स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. मार्च 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. भारतीय क्रिकेट टीम ने 24 मार्च 2011 को ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट विश्व कप 2011 के क्वार्टर फाइनल में 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह को अर्धशतक बनाने और दो विकेट लेने के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. इस मैच में कितने भारतीय खिलाड़ियों ने अर्धशतक बनाया?
a. 2
b. 3
c. 4
d. 1
Answer: (b) 3
2. भारतीय क्रिकेट टीम ने 24 मार्च 2011 को ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट विश्व कप 2011 के क्वार्टर फाइनल में 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने शतक बनाया. यह उनके क्रिकेटिंग करियर का और विश्व कप क्रिकेट का कौन सा शतक था?
a) 30वां, चौथा
b) 31वां, चौथा
c) 30वां, पांचवां
d) 31वां, पांचवां
e) 32वां, चौथा
Answer: (c) 30वां, पांचवां
3. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 23 मार्च 2011 को वेस्टइंडीज को क्रिकेट विश्व कप 2011 के क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यह मैच कितने के अंतर से जीता?
a. 10 विकेट से
b. 6 विकेट से
c. 210 रन से
d. 190 रन से
Answer: (a) 10 विकेट से
4. क्रिकेट विश्व कप 2011 के क्वाटर फाइनल में पहुंचने वाली कुछ टीमों और उनके कप्तानों की सूची नीचे दी गई है. सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची 1 सूची 2
(क्रिकेट टीम) (कप्तान)
A. भारत 1. डैरेन सैमी
B. दक्षिण अफ्रीका 2. शाहिद आफरीदी
C. पाकिस्तान 3. महेंद्र सिंह धोनी
D. वेस्टइंडीज 4. क्रिस गेल
5. ग्रीम स्मिथ
कूट :
A B C D
a) 3 4 1 4
b) 3 4 5 1
c) 3 5 2 4
d) 3 5 2 1
Answer: (d)
5. भारतीय क्रिकेट टीम ने 24 मार्च 2011 को ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट विश्व कप 2011 के क्वार्टर फाइनल में 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विकेटकीपर कप्तान के तौर पर अपना कौन सा एकदिवसीय मैच खेला?
a) 200वां
b) 250वां
c) 100वां
d) 150वां
e) 50वां
Answer: (c) 100वां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation