसी कार्य को करते समय हम उससे मानसिक रूप से अटैच हो जाते हैं लेकिन कई बार हमारा यही लगाव हमारी असफलता की वजह बन जाता है जैसेकि, अगर हम  किसी एक नौकरी या ऑफिस में लंबे समय तक काम करते हैं तो वहां के लोगों और परिवेश से हमारा लगाव हो जाता है. लेकिन अगर हमें अपने करियर में तरक्की चाहिए तो हमें  अक्सर अपनी नौकरी या काम करने के तरीके में बदलाव लाना होगा. हमें हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी व्यक्ति, माहौल या जगह से जरूरत से ज्यादा लगाव हमारे लिए अक्सर खतरनाक साबित हो सकता है.

अपने जीवन में निरंतर कामयाबी हासिल करने के लिए इन प्वाइंट्स का भी रखें पूरा ध्यान:

1.    अपने जीवन और हरेक काम के प्रति पूरी तरह ईमानदार रहें.
2.    सिक्योरिटी या कम्फर्ट जोन है तरक्की का दुश्मन.
3.    जबरदस्त कॉम्पीटीशन में भी लगातार आगे बढ़ने की कोशिश जारी रखें.
4.    अपने करियर या पशेम में निरंतर धैर्य के साथ आगे बढ़ते रहें.
5.    जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता पाने के लिए आत्म-नियन्त्रण पहली शर्त है.
6.    अपने स्वास्थ्य और खान-पान का पूरा ध्यान रखें और इसलिए सुबह का नाश्ता अवश्य करें.
7.    अपने पेशे या फील्ड से संबद्ध काम पर विशेष रूप से ध्यान दें और लेटेस्ट जानकारी हासिल करने के साथ ही हमेशा अपडेटेड रहें.
8.    किसी भी परिस्थिति में भयभीत न हों और निरंतर आगे बढ़ना या मेहनत करना जारी रखें.
9.    अपने क्रोध पर नियंत्रण करना सीखें और सभी से अच्छा व्यवहार करें.
10.    हमेशा सकरात्मक सोच रखें और सोच-समझ कर प्रभावी तरीके से बातचीत करें.
11.    अगर जरुरत पड़ने पर अन्य लोगों की मदद करेंगे तो जब आपको जरूरत होगी तो अन्य कई लोग आपकी मदद के लिए तैयार रहेंगे. यह सृष्टि का एक शाश्वत नियम है.
12.    सादा जीवन उच्च विचार अर्थात् सयंमपूर्ण जीवन जीना सीखें.
13.    अपने कम्युनिकेशन स्किल्स बढ़ाने के लिए अच्छे श्रोता बनें.
14.    हरेक काम करते समय महत्वपूर्ण डिटेल्स का पूरा ध्यान रखें.
15.    सबकुछ जानने का बहाना न करें क्योंकि बहुत कुछ हम रोजाना सीखते रहते हैं.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

जानिये कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए माइंड कंसन्ट्रेशन के प्रभावी टिप्स

कॉलेज स्टूडेंट्स इन ब्रेन गेम्स को खेलकर बढ़ाएं अपनी मेमरी

ग्रुप डिस्कशन में कामयाबी पाने के लिए इन पॉइंट्स का रखें पूरा ध्यान

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories