WB पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2019 डाउनलोड: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने अपनी वेबसाइट wbpolice.gov.in पर पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती 2019 के अंतर्गत कांस्टेबल के पदों पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित उम्मीदवारों की एक संशोधित मेरिट लिस्ट अपलोड किया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डब्ल्यूबी पुलिस कांस्टेबल पुरुष परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.
पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2019 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है. उम्मीदवार दिए गए लिंक पर क्लिक करके डब्ल्यूबीपी रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि परिणाम माननीय पश्चिम बंगाल प्रशासनिक न्यायाधिकरण के आदेश की के अनुसार अपलोड किया गया है.
पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2019 कैसे डाउनलोड करें?
1. डब्ल्यूबीपीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट यानी wbpolice.gov.in पर जाएं.
2. 'रिक्रूटमेंट' सेक्शन पर क्लिक करें.
3.अब, पश्चिम बंगाल पुलिस - 2019 में कांस्टेबल (पुरुष) के पद पर भर्ती के लिए नए सिरे से अनुशंसित 8419 उम्मीदवारों के संबंध में 'श्रेणीवार मेरिट सूची' के सामने दिए गए 'विवरण प्राप्त करें' पर क्लिक करें.
4. डब्ल्यूबी पुलिस कांस्टेबल परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें.
5. अनुशंसित उम्मीदवारों के विवरण और अंकों की जांच करें.
पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल संशोधित कट-ऑफ 2019

केटेगरी(सभी श्रेणियों के लिए) |
कट-ऑफ़ मार्क्स |
UR |
55.33 |
OBC A |
44.67 |
OBC B |
53.83 |
SC |
49.5 |
ST |
41.17 |
|
|
पश्चिम बंगाल पुलिस - 2019 में कांस्टेबल (पुरुष) के पद पर भर्ती के लिए कुल 8419 उम्मीदवारों की नए सिरे से सिफारिश की गई है.