SSC CGL Tier-1 Result 2022 in Hindi: जारी हुआ सीजीएल टियर-1 का रिजल्ट, यहाँ देखें पीडीएफ लिंक और कट ऑफ

एसएससी सीजीएल परीक्षा के टियर-1 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक और कट ऑफ यहाँ देख सकते हैं. 

SSC CGL Tier-1 रिजल्ट 2022
SSC CGL Tier-1 रिजल्ट 2022

SSC CGL Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) 01 से 13 दिसंबर 2023 तक आयोजित संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) टियर 1 परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया  है. इस बार परीक्षा में करीब 3.85  लाख उम्मीदवार सफल हुए हैं.  परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवार  अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर जा कर चेक कर सकते हैं. 

एसएससी सीजीएल 2022 का आयोजन देश भर में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था. उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक के माध्यम से एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2022 डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा में अपेक्षित कट-ऑफ, एसएससी सीजीएल टीयर 2 परीक्षा तिथि और अन्य विवरण की जानकारी नीचे देख सकते हैं.

SSC CGL Result Date 2022-23

एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन 01 से 13 दिसंबर 2023 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था.  टियर-2 परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से देशभर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा.

Career Counseling

 

रिजल्ट PDF देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

SSC CGL टियर-2 परीक्षा तिथि -

कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार, एसएससी सीजीएल टियर-2 परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 7 मार्च तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा. टियर-2 परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा.
  
SSC CGL 2022 कटऑफ -

एसएससी टियर -1 परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के साथ ही आयोग ने कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं . हमने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए अपनी विशेषज्ञों की टीम द्वारा अनुमानित कटऑफ नीचे दी है उम्मीदवार इसके आधार पर ऑफिसियल कट ऑफ का अनुमान लगा सकते हैं.

श्रेणी 

असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर / असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर पदों के लिए 

जूनियर स्टैटिक्स ऑफिसर के लिए 

AAO और JSO के लिए 

सामान्य 

158.36560

-

114.27651 

EWS

154.80185

169.35896 

102.35275 

OBC

152.92049

 167.19245 

114.27651 

SC

137.54533 

150.55987 

 89.08864 

ST

131.03984 

150.32888

77.57858 


SSC CGL 2022 क्वालीफाइंग मार्क्स :

केटेगरी  अंक प्रतिशत 
सामान्य  30%
OBC/EWS 25%
अन्य  20%

SSC CGL 2022 कैसे चेक करें अपना रिजल्ट ?

  • सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in  पर जाएँ 
  • अब रिजल्ट पर क्लिक करें 
  • रिजल्ट की पीडीएफ़ को डाउनलोड करें 
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर चेक करें                  

FAQ

कब होगी SSC CGL टियर-2 की परीक्षा ?

SSC CGL टियर-2 की परीक्षा 2 मार्च से 7 मार्च 2023 तक आयोजित की जायेगी

कब जारी होगी SSC CGL 2022 टियर-1 का रिजल्ट ?

SSC CGL 2022 टियर-1 का रिजल्ट फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी होगा .
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories