UP Board कक्षा 10: कंप्यूटर विषय का सिलेबस 2019-2020
यहाँ आप पढ़ सकते हैं UP Board कक्षा 10वीं के कंप्यूटर विषय का नवीनतम सिलेबस. कंप्यूटर विषय के सम्पूर्ण कोर्स को सही तरीके से समझने के लिए जरूरी है कि विद्यार्थी यहाँ दिए पाठ्यक्रम को सही से जानें और समझें.

UP Board कक्षा 10 कंप्यूटर विषय का सिलेबस वर्ष 2019-2020 के लिए यहाँ प्राप्त करें. बोर्ड द्वारा इस नवीनतम पाठ्यक्रम को प्रकाशित करने का उद्देश्य यह है कि विद्यार्थी इस विषय के सम्पूर्ण कोर्स स्ट्रक्चर को आसानी से समझ सकें और इसमें निर्धारित अध्यायों तथा टॉपिक्स को जान सकें जिससे उनके लिए वार्षिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी करना काफ़ी आसान होगा.
UP Board कक्षा 10 कंप्यूटर विषय का सिलेबस में दी गयी मुख्य जानकारियाँ ये हैं:
- कक्षा 10वीं में पूरे साल पढ़े जाने वाले कंप्यूटर में पढ़े जाने वाले अध्यायों व् टॉपिक्स के नाम
- परीक्षा के लिए सभी अध्यायों व् टॉपिक्स का भार
- प्रोजेक्ट कार्य का विवरण
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, इलाहाबाद
कक्षा-10 कम्प्यूटर
पाठ्यक्रम तथा पाठ्य-पुस्तकें
इस विषय में 70 अंकों का केवल एक प्रश्न-पत्र तीन घण्टे का होगा।
कम्प्यूटर और संचार (15 अंक)
प्राथमिक संचार मॉडल (सेण्टर, रिसीवर, मीडिया एवं प्रोटोकाल)
संचार के प्रकार
कम्यूनिकेशन मीडिया, (तार, बेतार)
सिंम्पलैक्स और पूर्ण ड्यूप्लेक्स
नेटवर्क-लैन एवं वैन
इन्टरनेट
लाइनेक्स आपरेटिंग सिस्टम (10 अंक)
एडवांसड फक्सन्स/फीचर्स
सी०एल०आई० एवं जी०यू०आई० (Command Line Interface & Graphic Uses Interface)
फाइल सर्च, टैक्स्ट सर्च
मैसेजिंग ओवर लैन (LAN)
टैक्स्ट प्रोसिसिंग कमाण्डस (कैट, ग्रेप आदि)
वी०आई० टैक्स्ट एडिटर
लाइनेक्स डेक्सटाप से परिचय
लाइनेक्स में सुरक्षा प्रबन्ध एवं उनका स्वरूप
बाइनरी अर्थमेटिक एवं लाजिक गेट्स (10 अंक)
किट्स, निबल्स, बाइट्स, वर्ड लेन्थ, करैक्टर रिप्रेजेन्टेशन्स
आस्की (ASCII) करेक्टर कोड्स
सिम्पल बाइनरी अर्थमेटिक (जोड़ना, घटाना, गुणा, भाग देना)
कम्प्यूटर लॉजिक, बूलियन आपरेशन्स
लॉजिकल ऑपरेटर्स (NOT, AND, OR, NOR, NAND एवं उसकी Truth table)
UP Board कक्षा 10वीं का विज्ञान सिलेबस 2019-2020
सी (C) में एडवान्स्ड प्रोग्रामिंग (10 अंक)
सब्सक्रिप्टेड वैरीएबल्स (ARRAYS)
परिचय
सिंगल और डबल सब्सक्रिप्टेड वैरीएबल्स
सर्चिग और सर्टिंग
एरेज एवं स्ट्रिंग (15 अंक)
फक्सन्स एवं सबरूटीन्स
लाइब्रेरी फंक्सन्स
स्ट्रिंग मैन्यूपुलेशन
स्ट्रिंग फंक्सन्स (अंक और स्ट्रिंग को परस्पर बदलने के लिए निर्देश)
कॉनकैटिनेशन (किसी भी शब्द में वांछित अक्षरों को जोड़ना)
फाइल आपरेशन्स (10 अंक)
सीक्वेन्शियल फाइल्स का प्रयोग करना
रेन्डम फाइल्स का प्रयोग करना
प्रयोगात्मक कार्य
उक्त प्रस्तर 2 एवं 4 के विभिन्न माड्यूल्स में प्रयोगात्मक कार्य कराये जायेंगे। इस कार्य हेतु 15 अंक निर्धारित है। प्रयोगात्मक परीक्षा का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर आन्तरिक होगा।
पाठ्यपुस्तकें-
कोई भी पुस्तक निर्धारित या संस्तुत नहीं की गयी है। विद्यालयों के प्रधान विषय अध्यापक के परामर्श से उपयुक्त पुस्तक का चयन कर लें।
UP Board कक्षा 10वीं का गणित सिलेबस 2019-2020
प्रोजेक्ट कार्य
प्रोजेक्ट कार्य प्रोजेक्ट कार्य 15 अंक का होगा। दिये गये प्रोजेक्ट की सूची में से तीन प्रोजेक्ट अवश्य तैयार कराये जायें। शिक्षक इसके अतिरिक्त विषय से सम्बन्धित प्रोजेक्ट तैयार करा सकते हैं। प्रोजेक्ट का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर आन्तरिक होगा।
कम्यूनिकेशन मीडिया (तार, बेतार)
नेटवर्क (लैन एवं वैन) Network
इंटरनेट (e-mail-id, web site……… etc.)
लाइनक्स (सी०एल०आई०) (mure, cat. Is, mkdir, etc.)
लाइनक्स आफिस
स्टार कैल
स्टार इम्प्रैस
स्टार राइटर
लाइनक्स (जी०यू०आई०) इंटरफेस
लाजिक गेट्स
सी प्रोग्रामिंग (ऐरे)
स्ट्रिंग मैन्युपुलेशन
फंक्शन