संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. वैसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in से मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे.
UPSC ने 14 जुलाई 2018 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया था. UPSC प्रारंभिक परीक्षा 03 जून 2018 को आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 3 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 10,500 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है. मुख्य परीक्षा 28 सितंबर 2018 से आयोजित होगा जो 07 अक्टूबर 2018 तक जारी रहेगा.
UPSC सिविल सेवा मुख्य 2018 प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें:
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न
सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा 2018 दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, प्रथम शिफ्ट सुबह 9:00 से 12 बजे तक एवं दूसरा शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक होगा. दो क्वालीफाइंग पेपर होंगे, जिसमें एक भारतीय भाषा एवं दूसरा अंग्रेजी है. दोनों पेपर 300 अंकों के होंगे. यूपीएससी पाठ्यक्रम में नए पैटर्न के मुताबिक, सामान्य अध्ययन के "चार" प्रश्न पत्र होंगे, प्रत्येक में 250 अंक होंगे. सामान्य अध्ययन पत्रों का पाठ्यक्रम डिग्री स्तर का है.
UPSC सिविल सेवा मुख्य 2018 का प्रवेश पत्र डाउनलोड
UPSC सिविल सेवा 2018 मुख्य परीक्षा कार्यक्रम
यह भी पढ़ें: राज्य लोक सेवा सामान्य ज्ञान