इन दिनों भारत सहित पूरी दुनिया के तकरीबन सभी दफ्तरों और कंपनियों में डाटा साइंस का इस्तेमाल काफी होता है क्योंकि डाटा साइंस के माध्यम से विशाल डाटा एनालिसिस बहुत कम समय में संपन्न हो जाता है. ‘डाटा साइंस’ एक ऐसी इंटर-डिसिप्लिनरी फील्ड है जिसमें सटीक जानकारी पाने के लिए सभी किस्म के स्ट्रक्चर्ड और अन-स्ट्रक्चर्ड डाटा का एनालिसिस करने के लिए साइंटिफिक मेथड्स, प्रोसेसेज, एल्गोरिथ्म्स और सिस्टम्स का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें मैथमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स, इनफॉर्मेशन साइंस और कंप्यूटर साइंस की विभिन्न जरुरी टेक्निक्स और थ्योरीज का इस्तेमाल भी किया जाता है.
यह काम करने वाले लोग ही डाटा एक्सपर्ट्स अर्थात डाटा-साइंटिस्ट्स कहलाते हैं. ये प्रोफेशनल्स दरअसल, एनालिटिकल डाटा एक्सपर्ट्स की एक नई ब्रीड हैं जिनके पास कॉम्प्लेक्स प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के लिए लेटेस्ट डाटा स्किल्स होते हैं. ये प्रोफेशनल्स कुछ हद तक मैथमेटिशियन, कुछ हद तक कंप्यूटर साइंटिस्ट और कुछ हद तक ट्रेंड-स्पॉटर भी होते हैं. इन डाटा एक्सपर्ट प्रोफेशनल्स को बिजनेस और आईटी वर्ल्ड में महारत हासिल होती है, इसलिए यह एक हाईली डिमांडेड और वेल-पेड प्रोफेशन है.

भारत में आपके लिए कुछ बेहतरीन फ्री ऑनलाइन डाटा साइंस कोर्सेज उपलब्ध हैं जो आपके डाटा स्किल्स और क्वालिफिकेशन लेवल को बढ़ा सकते हैं, ताकि आपको आकर्षक डाटा साइंस करियर ऑफर्स मिल सकें. अगर आप भी भारत में एक कामयाब डाटा प्रोफेशनल बनना चाहते हैं तो डाटा साइंस में निम्नलिखित प्रमुख फ्री ऑनलाइन डाटा साइंस कोर्सेज में से अपने टैलेंट, इंटरेस्ट और स्किल-सेट के मुताबिक कोई सूटेबल कोर्स ज्वाइन करके आप डाटा साइंस में अपना करियर शुरू कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ विशेष फ्री ऑनलाइन डाटा साइंस कोर्सेज की जानकारी दे रहे हैं. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल:
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के फ्री ऑनलाइन डाटा साइंस कोर्सेज
इस यूनिवर्सिटी में आप निम्नलिखित प्रमुख डाटा साइंस कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ज्वाइन कर सकते हैं:
• प्रिंसिपल्स, स्टैटिस्टिकल एंड कम्प्यूटेशनल टूल्स फॉर रिप्रोड्यूसिबल डाटा साइंस
• डाटा साइंस: रेंग्लिंग
• डाटा साइंस: मशीन लर्निंग
• डाटा साइंस: लीनियर रिग्रेशन
• डाटा साइंस: कैपस्टोन
• डाटा साइंस: प्रोडक्टिविटी टूल्स
• डाटा साइंस रेडी
• डाटा साइंस फॉर बिजनेस
• इंट्रोडक्शन टू डाटा साइंस
• फाउंडेशन्स ऑफ़ डाटा साइंस एंड इंजीनियरिंग
एड्क्स पर उपलब्ध फ्री ऑनलाइन डाटा साइंस कोर्सेज
यहां आपके लिए निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज उपलब्ध हैं:
• स्टैटिस्टिक्स एंड डाटा साइंस
• डाटा साइंस
• IBM डाटा साइंस
• ऐलिमेंट्स ऑफ़ डाटा साइंस
• एनालिटिक्स: एसेंशियल टूल्स एंड मेथड्स
• प्रोबेबिलिटी एंड स्टैटिस्टिक्स इन डाटा साइंस यूसिंग पाइथन
• पाइथन बेसिक्स फॉर डाटा साइंस
• पाइथन फॉर डाटा साइंस
• एनालाइजिंग डाटा विद पाइथन
• डाटा साइंस टूल्स
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन डाटा साइंस कोर्सेज
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके लिए निम्नलिखित प्रमुख डाटा साइंस कोर्सेज उपलब्ध हैं:
• IBM डाटा साइंस - IBM
• डाटा साइंस मैथ स्किल्स - ड्यूक यूनिवर्सिटी
• डाटा प्रोसेसिंग यूसिंग पाइथन - नानजिंग यूनिवर्सिटी
• डाटा साइंस फॉर बिजनेस इनोवेशन - पोलिटेकनिको डी मिलानो
• एक्सेल बेसिक्स फॉर डाटा एनालिसिस - IBM
• SQL फॉर डाटा साइंस - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
• एडवांस्ड डाटा साइंस विद IBM - IBM
• मास्टरिंग डाटा एनालिसिस इन एक्सेल - ड्यूक यूनिवर्सिटी
• प्रोसेस माइनिंग: डाटा साइंस इन एक्शन - एँधोवन टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी
• व्हाट इज़ डाटा साइंस? - IBM
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
फ्री ऑनलाइन डाटा साइंस कोर्सेज: आपके लिए हैं परफेक्ट
भारत में आपके लिए उपलब्ध हैं ये फ्री ऑनलाइन MOOC कंप्यूटर साइंस कोर्सेज
ये टॉप कोर्सेज ज्वाइन करके बनें भारत में एक कामयाब डाटा साइंटिस्ट