एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2018, अगर आवेदन में आपने किया है ये गलती, तो सुधारें अविलम्ब

स्टाफ चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2018 से सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट जारी किया है. जी हाँ.. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2018 के लिए आवेदन भरने के दौरान अगर आपने भी “कॉन्टेक्ट डिटेल” या “अदर डिटेल” के निम्न गलतियों को किया है तो आप अविलम्ब इसे सुधारें.

Manish Kumar
Oct 12, 2018, 10:40 IST
SSC 54953 GD Constable Recruitment 2018 Notification & Online Application
SSC 54953 GD Constable Recruitment 2018 Notification & Online Application

स्टाफ चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2018 से सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट जारी किया है. जी हाँ.. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2018 के लिए आवेदन भरने के दौरान अगर आपने भी “कॉन्टेक्ट डिटेल” या “अदर डिटेल” के निम्न गलतियों को किया है तो आप अविलम्ब इसे सुधारें. इसके लिए आयोग ने भर्ती से सम्बंधित “एप्लीकेशन विंडो” को ओपन किया है ताकि आप इसे अपडेट कर सकें.

उक्त एप्लिकेशन विंडो 11 से 18 अक्टूबर 2018 तक खुला है.

आयोग द्वारा जारी संछिप्त अधिसूचना के अनुसार “कॉन्टेक्ट डिटेल” आप्शन के  अंतर्गत उम्मीदवारों द्वारा भरी गई विवरण जैसे स्थाई पता और वर्तमान पता तथा “अदर डिटेल”  में दी गई विवरण जैसे फोटो, हस्ताक्षर और बाएं हाथ के अंगूठे का छाप सही रूप से वन-टाइम रजिस्ट्रेशन फॉर्म में परिलक्षित नहीं हो रही है. आयोग ने अभ्यर्थियों को निर्देश दिया है कि वे आवेदन-पत्र भरने के दौरान हुए इन विसंगतियों को शीघ्र ही अपडेट करें.

Rojgar Samachar eBook

 


 

अलर्ट: SSC जीडी कॉन्सटेबल भर्ती: 54953 पदों के लिए आज आवेदन का अंतिम दिन

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब, उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट के माध्यम से 30 सितंबर 2018 तकआवेदन कर सकते हैं.

इससे पूर्व, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कॉन्सटेबल्स (जीडी) परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने और अंतिम तिथि को बढ़ाकर 17 आगस्त से 17 सितंबर 2018 को शाम 5 बजे तक कर दिया था. नोटिफिकेशन जारी करते समय ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त थी.

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने सीएपीएफ परीक्षा-2018 के अंतर्गत कॉन्सटेबल्स (जीडी) परीक्षा के लिये आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया है. उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) के अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कॉन्सटेबल परीक्षा के लिए इन्तजार करने वाले अभ्यर्थी इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक साइट से प्राप्त कर सकते हैं.

जहाँ तक शैक्षणिक योग्यता का सवाल है, इन पदों के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कक्षा 10 वीं/ग्रेजुएट पास होना चाहिए तथा उनकी आयु सीमा 18-23 वर्ष की बीच होनी चाहिए. इन पदों के लिए उम्मीदवार 17 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.

अधिसूचना विवरण

अधिसूचना संख्या - 3/2/2017-P&P-I dated: 21.07.2018
रोजगार समाचार सप्ताह 21-27 जुलाई 2018

महत्वपूर्ण तिथियां:

• आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 17 अगस्त 2018

• आवेदन की अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2018

SSC GD कॉन्सटेबल 2018 आवेदन तिथि में परिवर्तन का नोटिस - 28 जुलाई 2018 को जारी

SSC GD कॉन्सटेबल 2018 आवेदन तिथि में परिवर्तन का नोटिस - 22 जुलाई 2018 को जारी

रिक्ति विवरण:

कांस्टेबल: 54953 पद

SSC जीडी कॉन्सटेबल 2018 नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड

SSC नोटिस - जीडी कॉन्सटेबल 2018 के लिए नये पोर्टल से होंगे ऑनलाइन आवेदन

FORCE

 

 

MALE

FEMALE

GRAND TOTAL

SC

ST

BOC

UR

TOTAL

SC

ST

OBC

UR

TOTAL

BSF

2351

1341

3267

7477

14436

412

235

575

1326

2548

16984

CISF

26

13

47

94

180

2

-

5

20

20

200

CRPF

3893

1586

4230

10263

19972

328

12

398

856

1594

21566

SSB

1041

610

1420

3450

6521

338

159

477

1051

2025

8546

ITPB

533

366

726

1882

3507

97

60

128

334

619

412

AR

290

361

448

1212

2311

96

115

150

404

765

3076

NIA

-

1

2

5

8

-

-

-

-

-

8

SSF

38

47

75

212

372

10

7

18

40

75

447

TOTAL

8172

4325

10215

24595

47307

1283

588

1751

4024

7646

54953

योग्यता मानदंड

शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड या शैक्षणिक संस्थान से स्नातक की डिग्री / डिप्लोमा / 10 वीं पास होना चाहिए.

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए, आयु में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार छूट  मिलेगी.

फिजिकल स्टैण्डर्ड:

एसएससी कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा 2018 के लिए भौतिक मानक निम्नानुसार है।

ऊंचाई

• पुरुषों के लिए: 170 सेमी

• महिलाओं के लिए: 157 सेमी

छाती

• पुरुष के लिए: (एक्सपेंडेड) 80 सेमी

• (न्यूनतम एक्सपेन्सन) 5 सेमी

वजन

उम्मीदवारों का वजन उनके ऊंचाई और मेडिकल स्टैण्डर्ड के अनुसार अनुपात में होना चाहिए.

SSC GD Constable: परीक्षा योजना और चयन प्रक्रिया

SSC GD Constable: जॉब प्रोफाइल, वेतनमान और पदोन्नति

कैसे पास करें SSC GD Constable परीक्षा 2017?

SSC GD Constable exam 2018 स्टडी मटेरियल : नम्बर सिस्टम -I

यह भी पढ़ें: भारत दर्शन

इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स

---

 

सितंबर 2018 में निकली सभी महत्वपूर्ण सरकारी नौकरियां

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Trending Categories

Latest Education News

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept