UP B.ed Previous Year Question Paper: यूपी बीएड एंट्रेंस का एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र यहाँ देखें

UP B.ed Previous Year Question Paper: 15 जून को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर यूपी बी.एड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. बी.एड प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके है और अब उम्मीदवार परीक्षा की अंतिम चरण की तैयारी में लगें हुए हैं. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हम यहाँ पिछले वर्षों के पेपर लेकर आयें हैं जिससे उम्मीदवारों को परीक्षा का पैटर्न समझने में सहायता मिलेगी.

यहाँ चेक करें UP B.ed परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र
यहाँ चेक करें UP B.ed परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र

UP B.ed Previous Year Question Paper: 15 जून को यूपी बी.एड प्रवेश परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न केन्द्रों में किया जा रहा है. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन बुन्देखंड यूनिवर्सिटी द्वारा किया जा रहा है जिसके एडमिट कार्ड भी जारी किये जा चुके हैं. उम्मीदवार भी अब परीक्षा के अंतिम चरणों की तैयारी में लगें हुए हैं. किसी भी परीक्षा की तैयारी में पिछले वर्षों के पेपर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. क्योंकि इससे उम्मीदवारों को परीक्षा का पैटर्न और अपनी तैयारी को आंकने में मदद मिलती है. 

इसीलिए हम यहाँ उम्मीदवारों की सुविधा के लिए  और परीक्षा में सफलता दर को बढ़ाने के लिए ये एग्जाम पैटर्न ले कर आयें हैं. 

UP B.ed Previous Year Question Paper यूपी बीएड पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों के अभ्यास से क्या लाभ है? 

  • पिछले वर्ष के प्रश्नों का अभ्यास करने से आपको प्रश्नों की प्रकृति, प्रकार और कठिनाई स्तर को समझने में मदद मिलेगी।
  • आप पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल करके अपनी तैयारी, सटीकता और समस्या समाधान कौशल को बढ़ा सकेंगे।
  • यह आपको अपनी मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए तैयार होने में मदद करेगा और भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक रूप से भी खुद को तैयार करेगा।

   UP B.ed Previous Year Question Paper

UP B.ed 2018

यहाँ क्लिक करें 

UP B.ed 2018 साइंस  

यहाँ क्लिक करें 

UP B.ed 2018 गणित  

यहाँ क्लिक करें 

UP B.ed 2017 गणित  

यहाँ क्लिक करें 

UP B.ed Syllabus 2023 in hindi 

Subject 

Syllabus 

सामान्य ज्ञान

खेल और राजनीति

इतिहास

भूगोल

सामान्य विज्ञान

करंट अफेयर्स

अंग्रेजी भाषा

अंग्रेजी शब्दावली

विलोम और समानार्थक शब्द

त्रुटियों का सुधार काल

मुहावरे

और वाक्यांश

एक शब्द का प्रतिस्थापन

हिन्दी भाषा

हिंदी शब्दावली

हिंदी वाक्यांश

हिंदी व्याकरण 

सामान्य योग्यता परीक्षा

लाभ और हानि

अनुपात और अनुपात

सीआई (चक्रवृद्धि ब्याज)

संख्या प्रणाली

अनुक्रमण

कोडिंग और डिकोडिंग

प्रतिशत

दूरी और समय

तर्क क्षमता

श्रृंखला पूर्णता

विषय से संबंधित योग्यता

11वीं/12वीं/स्नातक में आवेदकों द्वारा चुने गए विशेष विषय से संबंधित विषय

UP B.ed Exam Pattern :

यूपी बी.एड प्रवेश परीक्षा में 2 पेपर आयोजित होते हैं-पेपर-1 और पेपर -2. पेपर-1 में 100 प्रश्न पूछें जाते हैं जो 200 अंकों के होते हैंजिसमें 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान के और 50 प्रश्न लैंग्वेज -(हिंदी, अंग्रेजी) के होते हैं. जबकि पेपर-2 में भी 100 प्रश्न पूछें जाते हैं जो 200 अंकों के होते हैं जिसमें 50 प्रश्न जनरल एप्टीटुड और 50 प्रश्न स्पेशल लैंग्वेज के होते हैं. दोनों ही पेपर 3-3 घन्टे के आयोजित होते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है जिसमें एक गलत उत्तर पर ⅓ की नेगेटिव मार्किंग की जाती है.        

Career Counseling

        पेपर-1  

सेक्शन 

विषय 

प्रश्नों की संख्या 

अंक 

कुल अंक 

समय 

सामान्य ज्ञान 

50 

100 

200 

3 घंटे 

लैंग्वेज - हिंदी, इंग्लिश  

50 

100 

पेपर-2  

सेक्शन 

विषय 

प्रश्नों की संख्या 

अंक 

कुल अंक 

समय 

जनरल एप्टीटुड 

50 

100 

200 

3 घंटे 

स्पेशल लैंग्वेज 

50 

100 

 

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories