UPPSC Success Story: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मितलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा(PCS) की नतीजे जारी हो गए हैं। इसमें आगरा की रहने वाली दिव्या सिकरवार ने पहला स्थान हासिल करते हुए पूरे राज्य में टॉप किया है। हालांकि, यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। वह इससे पहले अपने दो प्रयास में असफलताओं को देख चुकी थी। बीते वर्ष वह इंटरव्यू से बाहर हो गई थी। दिव्या ने परीक्षा की तैयारी के लिए खुद को परिवार से अलग रखा और यहां तक की मोबाइल का इस्तेमाल भी सिर्फ पढ़ाई के लिए किया। किस प्रकार दिव्या ने पाई सफलता और क्या है उनकी कहानी, जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
दिव्या सिकरवार का परिचय
दिव्या सिकरवार मूलरूप से आगरा के एत्मादपुर के रामी गढ़ी गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी 10वीं की परीक्षा शारदा देवी पब्लिक स्कूल से पूरी की। इसके बाद विमला देवी इंटर कॉलेज से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। वहीं, सेंट जांस कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई पूरी की। परिवार में पिता राजपाल सीमा सुरक्षा बल से रिटायर्ड हैं और भाई दीपक यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। वहीं, एक भाई सरकारी सेवाओं में जाने के लिए तैयारी कर रहा है।

इस तरह मिली अधिकारी बनने की प्रेरणा
दिव्या नियमित रूप से अखबार पढ़ा करती थी। इस दौरान वह अखबारों में छपने वाली खबरों में अधिकारी व उनकी कार्यशैली को पढ़ा करती थी, जिससे उन्हें अधिकारी बनने की प्रेरणा मिली। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी होने के बाद सिविल सेवाओं की तैयारी शुरू कर दी थी।
पहले प्रयास में मेंस में फेल
दिव्या सिकरवार ने पीसीएस परीक्षा को लेकर अपना पहला प्रयास किया, जिसमें उन्होंने प्रीलिम्स की परीक्षा को पास कर लिया था, लेकिन वह मेंस की परीक्षा में फेल हो गई थी।
दूसरे प्रयास में इंटरव्यू में फेल
दिव्या सिकरवार ने अपना दूसरा प्रयास किया। इस बार उन्होंने प्रीलिम्स के साथ मेंस की परीक्षा को भी पास कर लिया था, जिसके बाद उन्हें प्रयागराज में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। उन्होंने इंटरव्यू दिया, लेकिन फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना सकी। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और फिर से तैयारी करने का निर्णय लिया।
तीसरे प्रयास में हासिल की पहली रैंक
दिव्या सिकरवार ने अपना तीसरा प्रयास किया। इस बार उन्होंने पहली रैंक हासिल करते हुए पूरे राज्य में टॉप किया। दिव्या ने एक मीडिया को दिए साक्षात्कार में बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि वह परीक्षा को पास कर लेंगी, लेकिन परीक्षा में पहली रैंक की उम्मीद नहीं थी। आपको बता दें कि इस बार कुल 383 पदों के लिए कुल 364 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
पढ़ेंः IRS Success Story: नौकरी करते हुए पांच बार पास की UPSC परीक्षा, आज IRS अधिकारी हैं प्रभाकर प्रभात