उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के UP board exams 2018 के लिए Aadhaar Card को अनिवार्य कर दिया हैं| इस साल UP Board exams देने वाले छात्र-छात्राओं को अपने Admit Card/Hall Ticket के साथ Aadhaar Card ले जाना होगा| यह सूचना UPMSP के अपर मुख्य सचिव ने सभी UP बोर्ड के स्कूलों को जारी की है और निर्देशानुसार बिना Aadhaar card के किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में board exam देने की अनुमति नहीं दी जाएगीं।
UP boards exam schedule के अनुसार high school और intermediate की परीक्षाएं February 06, 2018 से शुरू हो रही हैं| UP Board exams कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के हर पेपर के लिए 3 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाएगा और पहला पेपर प्रातः7:30 बजे से 10:45 बजे तक व दूसरा पेपर सायं 2:00 बजे से 05:15 बजे तक होगा|
Top 8 mistakes a student must avoid in examination hall
UP board exams 2018 के लिए लगभग 67,50,000 छात्र-छात्राओं ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट लेवल पर रजिस्टर किया हैं| जिन छात्रों ने UP board exams registration के समय अपना Aadhaar card number नहीं दिया, UPMSP ने उन छात्रों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म अस्वीकार दिए थे। UPMSP board Aadhaar card अनिवार्य कर बोर्ड परीक्षाओं में फर्ज़ी उम्मीदवार भेजकर हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाना चाहता है। इसिलए, UP board admit card के साथ Aadhaar Card ले जाना छात्रों के लिए अनिवार्य कर दिया गया हैं| और साथ ही सभी स्कूलों को बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए Aadhaar card बनवाने का निर्देश दिया हैं, अगर किसी भी छात्र के पास परीक्षा देने के लिए Aadhaar card नहीं हैं तो उसके स्कूल के प्रिन्सिपल को ज़िम्मेदार माना जाएगा|

परीक्षा में प्रश्नपत्र मिलने के बाद क्या करना चाहिए: ज़रूर जाने ये महत्वपूर्ण बातें