UPSC Bharti 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 11 फरवरी 2023 के रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी किया है. ये भर्तियाँ विभिन्न ऑफिसर्स पदों पर की जाएंगी. पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू हो चुकी है इच्छुक उम्मीदवार 2 मार्च 2023 तक आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियाँ फोरमैन, डिप्टी डायरेक्टर ऑफ़ एम्प्लॉयमेंट, असिस्टेंट कंट्रोलर, और लेबर ऑफिसर के कुल 91 पदों पर की जाएंगी.
पदों की विस्तृत जानकारी, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया के लिए डिटेल्स नीचे पढ़ें.
UPSC Bharti 2023 विज्ञापन संख्या:
03/2023
UPSC Bharti 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 11 फरवरी 2023
आवेदन की अंतिम तिथि - 2 मार्च 2023
आवेदन के प्रिंट की फाइनल सबमिशन डेट - 3 मार्च 2023
UPSC Bharti 2023 पदों का विवरण :

1 पद - रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के एयरोनॉटिकल क्वालिटी एन्शुरन्स महानिदेशालय में फोरमैन (एयरोनॉटिकल) के लिए (सामान्य श्रेणी)
4 पद- रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के एयरोनॉटिकल क्वालिटी एन्शुरन्स महानिदेशालय में फोरमैन (केमिकल) के लिए (SC-01, OBC-01, EWS-01, UR-01)
2 पद- रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के एयरोनॉटिकल क्वालिटी एन्शुरन्स महानिदेशालय में फोरमैन कंप्यूटर (आईटी) के लिए (OBC-01, UR-01)
1 पद- रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के एयरोनॉटिकल क्वालिटी एन्शुरन्स महानिदेशालय में फोरमैन (इलेक्ट्रिकल) के लिए
1 पद - रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के एयरोनॉटिकल क्वालिटी एन्शुरन्स महानिदेशालय में फोरमैन (इलेक्ट्रॉनिक्स) के लिए
2 पद - रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के एयरोनॉटिकल क्वालिटी एन्शुरन्स महानिदेशालय में फोरमैन (धातुकर्म) के लिए
2 पद - रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के एयरोनॉटिकल क्वालिटी एन्शुरन्स महानिदेशालय में फोरमैन (टेक्सटाइल) के लिए
12 पद - रोजगार महानिदेशालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में रोजगार के उप निदेशक के पर
47 पद - भारतीय खान ब्यूरो, खान मंत्रालय में सहायक खान नियंत्रक के पद पर
1 पद - श्रम अधिकारी का पद, श्रम विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार
कुल पद - 73 पद
UPSC 2023 Preparation Strategy: जानें कैसे शुरू करें सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी
UPSC Bharti 2023 पात्रता:
शैक्षिक योग्यता :
फोरमैन (एयरोनॉटिकल)- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिग्री या संबंधित क्षेत्र में एरोनॉटिकल में इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (एएमआईई) के एसोसिएट सदस्य या संबंधित क्षेत्र एरोनॉटिकल में एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (एएमएएसआई) के एसोसिएट सदस्य। (31.05.2013 तक स्थायी मान्यता वाले संस्थानों में नामांकित छात्र ही पात्र होंगे।)
फोरमैन कंप्यूटर (आईटी)- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिग्री और संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव किसी मान्यता प्राप्त संगठन से कंप्यूटर (आईटी) या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर डिग्री या संबंधित क्षेत्र में इंजीनियर्स संस्थान (एएमआईई) के एसोसिएट सदस्य
फोरमैन (इलेक्ट्रिकल)- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिग्री या प्रासंगिक क्षेत्र यानी इलेक्ट्रिकल में इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (एएमआईई) के एसोसिएट सदस्य
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में रोजगार के उप निदेशक के लिए - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से अर्थशास्त्र या सांख्यिकी या गणित या वाणिज्य या मनोविज्ञान या समाजशास्त्र या सामाजिक कार्य या लोक प्रशासन या व्यवसाय प्रशासन में मास्टर डिग्री।
सहायक खान नियंत्रक- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से खनन इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी स्नातक. मुख्य खनन गतिविधि में तीन साल का अनुभव: - (ए) धातु (गैर-कोयला) खानों में प्रबंधकीय स्थिति जिसमें स्नातक या प्रबंधन या कनिष्ठ प्रशिक्षु इंजीनियर के रूप में अवधि शामिल है।
अन्य पदों से सम्बन्धित शैक्षिक योग्यता जानने के लिए ऑफिसियल अधिसूचना देखें, अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
UPSC Bharti 2023 आवेदन प्रक्रिया :
इच्छुक उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं.