UP Board Ka Result 2023 Today : यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी हो गया है,इस बार 100 वर्षों में पहली बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट इतनी जल्दी बिना किसी समस्या के घोषित किया गया है. इस बार की परीक्षा में हाई स्कूल के जहाँ 31,16,454 परीक्षार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से कुल 28,63,621 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे , इसमें से 25, 70, 987 परीक्षार्थी पास हुए हैं. हाई स्कूल में जहाँ कुल 89. 78 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं. बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86. 64 तथा बालिकाओं का 93.34 रहा है. इस बार बालिकाओं ने फिर से बाज़ी मारी है और उनका पास प्रतिशत बालकों से 6.7 प्रतिशत रहा है.
वहीं इंटर में इस बार 27,68,180 परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 25, 71, 002 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिसमें से 19,41,717 परीक्षार्थी सफल हुए हैं.इस बार सफल छात्रों का प्रतिशत 75. 52 रहा है. जिसमें से 9,76,059 छात्र और 9,65,658 छात्राएं हैं. जिसमें से 69.34 प्रतिशत बालक और 83.00 प्रतिशत बालिकाएं पास हुईं हैं.

How to Check UP Board Result 2023 Online?
उम्मीदवार नीचे दिए गए रिजल्ट लिंक के माध्यम से अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं . रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने पास एडमिट कार्ड रखना होगा ताकि सही रोल नंबर से अपना रिजल्ट देख सकें -
- upresults.nic.in
- upmsp.edu.in
- results.upmsp.edu.in
और यदि ऊपर दी गई वेबसाइट पर कोई रिजल्ट देखने में समस्या होती है तो छात्र नीचे दिए गए लिंक से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं-
UP Board Result 2023 देखने के स्टेप्स:
यूपी बोर्ड का रिजल्ट ऑनलाइन up result.nic.in पर जारी होगा। छात्रों की सुविधा के लिए यूपी बोर्ड 2023 का रिजल्ट (UP Board 2023 Result) आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और स्कूल कोड सबमिट करने की जरूरत होगी। कक्षा 10 और 12 यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 डेट (UP Board Result 2023 Date).
UP Board Result 2023 को देखने के लिए नीचे दिए गए दिशानिर्देश को फॉलो करें:
स्टेप-1 : उम्मीदवार सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएँ
स्टेप-2 : अब यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं एग्जाम रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
स्टेप-3 : मांगे गए विवरण को दर्ज करें
स्टेप-4 : अब आपके सामने रिजल्ट ओपन होगा
स्टेप-5 : रिजल्ट में अपना रोल नंबर चेक करें
UP Board Result 2023 मोबाइल से कैसे चेक करें ?
यूपी बोर्ड के छात्र अपना रिजल्ट sms के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं इसके लिए छात्रों की नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
स्टेप-1: अपने मोबाइल फ़ोन के sms एप्लीकेशन में जाना होगा
स्टेप-2; फिर UP10 <space> Roll_Number लिखें
स्टेप-3: उसे 56263 पर भेज दें
कुछ समय बाद रिजल्ट आपके इसी मोबाइल नंबर पर sms के माध्यम से भेजा जायेगा.
छात्र अपना रिजल्ट डीजी लाकर पर भी देख सकते हैं -
Uttar Pradesh Board of Secondary Education Class X and XII 2023 #Results are to be #announced soon. Students get your results through #DigiLocker.
— DigiLocker (@digilocker_ind) April 25, 2023
DigiLocker wishes Good Luck for your results. #UPMSP #Comingsoon #UPBoardresult2023 pic.twitter.com/5IBIH9lNcK
UPMSP Board Result 2023 Date महत्वपूर्ण तिथियाँ:
यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने की तिथि |
16 फरवरी 2023 |
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा समाप्त होने की तिथि |
3 मार्च 2023 |
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा समाप्त होने की तिथि |
4 मार्च 2023 |
UP Board Result 2023 को देखने की ऑफिसियल वेबसाइट |
upresults.nic.in and upmsp.edu.in |
केटेगरी |
Sarkari Result |
UP Board Class 10 रिजल्ट जारी होने की तिथि |
25 अप्रैल 2023 दोपहर 1.30 बजे |
UP Board Class 12 रिजल्ट जारी होने की तिथि |
25 अप्रैल 2023 दोपहर 1.30 बजे |
रिजल्ट कहाँ चेक करें |
समय पर हुई है कापियों की चेकिंग
इस बार बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो कर मार्च के पहले सप्ताह यानी 4 मार्च तक पूरी हो गईं हैं साथ ही बोर्ड की कॉपी जांचने की प्रक्रिया भी 31 मार्च तक पूरी कर ली गई है. इस बार बोर्ड ने 3.19 करोड़ कापियों को चेक किया है, जिसमें से 10वीं की 1.86 करोड़ कॉपियों को 89,698 परीक्षकों ने जबकि 12वीं की 1.33 करोड़ कापियों को 54,235 परीक्षकों ने चेक किया है .
58 लाख से अधिक छात्रों ने दी है परीक्षा
बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में कुल 27,69,258 छात्र सम्मिलित हुए हैं. जबकि वर्ष 2022 में इंटर की परीक्षा में कुल 2410971 छात्र सम्मिलित हुए थे जिसमें से 2173490 छात्र परीक्षा में पास हुए थे जो कुल प्रतिशत का 90.15 प्रतिशत था जिसमें से 81.21 लड़कियां और 85.33 लड़के पास हुए थे.
जबकि इस वर्ष कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में कुल 31,16, 487 छात्र सम्मिलित हुए हैं. वहीं वर्ष 2022 में हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 2720734 छात्र सम्मिलित हुए थे जिसमें से 2399143 छात्र परीक्षा में पास हुए थे जो कुल प्रतिशत का 88.18 प्रतिशत था जिसमें से 91.69 लड़कियां और 85.25 लड़के पास हुए थे.
About UP Board:
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) छात्रों के लिए यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड, उत्तर प्रदेश, को हाई-स्कूल यानी कक्षा 10 और इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12 के स्तर पर शिक्षा के प्रबंधन, निगरानी और विकास का काम सौंपा जाता है। कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के साथ-साथ, बोर्ड स्कूल परीक्षा पाठ्यक्रम भी निर्धारित करता है और छात्रों के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण और परीक्षाओं सहित सभी गतिविधियों को नियंत्रित करता है।
Also Check -