SSC CGL 2016 टीयर-I ऑनलाइन परीक्षा : पूर्ण प्रश्न पत्र

इस अनुच्छेद में, हमने SSC CGL 2016 का पूर्ण प्रश्नपत्र को हिंदी में उत्तर कुंजी के साथ संलग्न किया गया है, जो कि 27 अगस्त 2016 को आयोजित हो चुका है, पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें-

SSC CGL Solved paper
SSC CGL Solved paper

SSC ने 27 अगस्त 2016 से शुरू अपनी परीक्षा को 11 सितम्बर 2016 को पूरा कर लिया है l इस  बार SSC ने निम्न परिवर्तन के साथ ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया था-

  • टीयर -1 में सवालों की संख्या 200 से घटाकर 100 कर दी गयी है.
  • टीयर -1, 200 अंकों का होगा।
  • टीयर- 1, में परीक्षा की अवधि 75 मिनट की होगी.
  • टीयर -1 में ओएमआर के बजाय कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
  • टीयर -1 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 ऋणात्मक अंकन होगा।

इस लेख में हमने फॉर्म में ऑनलाइन पेपर के साथ उत्तर कुंजी प्रस्तुत की है। इसलिए,आईए इस की जाँच करते हैं:

SSC CGL प्रश्न पत्र : 27 अगस्त 2017

प्रश्न1: दिए गये विकल्पों में से सम्बंधित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए।

गधा: ब्रायस:: बंदर:?

विकल्प:

1 चेट्रस
2 ट्रम्पेट्स
3 बेलौस
4 ग्रन्ट्स

प्रश्न2: दिए गये विकल्पों में से सम्बंधित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए।

Career Counseling

ABDE: FGIJ:: IJLM : ?

विकल्प:

1) NOQR
2) NOPQ
3) NMOP
4) NPQR

प्रश्न:3  दिए गये विकल्पों में से सम्बंधित अक्षर/ शब्द/संख्या को चुनिएǀ

1 : 8 :: ? :64

विकल्प:

1) 25
2) 36
3) 30
4) 27

प्रश्न 4 : दिए गए प्रश्नों के लिए

दिए गये विकल्पों में से विषम अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए।

विकल्प:

1तैराकी
2नौकायन
3गोताखोरी
4चालन

प्रश्न 5 : दिए गए प्रश्नों के लिए

दिए गये विकल्पों में से विषम अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए।

विकल्प:

1) RGTF
2) MLOK
3) CTES
4) VDZC

डाउनलोड करें -एसएससी सीजीएल पेपर, दिनांक: 27 अगस्त 2016

डाउनलोड करें- संपूर्ण उत्तर कुंजी

शुभकामनाएं!!

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories