SSC ने 27 अगस्त 2016 से शुरू अपनी परीक्षा को 11 सितम्बर 2016 को पूरा कर लिया है l इस बार SSC ने निम्न परिवर्तन के साथ ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया था-
- टीयर -1 में सवालों की संख्या 200 से घटाकर 100 कर दी गयी है.
- टीयर -1, 200 अंकों का होगा।
- टीयर- 1, में परीक्षा की अवधि 75 मिनट की होगी.
- टीयर -1 में ओएमआर के बजाय कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
- टीयर -1 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 ऋणात्मक अंकन होगा।
इस लेख में हमने फॉर्म में ऑनलाइन पेपर के साथ उत्तर कुंजी प्रस्तुत की है। इसलिए,आईए इस की जाँच करते हैं:
SSC CGL प्रश्न पत्र : 27 अगस्त 2017
प्रश्न1: दिए गये विकल्पों में से सम्बंधित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए।
गधा: ब्रायस:: बंदर:?
विकल्प:
1) चेट्रस
2) ट्रम्पेट्स
3) बेलौस
4) ग्रन्ट्स
प्रश्न2: दिए गये विकल्पों में से सम्बंधित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए।

ABDE: FGIJ:: IJLM : ?
विकल्प:
1) NOQR
2) NOPQ
3) NMOP
4) NPQR
प्रश्न:3 दिए गये विकल्पों में से सम्बंधित अक्षर/ शब्द/संख्या को चुनिएǀ
1 : 8 :: ? :64
विकल्प:
1) 25
2) 36
3) 30
4) 27
प्रश्न 4 : दिए गए प्रश्नों के लिए
दिए गये विकल्पों में से विषम अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए।
विकल्प:
1) तैराकी
2) नौकायन
3) गोताखोरी
4) चालन
प्रश्न 5 : दिए गए प्रश्नों के लिए
दिए गये विकल्पों में से विषम अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए।
विकल्प:
1) RGTF
2) MLOK
3) CTES
4) VDZC
डाउनलोड करें -एसएससी सीजीएल पेपर, दिनांक: 27 अगस्त 2016
डाउनलोड करें- संपूर्ण उत्तर कुंजी
शुभकामनाएं!!