कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, SSC CGL टियर-1 2018 परीक्षा- जो की पहले 25 जुलाई से 20 अगस्त 2018 को आयोजित होनी तय की गयी थी, स्थगित कर दी गयी है. अब आपके पास तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय है. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए, आपको उन अनुभागों को पहचानना होगा जिसमें आप अधिक से अधिक प्रश्नों को सटीकता से हल कर सकते हैं और उच्च अंक प्राप्त कर सकते है.
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग को SSC CGL टियर-1 परीक्षा के सबसे अधिक स्कोरिंग अनुभागों में से एक माना जाता है. यह अनुभाग आपकी सोचने और प्रश्नों को हल करने की योग्यता का परीक्षण करता हैं. इस अनुभाग से पूछे गए प्रश्न मुख्य रूप से ब्रेन-टीज़र प्रकार के होते है और कभी-कभी इनके उत्तर देना काफी मुश्किल होता हैं.
अत:, हमने इसके विस्तृत सिलेबस को संकलित और अध्यायों का विश्लेषण किया है ताकि आप इस अनुभाग में उच्च स्कोर कर सकें. किन्तु विश्लेषण से पहले, आइये SSC CGL 2018 परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग अनुभाग के परीक्षा पैटर्न पर एक नज़र डालते हैं-

SSC CGL परीक्षा को 30 दिनों में उत्तीर्ण करने हेतु विस्तृत स्टडी-प्लान
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग अनुभाग का परीक्षा पैटर्न
तैयारी शुरू करने से पहले, इस परीक्षा के पैटर्न को समझना अनिवार्य है. यह अनुभाग टियर-1 परीक्षा में कुल अंकों के 25% हिस्से को दर्शाता है. अत: आइये SSC CGL टियर-1 2018 परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग अनुभाग के परीक्षा पैटर्न पर एक नज़र डालते हैं:
SSC CGL टियर-1 परीक्षा में, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग अनुभाग में 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता हैं. इस परीक्षा में, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की दंड स्वरुप कटौती होती हैं.
SSC CGL टियर-1 परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) |
प्रश्नों की संख्या |
अधिकतम अंक |
कुल समय |
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग |
25 |
50 |
60 मिनट |
सामान्य जागरूकता |
25 |
50 |
|
क्वांटिटेटिव एपटीट्युड |
25 |
50 |
|
इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन |
25 |
50 |
|
कुल |
100 |
200 |
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग अनुभाग का अध्यायवार सिलेबस
परीक्षा पैटर्न को जानने के बाद, अगला कदम हैं जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग अनुभाग के अध्यायवार सिलेबस को समझना हैं. इस अनुभाग के अंतर्गत, SSC CGL टियर-1 परीक्षा में सम्मिलित प्रमुख टॉपिक्स निम्नलिखित हैं:
अध्याय |
टॉपिक्स |
पूछे गए प्रश्नों की संख्या |
Series |
Analogy (both word based and numerical) |
3-4 |
Odd pair (both word based and numerical) |
||
Classification |
||
Missing characters |
||
Coding |
Coding-Decoding |
3-4 |
Symbols |
||
Mathematical Operations |
||
Arrangement |
Seating arrangement (Linear and Circular) |
4-5 |
Blood relations |
||
Ranking |
||
Puzzles |
||
Direction Sense |
||
Logic |
Syllogism |
2-3 |
Venn Diagrams |
||
Assumption or Inference or Conclusion |
||
Miscellaneous |
Clock |
0-1 |
Calendar |
||
Non-Verbal |
Cube and dices |
7-8 |
Sequence of figures |
||
Matrix (Finding missing numbers or letters) |
||
Paper-cutting, folding, punching |
||
Mirrors and water reflection |
||
Configuration, fitting pieces, odd pieces, etc. |
||
कुल |
25 |
Strategy for SSC CGL exam
आइये- उपरोक्त सारिणी में उल्लेखित लॉजिकल रीजनिंग के टॉपिक्स का विस्तार से विश्लेषण करते हैं-
SSC CGL 2018 क्वांटिटेटिव एपटीट्युड की तैयारी की नीति: अध्यायवार और वर्षवार विस्तृत विश्लेषण
- कोडिंग-डिकोडिंग: कोडिंग-डिकोडिंग प्रश्नों के माध्यम से मूलत: उम्मीदवारों की कोडित भाषा को समझने की क्षमता को जांचा जाता हैं. इस टॉपिक के प्रत्येक प्रश्न में, एक शब्द और उसकी कोडित फॉर्म दी गयी होती हैं. उम्मीदवारों को इस कोडिंग के पीछे के लॉजिक को समझना होता हैं और फिर इसी लॉजिक को अन्य दिए गए शब्द पर लगाकर कोडित फॉर्म में ही उत्तर देना होता हैं.
- क्रमिक व्यवस्था: इस टॉपिक से आम तौर पर बैठने की व्यवस्था से सम्बंधित प्रश्न अधिकांशत: पूछे जाते है जोकि लॉजिकल रीजनिंग के अंतर्गत बहुत महत्वपूर्ण भी हैं. इस प्रकार के प्रश्नों में व्यक्तियों को एक वृत्ताकार मेंज के चारों तरफ एक व्यवस्थित क्रम में बैठाया जाता हैं. वे इस मेंज के चारों ओर या तो खड़े होते हैं या बैठे हुए होते हैं. इस खंड में अन्य टॉपिक्स जैसे- Blood relations, Ranking, Puzzles और Direction Sense इत्यादि टॉपिक्स से भी प्रश्न पूछे जाते हैं.
- लॉजिक आधारित: ये प्रश्न उन लॉजिक पर आधारित होते हैं जिसमें गहन सोच की आवश्यकता होती हैं और इन्हें हल करने के लिए बहुत अधिक समय भी लगता है. Syllogism से सम्बंधित प्रश्नों के केस में, आपको वेन-आरेख निरूपण की आवश्यकता होती हैं ताकि कोई भ्रम न पैदा हों.
- विविध: कभी-कभी टियर-1 की परीक्षा में घडी और कैलेंडर टॉपिक्स से सम्बंधित प्रश्नों को भी पूछ लिया जाता हैं.
- नॉन-वर्बल: इस खंड में टॉपिक्स जैसे- Pictorial Analogies, Symbol series, symbolic operations, numeric patterns, spatial relations, space visualizations, Spatial Reasoning, mirror image और space image से प्रश्नों को पूछा जाता हैं.
SSC CGL टियर-I जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग अनुभाग के टॉपिक-वार विश्लेषण
वर्बल रीजनिंग अनुभाग- जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के 66% हिस्से को कवर करता हैं और प्रश्न प्राय: Series, Ranks, Direction, Arrangement, Coding, Decoding, Analogy और Classification/Odd Pair, Syllogism and Statement Conclusion जैसे टॉपिक्स से पूछे जाते हैं.
नॉन-वर्बल रीजनिंग अनुभाग- जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के 34% हिस्से को कवर करता हैं और प्रश्न प्राय: Figure Formation, Dice, Triangle, Rule Detection, Images, Completion of Pattern, Mirror Images, Figure Matrix और Paper Folding इत्यादि जैसे टॉपिक्स से पूछे जाते हैं.
SSC उम्मीदवारों के लिए शीर्ष 10 प्रेरणादायक कथन
SSC CGL परीक्षा 2018- जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग अनुभाग की तैयारी कैसे करें और उच्च अंक कैसे लायें?
आइये- SSC CGL परीक्षा 2018 के जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग अनुभाग के प्रश्नों को तेज़ी से हल करने के विभिन्न तरीकों पर एक नज़र डालते हैं-
- लॉजिकल स्किल्स को सुधारें: जैसा कि यह अनुभाग उम्मीदवारों की सोचने और समस्या को सुलझाने की योग्यता का परीक्षण करता हैं अत: उम्मीदवारों को अपनी लॉजिकल और एनालिटिकल स्किल्स को सटीक रखने की आवश्यकता हैं.
- अवधारणाओं पर पकड़: उम्मीदवारों को वर्बल और नॉन-वर्बल दोनों प्रकार के कॉन्सेप्ट्स पर ध्यान देना चाहिए. दिशाओं की समझ भी बिलकुल सटीक होनी चाहिए. जैसे कि पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण दिशा कहाँ पर होती हैं इत्यादि. सीरीज एक बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक हैं जिसमें दक्षता हांसिल करना बहुत कठिन होता हैं.
- पिछले वर्ष के पेपर्स की प्रैक्टिस: जितना हो सकें पिछले वर्ष के पेपर्स की प्रैक्टिस करें. परन्तु परीक्षा के वर्तमान पैटर्न का अनुसरण करना न भूलें क्योंकि परीक्षा का पैटर्न समय-समय पर बदलता रहता हैं.
- उचित स्टडी प्लान बनायें: प्रश्न –पत्र के सभी अनुभागों के लिए एक उचित स्ट्रैटेजी और टाइम टेबल का अनुसरण करें.
- अनावश्यक मान्यताएं न बनायें: सदैव याद रखें कि प्रश्न को दी गयी जानकारी के द्वारा ही हल किया जा सकता हैं. इसलिए समस्या को हल करते समय अनावश्यक मान्यताएं या निर्णय न बनायें. किसी भी समस्या को हल करने के लिए स्मार्ट और उचित ट्रिक्स और मेथड का ही इस्तेमाल करें.
SSC CGL 2018 परीक्षा: जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग अनुभाग की तैयारी और प्रश्नों को हल करते समय ध्यान रखने योग्य बातें
आइये- SSC CGL टियर-1 परीक्षा के सभी चारों अनुभागों में उच्च स्कोर और तीव्रता हेतु विभिन्न तरीकों पर एक नज़र डालते हैं-
SSC CGL परीक्षा को पहले ही प्रयास में कैसे पास करें?
- नियमित प्रैक्टिस:पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों और मॉक टेस्ट्स को प्रतिदिन हल करने की आदत डालें. इससे आपकी गति और सटीकता में सुधार आएगा. पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्रों को हल करना इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि इनमें से कई प्रश्नों को बार-बार दोहराया जाता हैं.
- महत्वपूर्ण टॉपिक्स की प्रैक्टिस: उम्मीदवारों को ऊपर बताई गए अध्यायवार विश्लेषण के अनुसार पहले महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर फोकस करना चाहिए.
- कमज़ोर क्षेत्रों पर फोकस: पहले अपने कमज़ोर क्षेत्रों पर फोकस करें और उन्हें सुधारने पर अपना ज्यादा समय लगायें. कमज़ोर क्षेत्रों पर अधिक समय और मज़बूत क्षेत्रों पर कम समय लगायें.
- पहले प्रश्न को पूरा पढ़ें: उम्मीदवारों को पहले अधूरा प्रश्न पढ़कर होने वाली गलतियों को दूर करने की आवश्यकता हैं जिसके कारण अंत में गलत उत्तर प्राप्त होता हैं. प्रश्नों को सावधानीपूर्वक पढ़ें और देखें कि क्या पूछा जा रहा हैं.
- वर्णमाला के अनुक्रम को याद रखें: वर्णों के अनुक्रम को सदैव याद रखें जैसे कि कौन-सा वर्ण किस वर्ण के पहले/बाद में आता हैं और इसके अतिरिक्त आपको इस वर्ण की संख्यात्मक स्थिति (1-26) को भी याद रखना चाहिए.
- समय प्रबंधन: परीक्षा के समय अपने मज़बूत क्षेत्र को अधिक समय दें. इससे आप परीक्षा के समय का दक्षता से इस्तेमाल कर सकते हैं. याद रखें कि परीक्षा में कोई भी अनुभागीय समय-सीमा या अनुभागीय कट-ऑफ नहीं होगा. अत: आपका सामान्य उद्देश्य किसी भी तरह से अपने स्कोर को बढ़ाना हैं.
यदि आपको “SSC CGL 2018 जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग तैयारी की स्ट्रैटेजी: टॉपिक्स-वार विस्तृत सिलेबस” के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी हो तो SSC परीक्षा 2018 के बारे में इस तरह की अधिक जानकारी के लिए https://www.jagranjosh.com/staff-selection-commission-ssc पर विजिट करें.
SSC CGL 2018 को क्रैक करने के लिए 5 दैनिक रूटीन प्रैक्टिसेज