UP Police Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस में 2430 असिस्टेंट ऑपरेटर एवं अन्य पदों की निकली भर्ती, 28 फरवरी तक आवेदन का मौका

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी), लखनऊ ने रेडियो वर्कशॉप स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

UP Police Recruitment 2022
UP Police Recruitment 2022

यूपी पुलिस भर्ती 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी), लखनऊ ने रेडियो वर्कशॉप स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अपेक्षित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 28 फरवरी 2022 तक या उससे पहले यूपी पुलिस - uppbpb.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, यूपी पुलिस के लिए आवेदन हेतु डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया गया है. 
उल्लेखनीय है कि यूपी पुलिस ने 20 जनवरी 2022 को हेड रेडियो ऑपरेटर / हेड मैकेनिक ऑपरेटर और असिस्टेंट ऑपरेटर / डायरेक्टर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिंक को पहले ही एक्टिव कर दिया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो कैडर - 2022 में लगभग 2400+ रिक्तियां उपलब्ध हैं. कुल 936 रिक्तियां हेड रेडियो ऑपरेटर / हेड मैकेनिक ऑपरेटर के लिए हैं, 1374 रिक्तियां असिस्टेंट ऑपरेटर / डायरेक्टर के लिए और 124 रिक्तियां रेडियो वर्कशॉप स्टाफ के लिए हैं. 
यूपी पुलिस भर्ती महत्वपूर्ण तिथियाँ:

Career Counseling

यूपी पुलिस हेड मैकेनिक ऑपरेटर और असिस्टेंट ऑपरेटर / डायरेक्टर की रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन और रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथि

20 जनवरी 2022

यूपी पुलिस वर्कशॉप स्टाफ की रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथि

27 जनवरी 2022

यूपी पुलिस ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 

28 फरवरी 2022

यूपी पुलिस वेतन:
हेड रेडियो ऑपरेटर/हेड मैकेनिक ऑपरेटर- रु. 35400 से 112400
असिस्टेंट डायरेक्टर - रु. 25500 से 81100
वर्कशॉप स्टाफ - रु. 21700 से 69100

यूपी पुलिस रिक्ति विवरण:
असिस्टेंट डायरेक्टर - 1374
सामान्य - 552
ईडब्ल्यूएस - 137
ओबीसी - 370
एसटी - 27
एससी -288
हेड रेडियो ऑपरेटर/हेड मैकेनिक ऑपरेटर - 936
सामान्य - 379
ईडब्ल्यूएस - 92
ओबीसी - 252
एसटी - 18
एससी -195
वर्कशॉप स्टाफ - 120
सामान्य - 51
ईडब्ल्यूएस - 11
ओबीसी - 32
एसटी - 2
(एससी -24)

यूपी पुलिस हेड ऑपरेटर पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
असिस्टेंट ऑपरेटर - भौतिकी और गणित विषयों के साथ इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता.
हेड ऑपरेटर - इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्युनिकेशन / इलेक्ट्रिकल / कंप्यूटर साइंस / आईटी / मैकेनिकल में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा.
वर्कशॉप स्टाफ - हाई स्कूल और इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्युनिकेशन / इलेक्ट्रिकल / सीएस / आईटी / रेडियो और टेलीविजन / इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड मैन्युफैक्चरिंग / रेफ्रिजरेशन / मैकेनिक इंस्ट्रूमेंट / मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स / सीओपीए में आईटीआई सर्टिफिकेट.

आयु सीमा:
हेड रेडियो ऑपरेटर/हेड मैकेनिक ऑपरेटर - 20 से 28 वर्ष
असिस्टेंट ऑपरेटर - 18 से 22 वर्ष
वर्कशॉप स्टाफ - 20 से 28 वर्ष

यूपी पुलिस पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन निम्न आधार पर किया जाएगा:
1.ऑनलाइन लिखित परीक्षा
2.पीएसटी
3.PET
4. अंतिम सूची
5.मेडिकल परीक्षा

यूपी पुलिस परीक्षा पैटर्न 
परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगा.

विषय

अंक 

समय

जनरल हिंदी

100

2 घंटे एवं 30 मिनट

GK

100

 

न्यूमेरिकल एंड मेंटल एबिलिटी

100

 

मेंटल एप्टीट्यूड टेस्ट/लॉजिकल एग्जाम

100

 

कुल

400 मार्क्स

 

यूपी पुलिस परीक्षा योग्यता अंक:
उम्मीदवार को प्रत्येक विषय में 50% अंक प्राप्त करने होंगे.

यूपी पुलिस पीएसटी और पीईटी 2022 

केटेगरी

जेंडर

हाइट

चेस्ट

वेट

रंनिंग

General/OBC/SC

पुरुष

168 CMS

79-84

-

4.8 KM Running in 28 Minutes

ST

पुरुष

160 CMS

77-82

-

4.8 KM Running in 28 Minutes

GEN/OBC/SC

महिला

152 CMS

NA

Min 40 Kg

2.4 KM Running in 16 Minutes

ST

महिला

147 CMS

NA

Min 40 Kg

2.4 KM Running in 16 Minutes

यूपी पुलिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
पदों के लिए पात्र उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन हेतु दिए लिंक पर  क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं  'उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक / प्रधान परिचालक (यान्त्रिक) के पदों पर सीधी भर्ती -2022' or'उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक के पदों पर सीधी भर्ती -2022 ऑनलाइन आवेदन-पत्र हेतु लिंक' or 'उ0प्र0 पुलिस रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती-2022 आनलाॉइन आवेदन-पत्र हेतु लिंक'

UP Police Workshop Operator Notification Download

UP Police Workshop Operator Online Application Link

UP Police Head Operator Notification Download

UP Police Head Operator Online Application Link

UP Police Assistant Operator/Director Notification Download

UP Police Assistant Operator/Director Online Application Link

यूपी पुलिस आवेदन शुल्क: 
सभी उम्मीदवारों के लिए - रु. 400/-

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play