दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों में से एक गूगल द्वारा इन्टरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवाल

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों में से एक गूगल में कार्य करना वास्तव में आज के हर युवा का एक सपना है. करियर की सफलता में यह चार चाँद लगाने का काम करता है.

Want to Join Google?
Want to Join Google?

Want to Join Google? Be ready to answer tricky and quirky job interview questions like these!

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों में से एक गूगल में कार्य करना वास्तव में आज के हर युवा का एक सपना है. करियर की सफलता में यह चार चाँद लगाने का काम करता है. इस कम्पनी में मिलनेवाली सुविधाएँ तथा पैकेज के साथ साथ प्रतिष्ठा के कारण अधिकांश युवा इससे जुड़ने का प्रयास करते हैं तथा इस कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं. लेकिन रेज्यूमे सेलेक्ट होने के बावजूद भी इसके इन्टरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी और माइंडटीजर सवालों का जबाव देकर सफलता पाना वास्तव में चुनौतीपूर्ण एवं प्रशंसा जनक कार्य है. अनेक लोग गुग्लर्स बनने का प्रयास करते हैं लेकिन सफलता कुछ एक को ही मिलती है.

अतः गूगल में नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों की सहायता हेतु हमने गूगल द्वारा पूछे जाने वाले कुछ सवालों की सूची प्रस्तुत की है जिसकी मदद से उम्मीदवार अपनी तैयारी को सम्पूर्ण बनाकर सफलता हासिल कर सकते हैं -

वस्तुतः गूगल अपने इन्टरव्यू में ऐसे ट्रिकी सवाल (जिनका निश्चित रूप से कोई सही या गलत उत्तर नहीं होता, वे दृष्टिकोण पर निर्भर करते है) पूछे जाने की परम्परा हेतु प्रसिद्ध है.गूगल को अपनी इस परम्परा पर गर्व है. दरअसल इन सवालों का उत्तर देना उतना आसान नहीं होता है क्योंकि ये जॉब प्रोफाइल से अलग आपकी चिंतन शक्ति एवं माइंड टीजर से जुड़े हुए सवाल होते है जिनका आपको अपने नॉलेज के आधार पर उत्तर देना होता है. इन सवालों का मकसद तीक्ष्ण मानसिक शक्ति, व्यक्तित्व कुशलता और सांसकृतिक दृष्टिकोणों का परीक्षण करना होता है.

Career Counseling

इसलिए यदि आप गूगल में  नौकरी हेतु साक्षात्कार के लिए जाने की योजना बना रहे हैं, तो अभी से  ऐसे मुश्किल सवालों को हल करने के लिए तैयारी शुरू कर दें. इस दिशा में आपकी मदद हेतु हमने कुछ लोकप्रिय सवालों की सूची प्रस्तुत की है-

1.आपका पसंदीदा गूगल प्रोडक्ट  क्या है और आप इसे कैसे सुधारेंगे?

2. यदि विज्ञापनों को यूट्यूब से हटा दिया गया होता, तो आप इसे कैसे मुद्रीकृत (मोनिटाईज) करते ?

3. आप गूगल  के बारे में क्या जानते हैं?

4. यदि आप अपने कुत्ते को काम करने के लिए लाना चाहते हैं  लेकिन आपकी टीम के सदस्यों में से एक को कुत्तों से एलर्जी हो तो आप क्या करेंगे ?

5. एक सिक्के को 1000 बार उछाला गया और इस दौरान 560 बार हेड आया.क्या आपको लगता है कि सिक्का पक्षपाती है?

6. एक ऐसी शरारत बताइये जिसे आप नियुक्ति के बाद पूर्व प्रबंधक के साथ करना चाहेंगे.

7. यदि आप को काम नहीं करना है तो आप क्या करना चाहते हैं?

8. आप 6 साल के बच्चे को समझाने के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग की व्याख्या किस प्रकार करेंगे ?

9. वर्ष 2020 में ड्राइवरहीन कारों के लिए बाजार क्या है?

10. आप कमाना या सीखना क्या पसंद करते हैं?

11. आप एक समुद्री डाकू जहाज के कप्तान हैं और आपके चालक दल को सोने का विभाजन करने हेतु वोट देने का अधिकार है.यदि समुद्री डाकू के आधे से भी कम डाकू आपके साथ यानि आपसे सहमत हैं तो आप मारे जायेंगे. आप किस तरह से उस सोने को विभाजित करने की सलाह देंगे ताकि लूट का अच्छा हिस्सा प्राप्त करते हुए आप अपने आप को सुरक्षित रख पायें ?

12. दिन में कितनी बार एक घड़ी की सुई एक दूसरे को ओवर लैप करती है ?

13. मैनहोल, गोल क्यों होता है ? मैनहोल चारो तरफ से ढंका क्यों है ?

14. हैदराबाद में कितनी बसें हैं?

15. जब आप अपने ब्राउजर में एक यूआरएल टाइप करते हैं तो उस बिंदु से क्या होता है जिससे पृष्ठ प्रदर्शित होता है?

वस्तुतः ये प्रश्न अवश्य ही नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक दिशानिर्देश का कार्य करते हुए इन्टरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न को समझने में उपयोगी होंगे. आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियों और तकनीकी दिग्गजों जैसे गूगल  और फेसबुक में  साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान शायद ही कोई प्रश्न दुहराए जाते हों. विशेष रूप से गूगल जैसे वैश्विक ब्रांड के साथ तो ऐसा कभी नहीं होता. अतः आप हमेशा किसी भी तरह के आश्चर्यजनक सवालों का  जबाव देने के लिए मानसिक रूप से हमेशा तैयार रहें. इन्टरव्यू के दौरान आप उपरलिखित बातों को ध्यान में रखकर ट्रिकी सवालों के जबाव देने की तरकीब सोंचकर अवश्य ही गूगल के इन्टरव्यू में सफल हो अपने सपने को साकार कर सकते हैं.

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories