आज इस आर्टिकल में हम आपको UP बोर्ड कक्षा 12 गणित विषय के गत पांच वर्षों के साल्व्ड पेपर्स को उपलब्ध करा रहे हैं. छात्रों के लिए यह सबसे उचित समय है कि वह गणित गतवर्ष प्रश्न पत्र को हल कर अच्छी तरह रिविजन करें ताकि कक्षा 12वी के बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स प्राप्त कर सकें. क्युकि बोर्ड परीक्षा में मिलने वाले ग्रेड ही प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पाने का सबसे अच्छा पात्र है.
इसलिए वर्ग 12वी में अच्छा ग्रेड प्राप्त करना अत्यंत महत्वपूर्ण है और छात्रों को उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. बोर्ड एग्जाम के समय छात्रों को कम समय में स्मार्ट तरीके से तैयारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और यह विषयों की प्रभावी रिविज़न के साथ ही संभव है जोकि छात्रों को अभी से करना अति आवश्यक है.
छात्र यदि अभी से गतवर्ष के साल्व्ड प्रश्न पत्रों को हल करना शुरू करें तो उन्हें परीक्षा पैटर्न और मार्किंग ट्रेंड्स से भी अच्छे तरीके से परिचित होंगे. इसके अलावा, बोर्ड परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं यह भी समझ आ जायेगा. JagranJosh छात्रों को पिछले 5 साल के 'यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं गणित का साल्व्ड प्रश्न पत्र एक पूर्ण पैकेज के रूप में प्रदर्शित कर रहा है. छात्र अपने स्किल्स को जाचने के लिए इस ई-पुस्तक के साल्व्ड प्रश्नों का अभ्यास शुरू कर सकते हैं जिसके ज़रिये उन्हें परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्नों पर पकड़ होगी.
इस पैकेज की कुछ खास विशेषताएं इस प्रकार हैं:
गणित प्रथम प्रश्न पत्र :
1. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा गणित प्रथम प्रश्न पत्र 2012
2. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा गणित प्रथम प्रश्न पत्र 2013
3. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा गणित प्रथम प्रश्न पत्र 2014
4. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा गणित प्रथम प्रश्न पत्र 2015
5. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा गणित प्रथम प्रश्न पत्र 2016
गणित द्वतीय प्रश्न पत्र :
1. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा गणित द्वतीय प्रश्न पत्र 2012
2. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा गणित द्वतीय प्रश्न पत्र 2013
3. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा गणित द्वतीय प्रश्न पत्र 2014
4. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा गणित द्वतीय प्रश्न पत्र 2015
5. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा गणित द्वतीय प्रश्न पत्र 2016
महत्वपूर्ण विशेषताएं :
• इस पैकेज में कुल 10 पीडीएफ़ शामिल हैं.
• प्रश्न पत्रों में परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम को भी समझाया गया है.
• प्रश्न पत्र यूपी बोर्ड अंकन योजना और वर्तमान सिलेबस के अनुसार बनाएं गए हैं.
• उन सवालों अधिक महत्व देकर पूरा स्पष्टीकरण दिया गया है, जिसके परीक्षा में पूछे जाने की ज्यादा संभावना है.
• यह निश्चित रूप से छात्रों के कॉन्फिडेंस को बढ़ाने में सहायक होगा.
• यह सबसे अच्छा तरीका है आपके स्किल्स को जाचने के लिए.
छात्रों के लिए यह सबसे उचित समय है कि वह गणित के प्रथम और द्वतीय गतवर्ष प्रश्न पत्र को हल कर अच्छी तरह रिविजन करें ताकि कक्षा 12वी के बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स प्राप्त कर सकें.
देर ना करें ! बस इस ई-पुस्तक को खरीदें, और अपनी तैयारी अच्छी तरह शुरू कर दे!
शुभकामनाएं!
पूरे साल्व्ड प्रश्न पत्रों के लिए यहाँ पर क्लिक करें :