Top 5 Sarkari Naukari-12 October 2021: सरकारी नौकरी की तलाश रहे युवाओं के लिए आज यानी 12 अक्टूबर 2021 के Top 5 Sarkari Naukari में आर्टिकल में हम FCI, MOSB CAPF, PSSSB, UCIL, FSSAI द्वारा निकाली भर्तियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इन संगठनों द्वारा चौकीदार, मेडिकल ऑफिसर और डेंटल सर्जन (सहायक), असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी मैनेजर, फ़ूड एनालिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर, सेंट्रल फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर जैसे विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
जहाँ तक शैक्षणिक योग्यता कि बात है तो इन पदों के लिए 10वीं/12वीं/ग्रेजुएट/बीई/बीटेक/डिप्लोमा/पोस्ट ग्रेजुएट/एमसीए, एम.एससी योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हमने इस आर्टिकल में आज निकली सभी भर्तियों की जानकारी आपको संक्षेप में दे रहे हैं. इसके साथ ही आप दिए लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

FCI Recruitment 2021: 8वीं पास के लिए 860 चौकीदार पदों की निकली भर्ती, 10 नवंबर तक होगा आवेदन
FCI भर्ती 2021: भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने पंजाब राज्य में अपने डिपो और कार्यालयों में चौकीदार के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किये हैं. उक्त पदों के लिए कुल 860 रिक्तियां उपलब्ध हैं, उम्मीदवारों से 11 अक्टूबर से 10 नवंबर 2021 तक इसके ऑनलाइन पोर्टल fci-punjab-watch-ward.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये हैं.
MOSB CAPF Recruitment 2021: 533 स्पेशलिस्ट, डेंटल सर्जन एवं अन्य पदों की निकली भर्ती, 27 अक्टूबर तक होगा आवेदन
MOSB CAPF भर्ती 2021: मेडिकल ऑफिसर सिलेक्शन बोर्ड (CAPFs) की आधिकारिक वेबसाइट पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल्स), गृह मंत्रालय, भारत सरकार में सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकंड-इन-कमांड), स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट), मेडिकल ऑफिसर और डेंटल सर्जन (सहायक) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवश्यक योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले recruitment.itbpolice.nic.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
PSSSB Recruitment 2021: डेयरी विकास निरीक्षक पदों की निकली भर्ती, 18 से 37 वर्ष आयुवर्ग के उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र
PSSSB DDI भर्ती 2021: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने डेयरी विकास निरीक्षक के पद पर भर्ती के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी किया है. आवश्यक योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आज से ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं. एक बार सक्रिय होने के बाद, इस लेख में ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद के लिए आवेदन करने से पहले सभी निर्देशों को पढ़ लें.
UCIL Recruitment 2021: 242 अप्रेंटिस पदों की निकली भर्ती, 18 से 25 वर्ष आयुवर्ग के उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र
UCIL भर्ती 2021: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने अप्रेंटिस अधिनियम -1961 के तहत ट्रेड अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पदों पर भर्ती के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी किया है. आवश्यक योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से ucil.gov.in पर आवेदन जमा कर सकते हैं. झारखंड क्षेत्र में UCIL की 3 इकाइयों के लिए कुल 242 रिक्तियां आवंटित की जाएंगी. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2021 है.
FSSAI Recruitment 2021: 200+ जूनियर असिस्टेंट एवं अन्य पदों की भर्ती, 12 नवंबर तक क्र सकते हैं आवेदन
FSSAI Recruitment 2021: FSSAI द्वारा निकाली गयी 500 से अधिक रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. उल्लेखनीय है कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी मैनेजर, फ़ूड एनालिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर, सेंट्रल फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर (CFSO), असिस्टेंट मैनेजर, हिंदी ट्रांसलेटर, आईटी असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट जैसे विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
उम्मीदवार FSSAI की वेबसाइट -fssai.gov.in पर 'Jobs@FSSAI (करियर)' सेक्शन में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. FSSAI ऑनलाइन आवेदन लिंक 13 अक्टूबर 2021 को एक्टिव हो जाएगा जो 12 नवंबर 2021 तक उपलब्ध रहेगा.