एसएससी सीजीएल 2017: 19 मार्च को हुई एसएससी सीजीएल 2016-17 की टीयर –III परीक्षा का विश्लेषण

इस लेख में हमने 19 मार्च 2017 को आयोजित एसएससी सीजीएल टीयर -3 परीक्षा 2016-17 में पूछे गए सवालों की विषय, परीक्षा योजना, अवधि और प्रकृति को कवर किया है, जो कि एसएससी द्वारा पूर्व निर्धारित थे। पूरी कहानी पढ़ें|

जागरण जोश के पाठकों के लिए हमने 19 मार्च 2017 को हुई एसएससी सीजएल-टीयर III की परीक्षा का एक विश्लेषण तैयार किया है। सीजीएल परीक्षा में इस वर्ष पहली बार टीयर III की परीक्षा आयोजित की गयी। जबकि एसबीआई पीओ की परीक्षा में वर्णनात्मक पेपर को होना एक सामान्य बात है। मुख्य रूप से टीयर-III परीक्षा के तीन घटक थे, जिनके नाम हैं- निबंध लेखन, सटीक लेखन और पत्र लेखन। इन तीन विषयों और इनके आधार पर एसबीआई पीओ परीक्षा में भी समान प्रश्न पूछे जाते हैं। जैसा कि हम जानते हैं, इस साल से, एसएससी इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है। इसलिए, उम्मीदवार पिछले वर्ष के एसबीआई पीओ के दौरान आए प्रश्न पत्रों से मदद प्राप्त कर सकते हैं तथा एक साथ दोनों एग्जाम्स की तैयारी कर सकते हैं।

आइए अब हम एग्जाम पेपर पर एक नजर डालते हैं: वर्णनात्मक पेपर

  • इसमें कुल में दो प्रश्न होते हैं और उन्हें हल करने के लिए 60 मिनट की समय अवधि होती है।
  • सभी प्रश्नों को हल करना अनिवार्य होता है तथा वैकल्पिक प्रश्न चुनने जैसा कोई विकल्प नहीं है।
  • एसएससी सीजीएल टीयर-III परीक्षा 2016-17 में निबंध लेखन के बारे में सवाल पूछा गया था।
  • केवल एक निबंध को 50 अंकों की वेटेज दी गयी थी और निम्नलिखित विषयों पर 250 शब्दों की सीमा के साथ निबंध लिखने को कहा गया था :

विषय (टॉपिक)- भूकंप की स्थिति में, आपको क्या करना चाहिए, आपको क्या नहीं करना चाहिए

Career Counseling

सामान्य घटनाओं तथा सामान्य ज्ञान के आधार पर निबंध लेखन/ पत्र लेखन / सटीक लेखन के प्रश्न तैयार किए जाते हैं। यदि आप तेजी से समझने तथा विज्ञान, प्रौद्योगिकी या नियमित होने वाले सरकारी कार्य के बारे में जानकारी रखते हैं तो फिर आपको पेपर बेहद आसान लगेगा। परीक्षा के दौरान एकमात्र और आखिरी बात यह है कि अपने विचारों को अनुक्रमिक और प्रभावी तरीके से रखें।

अंत में समग्र पेपर को हल करना तथा समझना बेहद आसान था, सामान्य किस्म के सवाल पूछे गए थे। बाकिं मूल्यांकन करने वाले प्राधिकरण पर निर्भर करता है।

गुड लक!

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories