JEE Main, UPSEE, WBJEE जैसी परीक्षाओं में अगर लानी है अच्छी रैंक, तो भूल कर भी नहीं करें ये गलतियाँ

आज हम इस लेख में विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जैसे JEE Main, JEE Advanced, UPSEE, WBJEE, VITEEE, SRMJEEE की तैयारी करते समय ध्यान रखने योग्य कुछ ज़रूरी बाते बताएँगे.

Engineering Entrance Examinations
Engineering Entrance Examinations

लाखों विद्यार्थी विभिन्न इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं जैसे JEE Main, JEE Advanced, UPSEE, WBJEE, VITEEE, SRMJEEE में अच्छी रैंक लाने के लिए पूरे वर्ष तैयारी करते हैं. हम सभी जानते हैं कि दिन प्रतिदिन प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है और प्रत्येक विद्यार्थी दूसरे विद्यार्थी से ज्यादा मार्क्स लाना चाहता है.

सभी विद्यार्थियों को लगता है कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाना बहुत ही कठिन होता है लकिन ऐसा नहीं है. विद्यार्थी हमेशा सोचते रहते हैं कि किस प्रकार तैयारी करने से उनकी परीक्षा में अच्छी रैंक आएगी. अगर विद्यार्थी  परीक्षा की तैयारी करते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखते हैं, तो किसी भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जैसे JEE Main, JEE Advanced, UPSEE, WBJEE, VITEEE, SRMJEEE को क्लियर करने की संभावना बढ़ जायेगी.

आज हम इस लेख में आपको परीक्षा की तैयारी करते समय विद्यार्थियों द्वारा की जाने वाली गलतियों के बारे में बताने जा रहें हैं.

Career Counseling

1. गलत कोचिंग संस्थान का चुनाव नहीं करें:

वैसे तो कोचिंग संस्थान का चुनाव बहुत से कारकों पर निर्भर करता है लेकिन जो सबसे ज़रूरी है वह है उन विद्यार्थियों का फीडबैक (feedback) जो इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा को क्रैक करने में सफल हुए हैं. विद्यार्थियों को कोचिंग संस्थान का चुनाव किसी भी प्रकार के प्रचार के आधार पर नहीं करना चाहिए. बल्कि विद्यार्थियों को अपने सीनियर्स जो परीक्षा को क्रैक करने में सफल हुए हैं उनसे बात करनी चाहिए. इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि कोचिंग संस्थान उनके घर से ज़्यादा दूरी पर नहीं हो जिससे आने जाने में विद्यार्थियों का ज़्यादा समय बर्बाद नहीं हो.

टॉप 9 प्रश्न जो पूछे जाने चाहिए एक अच्छा कोचिंग इंस्टीट्यूट चुनने से पहले

2. कोचिंग क्लास में सचेत(Attentive) रहें:

कोचिंग संस्थान जॉइन करने के बाद विद्यार्थियों का लगता है कि अब वो इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा को क्रैक कर ही लेंगे किंतु ऐसा नहीं होता. अगर विद्यार्थी कोचिंग क्लास में सचेत नहीं रहंगे और अगर किसी टॉपिक को अपने आप समझने की कोशिश करंगे तो इसमें उनका अधिक समय बर्बाद होगा. इसलिए विद्यार्थियों को कोचिंग क्लास में हमेशा सचेत रहना चाहिए जिससे उन्हें किसी भी टॉपिक को समझने में परेशानी नहीं हो और उनके सारे बेसिक कॉन्सेप्ट्स के साथ एडवांस्ड कॉन्सेप्ट्स भी आसानी से क्लियर हो सकें.

3. रट्टा ना मारें:

ज्यादातर विद्यार्थी सोचते हैं कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का सिलेबस बहुत अधिक हैं और उन्हें रट्टा मारना पड़ेगा. हम सब जानते हैं कि रट्टा मारने से हमें कोई भी चीज़ जयादा समय के लिए याद नहीं रहती. इसलिए विद्यार्थियों को रट्टा नहीं लगाना चाहिए. अगर हमने कोई टॉपिक को समझने की बजाय रट्टा लगा लिया तो हम उस टॉपिक पर बेस्ड प्रश्न भी नहीं कर पायंगे. इसलिए विद्यार्थियों को टॉपिक्स को समझना चाहिए जिससे उन्हें भविष्य में किसी भी टॉपिक के प्रश्नों को करने में परेशानी नहीं हो.

4. ज़्यादा स्टडी मटेरियल से नहीं पढ़ें:

अक्सर विद्यार्थी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जैसे JEE Main, JEE Advanced, UPSEE, WBJEE, VITEEE, SRMJEEE की तैयारी के लिए बहुत से कोचिंग संस्थानों का स्टडी मटेरियल, test series ले लेतें हैं किंतु अंतिम में कुछ नहीं कर पातें. वे हमेशा परेशान रहते हैं कि कौन सा स्टडी मटेरियल रेफ़र करें और कौन सा नहीं. इसलिए विद्यार्थी अपने द्वारा जॉइन किये गए कोचिंग संस्थान का स्टडी मटेरियल ही रेफ़र करें. विद्यार्थी Toppers द्वारा उपयोग किये गए स्टडी मटेरियल को भी रेफ़र कर सकते हैं. विद्यार्थियों को 5 किताबों को एक बार पढ़ने की जगह 1 किताब को 5 बार पढ़ने के बारे में सोचना चाहिए जिससे उनके कॉन्सेप्ट्स बहुत ही अच्छे से क्लियर हो सके.

5. Quantity की जगह quality study पर फोकस करें:

अधिकतर विद्यार्थियों का लगता है कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा को क्रैक करने के लिए उन्हें 10 या 12 घंटे पढ़ना पढ़ेगा किंतु ऐसा बिलकुल नहीं होता. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा को crack करने के लिए विद्यार्थी जितने भी घंटे पढ़े उन्हें मन लगा कर पढ़ना चाहिए. विद्यार्थियों को Quantity की जगह quality study पर फोकस करना चाहिए.

6. पढ़ाई से Distract नहीं हों:

हम सभी जानते हैं कि कक्षा 9 से 12 तक का समय एक golden period होता है. इसलिए विद्यार्थियों कि इस समय को बर्बाद नहीं करके अपनी परीक्षा की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए. विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जैसे JEE Main, JEE Advanced, UPSEE, WBJEE, VITEEE, SRMJEEE की तैयारी के समय distract नहीं होना चाहिए. विद्यार्थियों को हमेशा अपने टारगेट मतलब “इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा क्रैक करना” के लिए फोकस्ड रहना चाहिए.

निष्कर्ष:

अगर विद्यार्थी ऊपर दी गयी सभी बातों का इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जैसे JEE Main, JEE Advanced, UPSEE, WBJEE, VITEEE, SRMJEEE की तैयारी करते समय ध्यान रखेंगे तो निश्चित ही परीक्षा में अच्छा स्कोर ला कर अच्छी रैंक हासिल करेंगे.  

कैसे करें किसी भी परीक्षा में Effective Revision पढ़े इस लेख में

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories