Uttarakhand: मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना को मिली मंजूरी, 6वीं से 12वीं तक के छात्रों को मिलेगा लाभ

उत्तराखंड में ‘मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ के तहत राज्य में कक्षा 6वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। सरकारी स्कूलों में छात्रों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने, छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने और ड्रॉप आउट को रोकने के लिए, धामी सरकार का अहम फैसला।

Vijay Pratap Singh
May 19, 2023, 12:31 IST
उत्तराखंड में ‘मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ को मिली मंजूरी
उत्तराखंड में ‘मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ को मिली मंजूरी

उत्तराखंड में ‘मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ के तहत राज्य में कक्षा 6वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

सरकारी स्कूलों में छात्रों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने, छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने और ड्रॉप आउट को रोकने के लिए, धामी सरकार के राज्य मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड में ‘मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना’ को अपनी मंजूरी दे दी है। 

अनुमान है कि आने वाले दिनों में यह योजना प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दृष्टि से गेम चेंजर साबित होगी। इस योजना के तहत कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना (जूनियर स्तर) के अंतर्गत कुल प्रतिभागी छात्रों में से 10 प्रतिशत मेधावी छात्रों को ब्लॉक स्तर पर कक्षा 05 उत्तीर्ण करने वाले छात्रों में से प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर यह छात्रवृत्ति दी जाएगी। 

अनुमान है कि राज्य के 95 विकासखण्डों में कक्षा 05 उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 79532 है, जिसमें छात्रवृत्ति के पात्र 10 प्रतिशत विद्यार्थियों की संख्या 7953 होगी। 

प्रारंभ में यह छात्रवृत्ति चयनित छात्रों को दी जायेगी। प्रथम वर्ष में कक्षा 06 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आगामी वर्षों में निर्धारित पात्रता के अनुसार कक्षा 08 तक लगातार मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना लाभ प्रदान किया जाएगा।

कितनी है छात्रों के लिए प्रोत्साहन राशि? 

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत कक्षा 6 के छात्रों को 600 रुपये, कक्षा 7 के छात्रों को 700 रुपये और कक्षा 8 के छात्रों को 800 रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति अधिकतम 01 वर्ष के लिए प्रदान की जाएगी। 

योजना का लाभ लेने के लिए होनी चाहिए ये योग्यताएं:

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राजकीय, राजकीय सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों (केंद्रीय एवं आवासीय विद्यालयों को छोड़कर) से संस्थागत रूप से कक्षा 05 में उत्तीर्ण तथा वर्तमान में कक्षा 06 में संस्थागत रूप से अध्ययनरत हो। इसके अलावा कक्षा 06 और कक्षा 07 में छात्र-छात्रों  की उपस्थिति 75 प्रतिशत और 60 प्रतिशत नंबर लाना अनिवार्य होगा।

उक्त छात्रवृत्ति का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को समुचित रूप से मिल सके, इसके लिए उन्हें प्रतियोगी परीक्षा में प्राप्त अंक एवं कक्षा 06 से 07 तक प्रत्येक कक्षा में प्राप्त अंकों में 05 प्रतिशत वेटेज दिया गया।

एससीईआरटी करेगी इस प्रोत्साहन योजना का आयोजन:

आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं का दोहरा लाभ किसी भी छात्र को नहीं दिया जाएगा। इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार के माता-पिता और अभिभावक की वार्षिक आय पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। छात्रवृत्ति परीक्षा एससीईआरटी उत्तराखंड देहरादून द्वारा आयोजित की जाएगी।

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Related Stories

Trending Categories

Latest Education News

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept