UP Board कक्षा 10 प्रारम्भिक हिंदी विषय का पाठ्यक्रम इस प्रकार डिज़ाइन कियता गया है कि विद्यार्थियों को इस विषय में पढ़े जाने वाले सभी टॉपिक्स और कॉन्सेप्ट्स के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी मिल सके. इसमें विभिन्न टॉपिक्स में अंकों के विभाजन का भी उल्लेख किया गया है, जिसे समझते हुए छात्रों के लिए यह तय करना आसान होगा कि तैयारी के लिए किस सेक्शन को अधिक समय दिया जाए ताकि वे परीक्षाओं में अधिक अंक प्राप्त कर सकें.
यहाँ आप शैक्षणिक सत्र 2019-2020 के लिए UP Board द्वरा कक्षा 10 प्रारम्भिक हिंदी विषय के लिए प्रकाशित सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पढ़ेंगे. UP Board कक्षा 10 प्रारम्भिक हिंदी विषय में 70 अंकों की लिखित परीक्षा तथा 30 अंकों का विद्यालय स्तर पर प्रोजेक्ट वर्क होगा. छात्रों के लिए जरूरी है कि वे इस नवीनतम सिलेबस को एक अच्छे से पढ़ें ताकि वे बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए सही तैयारी की योजना अभी से बना सकें.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, इलाहाबाद
कक्षा-10 प्रारम्भिक हिन्दी
पाठ्यक्रम तथा पाठ्य-पुस्तकें
(हिंदी से छूट पाने वाले छात्रों के लिए)
इसमें 70 अंकों की लिखित परीक्षा तथा 30 अंकों का विद्दालय स्तर पर प्रोजेक्ट वर्क होगा.
-
- हिन्दी गद्य के विकास का संक्षिप्त परिचय- (5)
(शुक्ल युग एवं शुक्लोत्तर युग-लेखकों एवं रचनाओं के नाम) - हिन्दी पद्य के विकास का संक्षिप्त परिचय- (5)
(रीतिकाल एवं आधुनिक काल-कवि एवं उनकी कृतियां)
- हिन्दी गद्य के विकास का संक्षिप्त परिचय- (5)
- गद्य हेतु निर्धारित पाट्य वस्तु से- (2+4+2=8)
- सन्दर्भ
- रेखांकित अंश का अर्थ
- तथ्यपरक प्रश्न
(पाठ-मित्रता, ममता, भारतीय संस्कृति, अजन्ता)
- काव्य हेतु निर्धारित पाठ्य वस्तु से सन्दर्भ सहित अर्थ- (2+6=8)
(सूरदास, तुलसीदास, पंत, रामनरेश त्रिपाठी, सुभद्रा कुमारी चौहान) - संस्कृत हेतु निर्धारित पाठ्यवस्तु से-
- गद्य अथवा पद्य का संदर्भ सहित हिन्दी में अनुवाद- (2+4=6)
(पाठ-वाराणसी, अन्योक्ति विलासः, प्रबुद्धों ग्रामीणः, भारतीया संस्कृतिः, जीवन सूत्राणि) - पाठों पर आधारित संस्कृत में अति लघु उत्तरीय प्रश्न- (2)
- गद्य अथवा पद्य का संदर्भ सहित हिन्दी में अनुवाद- (2+4=6)
- निर्धारित पाठों के लेखकों तथा कवियों के जीवन परिचय एवं रचनाएं संबंधी प्रश्न (लघु उत्तरीय) (3+3=6)
- काव्य सौंदर्य के तत्व- (2+2+2=6)
- रस-हास्य एवं करूण (परिभाषा व उदाहरण)
- अलंकार-उपमा, रूपक, उत्प्रेक्षा (परिभाषा उदाहरण)
- छन्द–दोहा, चौपाई-लक्षण उदाहरण
- हिन्दी व्याकरण- (2+2+2+2+2+2=12)
- समास-कर्मधारय, बहुद्वीहि।
- लोकोक्तियां एवं मुहावरे-अर्थ एवं वाक्य प्रयोग
- पर्यायवाची शब्द
- विपरीतार्थक शब्द
- तत्सम तद्भव
- वाक्यांशों के लिए एक शब्द की रचना
- संस्कृत व्याकरण- (1+2+1=4)
- सन्धि-यणू, वृद्धि सन्धि
- शब्दरूप-संज्ञा, फल, मति, पयस्
सर्वनाम्-तत्, युष्मद् ।। - ग- धातु रूप-पठ्, हंस, दुश्, पच्
- निबन्ध-वैज्ञानिक, सांस्कृतिक, समाजिक समस्याओं पर आधारित तथा स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, जनसंख्या तथा यातायात निगम संबंधी निबन्ध- (8)
UP Board कक्षा 10वीं का गणित सिलेबस 2019-2020
UP Board कक्षा 10: सामाजिक विज्ञान का revised सिलेबस 2018
निर्धारित पाठ्यवस्तु
गद्य हेतु
पाठ – लेखक
मित्रता – रामचन्द्र शुक्ल
ममता – जयशंकर प्रसाद
भारतीय – संस्कृति राजेन्द्र प्रसाद
अजन्ता – भगवत् शरण उपाध्याय
काव्य हेतु
पाठ – लेखक
पद – सूरदास
धनुष भंग, वन पथ पर – तुलसीदास
चींटी, चन्द्रलोक में प्रथम बार – सुमित्रानन्दन पंत
स्वदेश प्रेम – रामनरेश त्रिपाठी
झाँसी की रानी की समाधि पर – सुभद्रा कुमारी चौहान
संस्कृत हेतु
पाठ-वाराणसी, अन्योक्ति विलासः, प्रबुद्धों ग्रामीणः, भारतीया संस्कृतिः, जीवन सूत्राणि।
आन्तरिक मूल्यांकन-प्रत्येक दो माह के अन्तिम सप्ताह में (30 अंकों का)
प्रथम-अगस्त माह में 10 अंक-वाचन (भाषण, वाद-विवाद आदि)
द्वितीय-अक्टूबर माह में 10 अंक-व्याकरण सम्बन्धी
तृतीय-दिसम्बर माह में 10 अंक-सृजनात्मक-निबन्ध, नाटक, कहानी आदि।