TNPSC सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा 2014-16 का परिणाम जारी @ tnpsc.gov.in
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने कंबाइंड सिविल सर्विस 1 (ग्रुप-I सर्विस) मुख्य परीक्षा 2014-16 का परिणाम जारी कर दिया है. वैसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे TNPSC के ऑफिशियल वेबसाइट से या नीचे दिए लिंक से सीधे अपना परिणाम देख सकते हैं.

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने कंबाइंड सिविल सर्विस 1 (ग्रुप-I सर्विस) मुख्य परीक्षा 2014-16 का परिणाम जारी कर दिया है. वैसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे TNPSC के ऑफिशियल वेबसाइट से या नीचे दिए लिंक से सीधे अपना परिणाम देख सकते हैं.
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) कंबाइंड सिविल सर्विस 1 (ग्रुप-I सर्विस) मुख्य परीक्षा 2014-16 का आयोजन 13, 14 एवं 15 अक्टूबर 2017 को किया गया था.
वैसे सभी उम्मीदवार जो TNPSC सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा 2014-16 में उत्तीर्ण घोषित हुए हैं उन्हें तमिलनाडु लोक सेवा आयोग द्वारा 21 जनवरी से 25 जनवरी 2019 के बीच ओरल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा.