UPSC Toppers 2023: Delhi University की लड़कियों ने लहराया परचम, देखें उनकी पूरी प्रोफाइल

भारत की सबसे बड़ी परीक्षा मानी जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस वर्ष श्रीराम कॉलेज की इशिता किशोर ने इस परीक्षा में टॉप किया है. वहीं दूसरी रैंक बिहार की गरिमा लोहिया और तीसरी रैंक उमा हारथी एन ने हासिल किया.   

Bagesh Yadav
May 23, 2023, 20:35 IST
UPSC Toppers 2023: Delhi University की लड़कियों ने लहराया परचम
UPSC Toppers 2023: Delhi University की लड़कियों ने लहराया परचम

UPSC Toppers 2023: भारत की सबसे बड़ी परीक्षा, सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट upsc.gov.in पर देख सकते है.  

इस वर्ष श्रीराम कॉलेज की इशिता किशोर ने इस परीक्षा में टॉप किया है. वहीं दूसरी रैंक बिहार की गरिमा लोहिया और तीसरी रैंक उमा हारथी एन ने हासिल किया. पास हुए कैंडिडेट्स की मार्कशीट आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर 15 दिनों के भीतर अपलोड कर दी जाएगी, जिसके बाद छात्र अपने प्राप्त अंक देख सकते है.  

933 कैंडिडेट्स ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 उत्तीर्ण की है. उनमें से 613 पुरुष और 320 महिलाएं हैं. इस साल टॉप 25 सफल कैंडिडेट्स में 14 महिलाएं और 11 पुरुष हैं.

UPSC 2022, देखें टॉपर्स की प्रोफाइल:

 भारत में सबसे कठिनतम परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सीएसई परीक्षा के परिणाम आज घोषित किए गए. सिविल सर्वेंट्स का चयन करने वाली इस परीक्षा में टॉप 4 पदों | इस बार कुल 933 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है. ग्रेटर नोएडा की रहने वाली इशिता किशोर को पहला स्थान मिला है. इसमें इश‍िता किशोर के अलावा दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया, तीसरे पर उमा हारथी एन और चौथे पर स्मृति मिश्रा हैं. 

UPSC 2022-23 AIR 1- इशिता किशोर: 

UPSC IAS 2023 Rank 1 - Ishita Kishore
Name Ishita Kishore
Gender Female
UPSC CSE AIR Rank 1
UPSC IAS Roll Number 5809986
Belongs from Greater Noida, Uttar Pradesh
Educational Qualification Graduation Subject: Economics
College: Shri Ram College of Commerce, University of Delhi
Professional Experience
Ernst & Young (2 Years)
Participated in Millennium World Summit held in Dubai

UPSC 2022-23 AIR 2- गरिमा लोहिया: 

UPSC IAS 2023 Rank 2 - Garima Lohia
Name Garima Lohia
Gender Female
UPSC CSE AIR Rank 2
UPSC CSE Roll No. 1506175
Belongs from Buxar (Bihar)
Educational Qualification Graduation Subject: Commerce
College: Kirori Mal College, University of Delhi

 UPSC 2022-23 AIR 3- उमा हारथी एन: 

UPSC IAS 2023 Rank 3 - Uma Harathi N
Name Uma Harathi N
Gender Female
UPSC CSE AIR Rank 3
UPSC CSE AIR Roll No. 1019872
Belongs from  
Educational Qualification Graduation Subject: B.Tech in Civil Engineering
College: IIT-Hyderabad
Professional Experience  

UPSC 2022-23 AIR 4- स्मृति मिश्रा:

UPSC IAS Topper 2023 Rank 4 - Smriti Mishra
Name Smriti Mishra
Gender Female
UPSC CSE AIR Rank 4
UPSC CSE AIR Roll No. 858695
Belongs from  
Educational Qualification Graduation:
B.Sc. from Miranda House College, University of Delhi
Professional Experience  

कैसा रहा UPSC 2022 का रिजल्ट:

UPSC प्रीलिम्स परीक्षा 5 जून 2022 को आयोजित की गयी थी, जिसके परिणाम 22 जून को घोषित किये गए थे. गौरतलब है कि मुख्य परीक्षा 16 से 25 सितंबर 2022 तक आयोजित की गयी थी. मेंस परीक्षा के परिणाम 6 दिसंबर को घोषित किये गए थे. 

जिसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी और UPSC 2022 के सभी पात्र अभ्यर्थियों के इंटरव्यू 18 मई तक पूरे कर लिए गए थे. जिसके बाद अभ्यर्थियों को इस प्रतिष्टित परीक्षा के परिणाम का इंतजार था. 

इस बार के फाइनल रिजल्ट में 933 कैंडिडेट्स को शामिल किया गया है. साथ ही 178 कैंडिडेट्स को रिजर्व लिस्ट में रखा गया है. इसमें जनरल कैटेगरी के 89, EWS के 28, ओबीसी के 5 और 4-4 SC और ST के कैंडिडेट्स शामिल है.       

कैटेगरी-वाइज पास कैंडिडेट्स:

कैटेगरी     सेलेक्टेड कैंडिडेट्स
जनरल 345 
EWS     99 
OBC 263   
SC  154 
ST 72    

1022 पदों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा:

इस बार के यूपीएससी एग्जाम 1022 पदों के लिए आयोजित किये गए थे. प्री एग्जाम के बाद, मेंस परीक्षा पास करने वाले 2529 कैंडिडेट्स को फाइनल इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. पिछले पांच वर्षो में इस बार सबसे ज्यादा पदों पर एग्जाम कराया गया था. 

इसे भी देखें:

भारत में कब-कब करेंसी नोट वापस लिए गए, क्या रहा है इसका इतिहास जानें?

IPL 2023 में टूटा एक सीज़न में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड, यह खिलाड़ी लगा सकता है सर्वाधिक छक्के

 

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Trending Categories

Latest Education News

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept