इस वर्ष भारत के 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों और बारह अन्य देशों (मध्य पूर्व, इंडोनेशिया, नेपाल, नाइजीरिया, मॉरीशस, श्रीलंका, यूके और सिंगापुर) से कुल 1,83,059 अभ्यर्थियों ने वीआईटी के बीटेक पाठ्यक्रम -2020 के लिए आवेदन किया है।
वीआईटी चांसलर, डॉ. जी. विश्वनाथन ने कहा कि प्रवेश केवल मेरिट के आधार पर होना है जिसमें अभ्यर्थियों के रैंक घोषित करते समय उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए प्रासामान्यीकृत पीसीएम / पीसीबी अंक, जेईई / सैट स्कोर को आधार बनाया गया है। ये रैंक वी आई भोपाल के चार परिसरों, वेल्लोर, चेन्नई, अमरावती तथा भोपाल के 36 विभिन्न बी.टेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए घोषित किये जा रहे हैं।
शीर्ष 10 रैंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी हैं: 1 - चागरी कौशल कुमार रेड्डी (श्री चैतन्य जूनियर कलाशाला, तेलंगाना ), 2 -गौतम ज्योतिलाल (कुर्याकोस एलियास इंग्लिश मीडियम स्कूल, केरल), 3 - ऋषित त्यागी (प्राइमस पब्लिक स्कूल, कर्नाटक), 4 - साई विश्वनाथ चौधरी देवाला (ससी न्यू जेन कॉलेज, आंध्र प्रदेश), 5 - राहुल जॉर्ज (बिशप कॉटन बॉयज स्कूल, कर्नाटक), 6 - त्रिनेष रेड्डी डी (नारायना जूनियर कॉलेज, तेलंगाना), 7 - नीरज गुंडा (श्री चैतन्य जूनियर कॉलेज, तेलंगाना), 8 - अंकित गुहा (प्रफुल्ल नगर विद्यामंदिर, पश्चिम बंगाल), 9 - उदित मिमानी (श्री भारतीय आदर्श विद्या पीठ एस एस एस, राजस्थान), 10 - नबाबद्वीप बकुलतुला हाई स्कूल, पश्चिम बंगाल)
अभ्यर्थी www.vit.ac.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं एवं ऑनलाइन काउंसलिंग, जो कि 10 अगस्त से प्रारम्भ होना सुनिश्चित है, के लिए अपना पंजीयन कर सकते हैं। रैंक आधारित प्रवेश प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित की जायेगी।
जी वी स्कूल डेवलपमेंट प्रोग्राम (जीवीएसडीपी) के अंतर्गत, केंद्रीय और राज्य बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को पूरे पाठ्यक्रम के दौरान शत प्रतिशत शुल्क मुक्ति प्रदान की जायेगी। 50 वीं रैंक तक के अभ्यर्थियों को 75 प्रतिशत शिक्षण शुल्क मुक्ति प्रदान की जाएगी, 51 से 100 रैंक वाले अभ्यर्थियों को ट्यूशन फीस में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी तथा 101 से 1,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को 25 प्रतिशत शिक्षण शुल्क में छूट दी जाएगी।
तमिलनाडू, मध्य प्रदेश एवं आंध्र प्रदेश के प्रत्येक जिले के टॉपर्स (एक छात्र, एक छात्रा), जो सरकारी विद्यालयों से अर्हता परीक्षा उत्तीर्ण किये हों, को स्टार्स (सपोर्ट द एडवांसमेंट ऑफ़ रूरल स्टूडेंट्स) योजना, जिसका उद्देश्य ग्रामीण छात्र छात्राओं की उन्नति है, के अंतर्गत शत प्रतिशत शिक्षण शुल्क मुक्ति के साथ छात्रावास एवं मेस शुल्क मुक्ति भी प्रदान की जायेगी।
अन्य त्रिवर्षीय स्नातक और पञ्चवर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रमों के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। वी आई टी की वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation