स्वयं UG एवं PG MOOCs: स्टूडेंट्स के लिए हैं खास नॉन-टेक्नोलॉजी कोर्सेज 

यहां आपके लिए एक अच्छी खबर है कि कॉलेज स्टूडेंट्स अब स्वयं यूजी/ पीजी MOOCs से कई नॉन-टेक्नोलॉजी आर्किव्ड कोर्सेज कर सकते हैं. सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज़ के स्टूडेंट्स के फायदे के लिए ये सभी ऑनलाइन एकेडमिक कोर्सेज 24x7 आधार पर उपलब्ध हैं.

Swayam UG and PG MOOCs: Special Non-technology Courses for Students
Swayam UG and PG MOOCs: Special Non-technology Courses for Students

भारत सहित पूरी दुनिया में जब से इंटरनेट का दिन-रात इस्तेमाल हो रहा है, तभी से जीवन के सभी क्षेत्रों की जानकारी हम अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन्स पर हासिल कर सकते हैं और इसी के परिणामस्वरूप अब पूरी दुनिया के एजुकेशन सेक्टर में भी क्रांतिकारी बदलाव आ गये हैं. इन दिनों देश-दुनिया में 24x7 इंटरनेट की सुविधा मिलने की वजह से ऑनलाइन एजुकेशन को दुनिया-भर के स्टूडेंट्स पसंद कर रहे हैं और देश-विदेश की सरकारें भी ऑनलाइन एजुकेशन को काफी प्रोत्साहन दे रही हैं. दरअसल, दुनिया-भर के अधिकतर स्टूडेंट्स के लिए तो ऑनलाइन एजुकेशन वरदान बन चुकी है क्योंकि पूरी दुनिया में स्टूडेंट्स के लिए कई ऑनलाइन एजुकेशनल कोर्सेज ‘फ्री ऑफ़ कॉस्ट’ उपलब्ध करवाये जाते हैं और स्वयं UG एवं PG MOOCs भी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए ऐसे ही खास एजुकेशनल कोर्सेज हैं. इन कोर्सेज के बारे में जानने के लिए आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल:  

Career Counseling

स्वयं पोर्टल: संक्षिप्त विवरण

इन दिनों भारत में भी डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ ऑनलाइन वर्क्स को अच्छी-खासी लोकप्रियता मिल रही है. भारत का एजुकेशन सेक्टर भी अब दुनिया के अन्य देशों के सामने इस ‘ऑनलाइन इफ़ेक्ट’ का एक बेहतरीन उदाहरण बन चुका है. केंद्र सरकार ने 01 फरवरी, 2017 को भारतीय संसद के एक सत्र में ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल ‘स्वयं’ के बारे में घोषणा की थी. भारत के आईटी प्लेटफ़ॉर्म द्वारा तैयार किया गया यह पोर्टल स्कूल एजुकेशन के तहत 9वीं क्लास से यूनिवर्सिटी एजुकेशन के पोस्टग्रेजुएशन लेवल तक सभी स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन कोर्सेज ऑफर करता है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD), भारत सरकार और ऑल इंडियन काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने मिलकर इंडियन स्टूडेंट्स को फ्री ऑनलाइन कोर्सेज करवाने के लिए ही इस पोर्टल को तैयार किया है. स्वयं पोर्टल का उद्घाटन 09 जुलाई, 2017 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने किया था. इन दिनों स्टूडेंट्स स्वयं पोर्टल पर 2,000+ फ्री ऑनलाइन कोर्सेज कर सकते हैं. इस पोर्टल पर वीडियो लेक्चर्स अरेंज किये जाते हैं और स्टूडेंट्स अपने डॉउट्स क्लियर करने के लिए टीचर्स या इंस्ट्रक्टर्स से ऑनलाइन डिस्कशन भी कर सकते हैं. हरेक सब्जेक्ट के मुताबिक समुचित स्टडी मटीरियल भी आपको इस पोर्टल पर मिलेगा. इसी तरह, अपना कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स सेल्फ इवैल्यूएशन टेस्ट दे सकते हैं. बेशक ये फीचर्स ऑनलाइन लर्निंग के लिए स्टूडेंट्स को मिलने वाले खास टूल्स हैं.   

आखिर क्या हैं ये MOOC कोर्सेज?

 ‘MOOC’ शब्द का विस्तृत रूप ‘मेसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज’ है और ऑक्सफ़ोर्ड ऑनलाइन डिक्शनरी के मुताबिक, ‘MOOC विशाल संख्या में लोगों को इंटरनेट पर फ्री ऑफ़ कॉस्ट उपलब्ध होने वाले स्टडी कोर्सज हैं.’ आपके लिए यह एक अच्छी खबर है कि, MOOC प्लेटफार्म द्वारा प्रस्तुत ये कोर्सेज विश्व के सबसे ज्यादा लोकप्रिय यूनिवर्सिटीज़ जैसे MIT, हार्वर्ड, कैंब्रिज और अन्य कई प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज भी ऑफर कर रही हैं.

जानिए ये हैं स्टूडेंट्स के लिए इग्नू की विभिन्न ऑनलाइन सर्विसेज

स्वयं UG एवं PG MOOCs: स्टूडेंट्स को मिलते हैं ये फायदे

यहां हम आपकी सुविधा के लिए स्वयं UG एवं PG MOOCs अर्थात नॉन-टेक्नोलॉजी आर्किव्ड कोर्सेज  से कॉलेज स्टूडेंट्स को मिलने वाले फायदों का स्पष्ट विवरण पेश कर रहे हैं:

  • स्टूडेंट्स निखार सकते हैं अपनी विशेषज्ञता

कुछ स्टूडेंट्स MOOC के तहत कोर्सेज को नये स्किल्स सीखने के लिए इस्तेमाल करते हैं जबकि कुछ अन्य स्टूडेंट्स इसका उपयोग अपनी विशेषज्ञता वाले विषय के मौजूदा टॉपिक्स पर अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए करते हैं. 

  • स्टूडेंट्स स्वयं पोर्टल से कोई भी मनचाहा MOOC कोर्स कर सकते हैं

ऑनलाइन लर्निंग का सबसे बढ़िया पक्ष यह है कि आप किसी भी विषय या कोर्स में क्लासेज ले सकते हैं. आपको क्लास लेने के लिए कोई टेस्ट या ऐसा ही कुछ और पास नहीं करना पड़ता है. चाहे आप बायोटेक्नोलॉजी या डिजिटल मार्केटिंग में क्लास लेना चाहते हों, आप अपनी पसंद का कोई भी सब्जेक्ट सीख सकते हैं.

  • स्टूडेंट्स के लिए प्रारंभिक और उन्नत लेवल के कोर्सेज हैं उपलब्ध

एक ही सब्जेक्ट के लिए विभिन्न स्तर के कोर्सेज भी उपलब्ध होते हैं जैसे नये स्टूडेंट्स के लिए प्रारंभिक स्तर के कोर्सेज और किसी सब्जेक्ट के बेसिक टॉपिक्स पर कुछ जानकारी रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए उन्नत स्तर के कोर्सेज.

  • इंटरनेशनल लेवल पर अन्य स्टूडेंट्स के साथ इंटरेक्शन की सुविधा

जब आप MOOC के तहत कोई कोर्स करने का निर्णय लेते हैं तो आपको दुनिया भर के स्टूडेंट्स के साथ इंटरनेशनल लेवल पर इंटरेक्शन्स और चर्चा करने के अवसर मिलते हैं. आजकल फ़ोरम्स, पीअर रिव्यु और वस्तविक चर्चा MOOC के तहत करवाए जाने वाले अधिकांश कोर्सेज की प्रमुख विशेषतायें हैं. कोर्स इंस्ट्रक्टर्स अपने कोर्स में एनरोल्ड छात्रों के काम पर अन्य छात्रों को रचनात्मक फीडबैक देने के लिए भी प्रोत्साहित करते हैं. 

  • MOOC कोर्सेज हैं दुनिया-भर में फेमस

आजकल दुनिया-भर में MOOC कोर्सेज काफी फेमस हैं और इसका एक सीधा सा कारण यह है कि इन कोर्सेज को कोई भी व्यक्ति दुनिया में कहीं भी कर सकता है. आप दुनिया की कुछ सबसे बढ़िया यूनिवर्सिटीज से कोर्स मटीरियल और बेहतरीन प्रोफेसर्स से प्रोफेशनल गाइडेंस  प्राप्त कर सकते हैं.

  • फ्री ऑफ़ कॉस्ट कोर्सेज और टाइम एंड स्पीड फ्लेक्सिबिलिटी

सबसे अच्छी बात तो यह है कि इनमें से अधिकांश कोर्सेज फ्री हैं और आप इन्हें अपनी सुविधा और गति से पूरा कर सकते हैं. आप किसी ऐसे सब्जेक्ट पर क्लास ले सकते हैं जो आपके कॉलेज में नहीं पढ़ाया जाता है.

  • स्वयं UG एवं PG MOOCs सर्टिफिकेट

स्टूडेंट्स MOOC को हायर एजुकेशन के भविष्य के रूप में देखते हैं लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है, यह एक विवादास्पद विषय है. हालांकि, इस बात के मद्देनजर; इन कोर्सेज को करने के कई फायदे प्रतीत होते हैं कि अब विश्वविद्यालय स्वयं पोर्टल से MOOC कोर्सेज को सफलता पूर्वक पूरा करने पर मिलने वाले सर्टिफिकेट्स के लिए क्रेडिट्स (20% तक) भी दे रहे हैं और प्रत्येक यूनिवर्सिटी इन क्रेडिट स्कोर्स को मान्यता देगी.

AICTE के ई-लर्निंग पोर्टल से करें ऑनलाइन कोर्सेज फ्री में

स्वयं UG एवं PG MOOCs: प्रमुख UG/ PG कोर्सेज की लिस्ट

अब इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ प्रमुख स्वयं UG एवं PG MOOCs की लिस्ट पेश कर रहे हैं जिसका विस्तृत विवरण आप UGC MOOCs स्वयं पोर्टल पर देख सकते हैं जैसेकि:

प्रमुख UG कोर्सेज (कुल 207 कोर्सेज)

  • गृह विज्ञान - विस्तार और संचार प्रबंधन - स्तर 1 (43)
  • कॉर्पोरेट लेखा (42)
  • मैक्रोइकॉनॉमिक्स-1_EMRC रुड़की (41) के प्रमुख
  • परमाणु संरचना और रासायनिक संबंध_EMRC रुड़की (21)
  • सामान्य माइक्रोबायोलॉजी (42)
  • खाद्य संरक्षण प्रौद्योगिकी (41)
  • बागवानी फसलों और उनके प्रबंधन के रोग (33)
  • मानवाधिकार, अंतर्राष्ट्रीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून (31)
  • ई-कॉमर्स टेक्नोलॉजीज (30)
  • फ्रेंच में प्रवीणता पाठ्यक्रम (50)
  • भाषा की प्रकृति (19)
  • फोटो जर्नलिज्म (35)
  • गणित और व्यवसाय अर्थशास्त्र के आँकड़े (33)
  • पादप रोग विज्ञान और मृदा स्वास्थ्य (40)
  • पर्यटन में आतिथ्य उद्योग (43)
  • कृषि व्यवसाय प्रबंधन (24)
  • गृह विज्ञान - विस्तार और संचार प्रबंधन - स्तर 2 (45)
  • अल्पसंख्यकों और स्वदेशी लोगों के मानवाधिकार (42)
  • ग्राफिक्स और डिजाइन (32)

प्रमुख PG कोर्सेज (कुल 88 कोर्सेज)

  • वित्तीय प्रबंधन
  • अंतरराष्ट्रीय व्यापार
  • रणनीतिक प्रबंधन
  • सुरक्षा विश्लेषण और पोर्टफोलियो प्रबंधन
  • बुनियादी मैक्रोइकॉनॉमिक्स
  • भारत में आर्थिक योजना: अवलोकन और चुनौतियां
  • भारत में सार्वजनिक वित्त और नीति
  • भारत में सेक्टोरल ग्रोथ
  • धन और बैंकिंग
  • प्रबंधकीय निर्णयों के लिए लेखांकन
  • पर्यावरणीय अर्थशास्त्र
  • संज्ञानात्मक विज्ञान
  • सामाजिक मनोविज्ञान
  • परामर्श मनोविज्ञान
  • न्यूरो मनोविज्ञान
  • नैदानिक मनोविज्ञान
  • फ़िंगरप्रिंट और अन्य इंप्रेशन

PG स्पेशल: इ- पीजी पाठशाला में है सभी पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज का कंटेंट

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories