उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सिविल जज मेन्स परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, वे UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट यानी uppsc.up.nic.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
UPPSC सिविल जज मेन्स परीक्षा 2019, 30 और 31 जनवरी 2019 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली है. उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
1. UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट i.e.uppsc.up.nic.in पर जाएं.
2. UPPSC सिविल जज मेन्स एडमिट कार्ड 2019 पर क्लिक करें.
3. सभी आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
4. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा.
5. उम्मीदवार भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं और कॉपी ले सकते हैं.
जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. सिविल जज की नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
UPPSC सिविल जज मेन्स एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रीलिम्स एग्जाम 2018 की 'आंसर की' जारी कर दी है. जो उम्मीदवार UPPSC(जे) परीक्षा 2018 में सम्मिलित हुए थे, वह यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.nic.in. के माध्यम से 'आंसर की' 2018 चेक कर सकते हैं.
UPPSC(जे) परीक्षा 2018, 16 दिसम्बर 2018 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. UPPSC(जे) परीक्षा 2018 के माध्यम से 610 रिक्ति पदों पर नियुक्ति की जानी है. परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी यानी सुबह (सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे) और दोपहर (2.30 बजे से शाम 4.30 बजे).
उत्तर प्रदेश पीसीएस (जे) प्रारंभिक उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर 25 दिसंबर 2018 तक उपलब्ध रहेगी. उम्मीदवार समय रहते 'आंसर की' की जाँच कर सकते हैं. उम्मीदवार उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए दी गई प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं.
1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.nic.in पर जाएं.
2. 'की' शीट विज्ञापन सं. ए -3 / ई -1 / 2018, नोटिस पर क्लिक करें. यूपी न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (जूनियर डिवीजन) (पी) परीक्षा-2018 'होम पेज पर दिखाई देगा.
3. एक पीडीएफ खुल जाएगा; उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
यदि किसी उम्मीदवार को 'आंसर की' पर कोई आपत्ति है, तो 26 दिसंबर 2018 तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवार पीडीएफ फाइल से प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवारों का अंतिम चयन प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में अर्हता प्राप्त करेंगे, वह मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. मुख्य परीक्षा में शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
उम्मीदवार सीधे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं.
यूपी पीसीएस (जे) प्रीलीम्स उत्तर कुंजी 2018 डाउनलोड करें
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान तथ्य
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
उत्तर पदेश लोक सेवा आयोग ने सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा 2018 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया हैं. योग्य उम्मीदवार UPPSC के ऑफिसियल वेबसाइट से ऑफिसियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
UPPSC सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा 2018 का आयोजन राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में 16 दिसंबर 2018 को किया जायेगा. परीक्षा का आयोजन दो चरणों में प्रातः सेशन (पूर्वाहन 9:30 बजे से 11:30 बजे) एवं दोपहर सेशन (2.30 PM – 4.30 PM) में किया जायेगा.
UPPSC सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा 2018 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट uppsc.nic.in पर जायें.
इसके बाद सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा 2018 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद उम्मीदवारआवश्यक जानकारी जैसे जन्म तिथि, जेंडर, वेरिफिकेशन कोड डाल कर सबमिट करें.
इसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
UPPSC सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा 2018 एडमिट कार्ड डाउनलोड
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने ज्यूडिशियल सर्विस सिविल जज एग्जाम 2018 के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 8 अक्टूबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 11 सितंबर 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 8 अक्टूबर 2018
पदों का विवरण:
यूपी ज्यूडिशियल सर्विस सिविल जज (जूनियर डिवीजन) एग्जामिनेशन 2018- 610 पद
शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में डिग्री होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार को देवनागरी स्क्रिप्ट में हिंदी का ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा:
22 से 35 वर्ष
वेतनमान:
27700-770-35090-920-40450-1080-44770 रुपया
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार UPPSC के ऑफिशियल वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in से 8 अक्टूबर तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
UPPSC PCS/ACF/RFO प्रीलिम्स परीक्षा का आंसर की जारी, यहाँ चेक करें
UPPSC APO भर्ती 2019 परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी, ऑनलाइन आवेदन शुरू @ uppsc.up.nic.in
UP पीसीएस ने इंटरव्यू कॉल लैटर 2016 जारी किया, ऐसे करें डाउनलोड @ uppsc.up.nic.in
UPPSC ने असिस्टेंट स्टेटिस्टिक्स ऑफिसर परीक्षा एडमिट कार्ड जारी किया, परीक्षा 11 नवम्बर को