Top 5 Sarkari Naukari-26 February 2021: BBMP, NTPC, WCR, Madras University, Bihar Police एवं अन्य संगठनों में निकली 2900 से अधिक सरकारी नौकरियां
26 फरवरी 2021 को बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका (BBMP), नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC Limited), पश्चिम मध्य रेलवे, मद्रास विश्वविद्यालय, बिहार पुलिस एवं अन्य में निकाली गई भर्ती के इस अवसर को युवा हाथ से न जाने दें और अपने सपनों को साकार करने के लिए बिना विलम्ब किए तत्काल आवेदन कर सकते हैं.

सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु युवाओं के लिए आज है बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका (BBMP), नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC Limited), पश्चिम मध्य रेलवे, मद्रास विश्वविद्यालय, बिहार पुलिस एवं अन्य में निकाली गई नौकरियों के लिए युवा आज ही आवेदन करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. विभिन्न सीनियर मेडिकल ऑफिसर/स्पेशलिस्ट, जनरल ड्यूटी मेडिकल, असिस्टेंट इंजीनियर (एई), असिस्टेंट केमिस्ट, ट्रेड अप्रेंटिस, पोस्ट डॉक्टरेट फेलो/प्रोजेक्ट फेलो, फायरमैन पदों की भर्ती के लिए बम्पर वेकेंसियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. युवाओं को इन पदों के लिए आवेदन करने का अति उत्तम अवसर.
बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका (BBMP) ने सीनियर मेडिकल ऑफिसर / स्पेशलिस्ट और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 24 मार्च 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिक (BBMP) भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC Limited) ने ntpc.co.in पर असिस्टेंट इंजीनियर (AE) और असिस्टेंट केमिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एनटीपीसी इंजीनियर भर्ती 2021 के लिए 24 फरवरी से 10 मार्च 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net पर आवेदन कर सकते हैं.
पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने वर्ष 2020-21 के लिए ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. विभिन्न ट्रेडों में इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 165 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. अपेक्षित योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 1 मार्च से wcr.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. पात्रता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण उम्मीदवार इस लेख के माध्यम जान सकते हैं.
पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2021: 165 ट्रेड अप्रेंटिस पदों की वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
मद्रास विश्वविद्यालय ने पोस्ट डॉक्टरल फेलो/प्रोजेक्ट फेलो पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 04 मार्च 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से मद्रास विश्वविद्यालय भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC), बिहार पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर फायरमैन के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. बिहार पुलिस फायरमैन ऑनलाइन आवेदन कल यानि 24 फरवरी 2021 से शुरू होगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सीएसबीसी फायरमैन भर्ती 2021 के लिए 25 मार्च 2021 से पहले सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.
बिहार पुलिस भर्ती 2021: 2380 फायरमैन पदों की वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करें @csbc.bih.nic.in
Comments