राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जयंती के मौके पर भारतीय डाक द्वारा नए लेखकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ''ढ़ाई आखर'' नामक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत भारत के तमाम राज्यों के लेखकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। लेखक को “प्रिय बापू (महात्मा गांधी) आप मुझे प्रेरित करें हैं” विषय पर अंग्रेजी/हिन्दी/क्षेत्रीय भाषा में निबंध लिखकर भेजना होगा। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु इच्छुक उम्मीदवार 15 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
मानदंड
भारत के किसी भी राज्य के निवासी इस निम्मलिखित दो आयु वर्गों में प्रतियोगिता हेतु आवेदन कर सकते हैः-
1. वर्ग एः- 18 वर्ष से कम आयु
2. वर्ग बीः- 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक
अन्य मानदंड
इस प्रतियोगिता हेतु लेख को दो वर्गों में विभाजित किया गया है।
• पहलाः- 500 शब्दों में अंतर्देशीय पत्र पर.
• दूसराः- 1000 शब्दों में ए-4 साइज के पेपर लेख लिखकर भेजा जा सकता है.
लाभ/ईनाम
पुरस्कार के साथ सभी विजेता को पैट्रन ऑफ पोस्ट से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार को दो वर्गों में विभाजित किया गया हैः-
राष्ट्रीय लेवलः- प्रथम पुरस्कार 50,000 रुपये
द्वितीय पुरस्कारः- 25,000 रुपये
तृतीय पुरस्कारः- 10,000 रुपये
सर्किल लेवलः- प्रथम पुरस्कार 25,000 रुपये
द्वितीय पुरस्कारः- 10,000 रुपये
तृतीय पुरस्कारः- 5,000 रुपये
आवेदन
आवेदन को शहरी व ग्रामीण स्तर पर भेजा जाएगा। शहरी स्तर पर लेखक डाकघर में जिस बक्से पर "पत्र लेखन अभियान" लिखा होगा उसमें अपने लेख को जमा कर सकते हैं। ग्रामीण स्तर पर आवेदकों को जिला मुख्यालय में लेख जमा करना होगा। जिला मुख्यालय से सभी आवेदन सर्किल लेवल के अधिकारी तक जाएंगे और विजेता का चयन किया जाएगा।
आवेदन हेतु यहाँ क्लिक करें
Disclaimer: The content is provided by www.buddy4study.com
Comments